*ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ।* *रहीमाबाद थाना बना धन उगाही का अड्डा* *आय दिन पूरे पुलिस महकमे की हो रही फजीहत* *अवैध कब्जे को रोकने के लिए 50 हजार की मांग, दस हजार ऐंठे* *पूरे मामले की एसीपी मलिहाबाद से शिकायत* *पीड़िता का आरोप थाना प्रभारी की मिलीभगत से दस हजार की रिश्वत लेकर रुकवाया पुलिस ने अवैध कब्जा* *पचास हजार की हुई थी मांग, उमेश यादव दरोगा ने दस हजार लेकर चालीस हजार बाद में देने को कहा* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सुसवारा मजरा सुरती खेड़ा की रानी पत्नी संजय ने बताया विपक्षी द्वारा कब्जे की थाने लेकर पहुंची थी दिनांक 2- ०1- 2026 को समय करीब 12 बजे शिकायत* *जहां रहीमाबाद इंस्पेक्टर ने अपने कक्ष में बुलाकर दरोगा से मिलने को कहा* *आरोप है कि दरोगा उमेश यादव तथा विजय चतुर्वेदी ने कहा कि बड़े साहब का कहना है कि अगर कब्जा रुकवाना चाहती हो तो पचास हजार का करो इंतजाम* *प्रार्थनी गिड़गिड़ाती रही और भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकवाने के लिए पुलिस ने मना कर दिया* *गरीबी की बात पर भी नहीं आया तरस, आरोप है कि उमेश यादव दरोगा और विजय चतुर्वेदी ने दस हजार ऐंठ कर रुकवाया अवैध कार्य और बाकी के 40 हजार देने को कहा, न देने पर कोई गारंटी नहीं ली* *इससे पूर्व भी रहीमाबाद के इंस्पेक्टर तथा उमेश यादव पर लग चुके हैं गंभीर आरोप* *रहीमाबाद पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से लोग उड़ा रहे मजाक, पूरे पुलिस महकमे की हो रही फजीहत*
*ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ।* *रहीमाबाद थाना बना धन उगाही का अड्डा* *आय दिन पूरे पुलिस महकमे की हो रही फजीहत* *अवैध कब्जे को रोकने के लिए 50 हजार की मांग, दस हजार ऐंठे* *पूरे मामले की एसीपी मलिहाबाद से शिकायत* *पीड़िता का आरोप थाना प्रभारी की मिलीभगत से दस हजार की रिश्वत लेकर रुकवाया पुलिस ने अवैध कब्जा* *पचास हजार की हुई थी मांग, उमेश यादव दरोगा ने दस हजार लेकर चालीस हजार बाद में देने को कहा* *रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सुसवारा मजरा सुरती खेड़ा की रानी पत्नी संजय ने बताया विपक्षी द्वारा कब्जे की थाने लेकर पहुंची थी दिनांक 2- ०1- 2026 को समय करीब 12 बजे शिकायत* *जहां रहीमाबाद इंस्पेक्टर ने अपने कक्ष में बुलाकर दरोगा से मिलने को कहा* *आरोप है कि दरोगा उमेश यादव तथा विजय चतुर्वेदी ने कहा कि बड़े साहब का कहना है कि अगर कब्जा रुकवाना चाहती हो तो पचास हजार का करो इंतजाम* *प्रार्थनी गिड़गिड़ाती रही और भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकवाने के लिए पुलिस ने मना कर दिया* *गरीबी की बात पर भी नहीं आया तरस, आरोप है कि उमेश यादव दरोगा और विजय चतुर्वेदी ने दस हजार ऐंठ कर रुकवाया अवैध कार्य और बाकी के 40 हजार देने को कहा, न देने पर कोई गारंटी नहीं ली* *इससे पूर्व भी रहीमाबाद के इंस्पेक्टर तथा उमेश यादव पर लग चुके हैं गंभीर आरोप* *रहीमाबाद पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से लोग उड़ा रहे मजाक, पूरे पुलिस महकमे की हो रही फजीहत*
- आस्था की अनंत धारा 1000 वर्षों का स्वाभिमान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में सोमनाथ की सांस्कृतिक गौरव यात्रा के साक्षी बने #SomnathSwabhimanParv1
- Post by Soni Shukla1
- चित्रकूट भरतकूप के भरथौल में दबंगों द्वारा आम रास्ते में कब्जा करने की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय। मामला चित्रकूट जनपद के भरतकूप थाना अंतर्गत भरथौल गांव का है जहां आम रास्ते में दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत लेकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण आज मंगलवार की सुबह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ग्राम प्रधान भरथौल ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा मेन रस्ते में खेत बनाकर कब्जा कर लिया गया है और लोगों को आवागमन मे हस्ताक्षेप किया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व में भी उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है पर अधिकारियो द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे है1
