Shuru
Apke Nagar Ki App…
लखनऊ कमिश्नरेट महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खंतारी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जमकर लाठी डंडे धारदार हथियार से हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शौ शैय्या में भर्ती करवाया, पुलिस जांच में जुटी है, जिसमें 13 लोग चोटिल हुए,
Zahira Bano
लखनऊ कमिश्नरेट महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खंतारी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जमकर लाठी डंडे धारदार हथियार से हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शौ शैय्या में भर्ती करवाया, पुलिस जांच में जुटी है, जिसमें 13 लोग चोटिल हुए,
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- लखनऊ कमिश्नरेट महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत खंतारी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जमकर लाठी डंडे धारदार हथियार से हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शौ शैय्या में भर्ती करवाया, पुलिस जांच में जुटी है, जिसमें 13 लोग चोटिल हुए,1
- https://youtu.be/W83k7FH-rF4?si=mLHS6ddZxT9C8q_3 पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक पर टाइपकरें 🙏🙏👆3
- लखनऊ: LDA जोन-4 में अवैध निर्माण को मिल रहा संरक्षण? जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह पर लगे गंभीर आरोप लखनऊ, 19 जनवरी 2026: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अभियान के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। LDA प्रवर्तन जोन-4 के अंतर्गत बी-56, कपूरथला रोड, सेक्टर बी, अलीगंज में नियम-विरुद्ध निर्माण कार्य खुलेआम जारी है। आरोप है कि जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के संरक्षण में यह अवैध निर्माण हो रहा है, जबकि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सूत्रों के मुताबिक, इस निर्माण में LDA के नियमों और कानूनों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन निर्माण कार्य रुकने के बजाय और तेजी से जारी है। यह मामला LDA उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सीधी चुनौती देता नजर आ रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रभाकर सिंह खुद इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं। कपूरथला रोड पर पहले से ही दर्जनों अवैध निर्माण मौजूद हैं, जिन्हें सील किया जा चुका है और ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित हो चुके हैं। लेकिन इन पर कोई अमल नहीं हो रहा। अब एक और अवैध निर्माण को संरक्षण दिए जाने से सवाल उठ रहे हैं कि जोन-4 की प्रवर्तन टीम और प्रभाकर सिंह LDA उपाध्यक्ष को खुली चुनौती क्यों दे रहे हैं? क्या इसकी वजह कोई विशेष मेहरबानी है? स्थानीय लोगों का कहना है कि बी-56, कपूरथला रोड पर हो रहा यह निर्माण न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि शहर की योजनाबद्ध विकास को भी प्रभावित कर रहा है। स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने बताया, “हमने कई बार LDA अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार बहाने बनाए जाते हैं। प्रभाकर सिंह और उनकी टीम इस निर्माण पर क्यों मेहरबान हैं, यह समझ से परे है।” LDA के हालिया अभियानों को देखें तो प्राधिकरण अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। हाल ही में जोन-4 की टीम ने विभिन्न इलाकों में दर्जनों अवैध कॉलोनियां ध्वस्त की हैं। लेकिन इस विशेष मामले में चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। क्या मंडलायुक्त और LDA उपाध्यक्ष इस पर संज्ञान लेंगे या अवैध निर्माणों को यूं ही फलते-फूलते देखते रहेंगे?1
- बाप के सामने डूब गया एकलौता बेटा। चिल्लाता रहा पापा मुझे बचा लो। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के चलते एक घर का चिराग बुझ गया। SDRF NDRF की टीम उसे बच्चों को बचाने के लिए इसलिए पानी में नहीं खुदी क्योंकि पानी बहुत ठंडा था और पानी में सरिया हो सकता है।1
- थाना मडियांव के अंतर्गत किसानों का धरना प्रदर्शन किसान विधान सभा कूच!4
- #कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर उनके कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे। ------------------- 20-- जनवरी --2026 ---------------------------- #कई वीडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कथित रूप से रामचंद्र राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते देखा गया था. वीडियो सामने आते ही प्रशासन और राजनीति में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत राव को निलंबित करने का फैसला लिया. हालांकि, रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह फर्जी और झूठे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये वीडियो पुराने हो सकते हैं, तो 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा कि अगर पुराने की बात करें तो करीब आठ साल पहले, जब वे बेलगावी में पोस्टेड थे लेकिन उन्होंने फिर दोहराया कि वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। #कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए राव ने कहा, "मैं पूरी तरह हैरान हूं. ये वीडियो मनगढ़ंत हैं. मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में किसी का भी फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है और यह उनकी छवि खराब करने की साजिश हो सकती है। #विवाद को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा, "हम इस मामले की जांच कराएंगे. मुझे इसकी जानकारी आज सुबह मिली. वह चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है. हम जांच करेंगे और उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।" #आईपीएस रामचंद्र राव वो ही अधिकारी हैं जिनकी बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तारी हुई थी. मार्च 2025 में जब वह दुबई की यात्रा से लौट रही थी तब उसे गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 14.8 किलो सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई गई थी. गिरफ्तारी के बाद जब एजेंसियों ने बेंगलुरु के लवेल रोड स्थित उनके आवास पर छापेमारी की, तो वहां से भी बड़ी मात्रा में संपत्ति मिली। #अधिकारियों ने रान्या राव के घर से करीब 2.06 करोड़ रुपये के सोने-जेवरात और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए. मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया, जब इसमें रान्या राव के सौतेले पिता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के कथित संबंधों को लेकर सवाल उठने लगे तो राज्य सरकार ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था. हालांकि इसके पांच महीने बाद सरकार ने उनकी नौकरी बहाल कर दी थी. *गया दर्पण न्यूज़ ------ चीफ एडिटर ------सोमराज स्वर्णकार *2
- रिंकिया के पापा बताओ इस त्राशदी का जिम्मेदार कौन दिल दहला देने वाली वीडियो पर क्या सत्ताधारी दे पाएंगे जवाब #viral #video #reels #facebook #delhi #news #suyash #suyashkumar #suyashmishra #suyashkumarmishra #india #narendramodi #olddelhi #bhajpa #bjp1
- AIMIM के लिए लिए जीतने के बाद क्या बोले विजय3