Shuru
Apke Nagar Ki App…
दारू क्यों नहीं बंद हुआ? #jansuraj#politics#viral#video
जन सुराज इंकलाब बीरपुर
दारू क्यों नहीं बंद हुआ? #jansuraj#politics#viral#video
- Chandan kumarBegusarai, Bihar😡on 27 April
- Pappu ChuadriBarauni, Begusarai👏on 22 April
- LALITkumarBhagwanpur, Begusarai👏on 21 April
More news from बिहार and nearby areas
- Post by JMBNEWS1
- शेखपुरा–शाहपुर मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा टला, गड्ढे में गिरी मारुति कार बाल बाल बच्चे लोग1
- मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य जल-संरक्षण, हरियाली बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन से लड़ना है, जिसमें तालाबों कुआॅ का जीर्णोद्वार और पौधारोपण जैसे कार्य शामिल है। यह बिहार सरकार का एक महत्वकांक्षी अभियान है जो 2019 में शुरू हुआ था और इसके तहत कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जैसे भूजल स्तर में सुधार और हरित आवरण में वृद्धि। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने हेतु सभी से अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि जिले में सार्वजनिक कुओं, चापाकलों एवं अन्य जल संचयन संरचनाओं के किनारे सोख्ता निर्माण कराया जा रहा है। भवनों के छतों पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कराया गया है एवं नये जल श्रोतों का सृजन भी किया गया है। जिले में एकड़ क्षेत्रफल भूमि में टपकन सिंचाई किया जा रहा है। जिलें में चेकडैम का निर्माण भी कराया गया है। अपर समाहर्ता जाँच, शेखपुरा द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली दिवस अंतर्गत कोई भी कार्यक्रम में हमलोग पौधा देकर सम्मानित करते है। जल और हवा हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम खुद 02 तालाब निर्माण कर चुके है साथ ही तालाब के पानी से हम खेत पटवन कराते है। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत निर्धारित कार्यों को पूर्ण करायें। जिले में भू-जल का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है जो गंभीर समस्या है इसके लिए हमें ज्यादा.से ज्यादा वृक्षारोपण किये जाने की आवश्यकता है। विगत दिनों हमलोगों ने अपने-अपने कार्यालयों एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य किया है जिसके देखभाल करने की आवश्यकता है। भवन निर्माण विभाग को नये भवनों के निर्माण के क्रम में वर्षा जल संचयन संरचना एवं लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा नये चापाकलों के निर्माण के साथ.साथ सोख्ता निर्माण का कार्य अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि इस जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनायें। सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। आम जनता में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलायें। पेड़ लगाने हेतु अनुरोध किया ताकि स्वच्छ हवा एवं वायु मिलें। इस कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग पटना एवं प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से संबोघित किए। जल-जीवन-हरियाली दिवस प्रतियोगिता में अच्छे कार्य करने वाले छात्र/छात्राओं को निखिल कुमार, प्रथम प्राप्त किया, राजनंदनी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं आलोैकिक रंजन तृतीय को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डी आर डी शेखपुरा, जिला विकास पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।4
- पानी पीना है तो ग्लास से पियो #funny video #song #love #comedy #funny #family #sad #bhojpuri1
- बिहार समस्तीपुर मोरवा प्रखंड के हुसैनीपुर गांव में 15 फरवरी को होने वाला आदर्श सामूहिक विवाह समारोह को लेकर संस्थान के संस्थापक ओम प्रकाश हरि ओम जी ने दी जानकारी।1
- नालंदा जिले में नगर निकाय व्यवस्था होगी और मजबूत, 15 जनवरी तक अधिकारियों को सीयूजी नंबर, मकर संक्रांति के बाद जनता के लिए कॉल सेंटर शुरू1
- बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ला में फायरिंग, दहशत का माहौल बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ला में गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस फायरिंग के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।1
- मुखिया ने गरीबों के बीच बांटे 2500 से अधिक कंबल, ठंड से मिली बड़ी राहत। गौरतलब है कि मंगलवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के मोह्हबतपुर पंचायत में कड़ाके की ठंड के बीच पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी ने सराहनीय पहल करते हुए अपने क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं बेसहारा ग्रामीणों के बीच 2500 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले कंबलों का वितरण किया।कंबल पाकर ठंड से जूझ रहे ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलकी। इस मानवीय कार्य से पंचायत के जरूरतमंद परिवारों को काफी सहारा मिला।कंबल वितरण के दौरान मुखिया राजीव कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों की सेवा करना उनका सामाजिक दायित्व है और आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य लगातार किए जाएंगे।इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुखिया की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और इस पहल को अनुकरणीय। यह कार्यक्रम मंगलवार की सुबह 10:00 बजे संपन्न हुआ।1
- https://www.facebook.com/share/v/1E6Vx8yEBP/ कानून कागज़ों में, मौत सड़क पर — तारापुर में दिन-दहाड़े ट्रकों का आतंक.. See more . . . . . . . . . . . . #Taarapur #TrafficTerror #SDOOrderFailed #HeavyVehicleMenace #PublicSafety #ShahidSmarakChowk #ThanaChowk #RajaRaniTalab #ShantiNagar #Rangram #AdminAsleep #JusticeForTaarapur Samrat Choudhary सम्राट चौधरी फैंस क्लब District Administration Munger Rohit Chaudhary Jayram Viplav1