- संडीला में ई-रिक्शा चालकों की समस्या को लेकर भाकियू धरतीपुत्र ने सौंपा ज्ञापन संडीला (हरदोई)। संडीला नगर में ई-रिक्शा चालकों के समक्ष उत्पन्न रोज़ी-रोटी के संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र के बैनर तले उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रफीक लम्बू के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि वर्तमान में नगर प्रशासन द्वारा केवल लगभग 40 ई-रिक्शा चालकों को ही संचालन की अनुमति दी गई है, जबकि करीब 120 ई-रिक्शा चालक बिना किसी स्पष्ट कारण के अनुमति से वंचित हैं। न तो उन्हें ई-रिक्शा संचालन की स्वीकृति दी गई है और न ही कोई निश्चित रूट निर्धारित किया गया है, जिससे चालकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष रफीक लम्बू ने कहा कि अधिकांश ई-रिक्शा चालक गरीब व श्रमिक वर्ग से आते हैं और उनकी आजीविका पूरी तरह ई-रिक्शा संचालन पर निर्भर है। अनुमति न मिलने के कारण उनके परिवारों के सामने भुखमरी जैसी स्थिति बनती जा रही है। भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र ने मांग की है कि शेष 120 ई-रिक्शा चालकों को शीघ्र संचालन की अनुमति प्रदान की जाए तथा इमलियाबाग से बस अड्डा तक का रूट निर्धारित किया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी संडीला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।4
- ब्रेकिंग ** *नगर निगम ज़ोन 1 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान"मचा ह्ड़कंप* ज़ोन 1 में ज़ोनल अधिकारी ओमप्रकाश सिंग के नेतृत्व में लगातार चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान। लखनऊ पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना वज़ीरगंज पुलिस टीम व नगर निगम टीम की मौजूदगी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। गोलागंज के चार बत्ती चौराहे पर अवैध कब्जा कर खड़े चार पहिया वाहनों के वज़ीरगंज पुलिस ने कटे चालान तो वहीं नगर निगम ने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण फैलाएं दुकानदारों का सामान किया ज़पत। नगर निगम ने सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों से कहा सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण मत फैलाएं नहीं तो सख्त करवाही होगी। बताते चलें यह अभियान कैसरबाग़ बस अड्डा गोलागंज,क्रिश्चियन कॉलेज जगत नारायण रोड,सिटी स्टेशन, मूंगफली मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।2
- Post by बिधानसभा चुनाव 20263
- Venezuela के राष्ट्रपति Nicolás Maduro और उनकी पत्नी का अपहरण करने वाले अमेरिकी सेना निकोलस मादुरो की पत्नी का बाल पकड़कर ले जा रहे है! मादुरो की पत्नी चोटिल भी हुई है! अमेरिका बाकी देशों के लिए खतरा बनते जा रहा है! अमेरिका का ये व्यवहार चिंताजनक है!2
- चित्रकूट कर्वी तहसील में भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद द्वारा जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन चित्रकूट जनपद के कर्वी तहसील परिसर में आज मंगलवार की सुबह 11 बजे भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद द्वारा जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई है किसान यूनियन ने जिला अध्यक्ष राजाराम पांडेय ने बताया कि जनपद में फैले भ्रष्टाचार जैसे खनन माफियाओं द्वारा रोड खत्म की जा रही है ओवर लोडिंग की जा जारही लेखपालों द्वारा वसीयत दर्ज के लिए 50/50 हजार रुपए लिए जा रहे है ऐसे तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की लड़ाई है उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा आप भी सुने क्या कहना है किसान यूनियन के अध्यक्ष राजाराम पांडेय का1