Shuru
Apke Nagar Ki App…
etah me janta reli nikal kar insanef mag rahi he
Munendra kumar
etah me janta reli nikal kar insanef mag rahi he
More news from Etah and nearby areas
- etah me janta reli nikal kar insanef mag rahi he1
- ब्रेकिंग - मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक एलाऊ थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने बाईक और तमंचा कारतूस भी किया बरामद एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा पकड़े गए चोर काफी लंबे समय से चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम एलाऊ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा पूरा मामला1
- मैनपुरी पहुंचे बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह ने अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की है।1
- साइबर क्राइम कनेक्शन के शक के बीच अंजेश राजपूत की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव रखकर राजपुर–बदायूं रोड किया जाम हत्या का आरोप लगाकर अंतिम संस्कार से किया इनकार अमृतपुर/फर्रुखाबाद। राजपुर से पिथनापुर जाने वाले मार्ग पर एक मोड़ के पास युवक अंजेश राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान अंजेश राजपूत पुत्र राकेश राजपूत निवासी ग्राम गुडेरा के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मां संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिजनों ने सड़क हादसे की थ्योरी को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक बीती 21 तारीख की रात करीब तीन बजे गोविंद पुत्र अमर सिंह निवासी छपरा अंजेश को अपने साथ ले गया था। इसके बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अंजेश की हत्या कर मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अंजेश को जिला अस्पताल लोहिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी एक बहन भी है। घटना के बाद जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने अंतिम संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया। इसी को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को राजपुर–बदायूं रोड पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे। इस संबंध में थाना अमृतपुर अध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी कार्रवाई चौकी इंचार्ज राहुल कुमार द्वारा संपन्न कराई गई। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में साइबर क्राइम से जुड़े एंगल भी सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित गोविंद, अंजेश के माध्यम से साइबर अपराध की गतिविधियों को अंजाम देता था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।3
- मोहम्मदाबाद मस्जिद बाली गली का बहुत ही बुरा हाल है इस गली तमाम प्रसिद्ध स्कूल के बच्चे यहां से निकलते है कभी कभी तो बच्चे यहां पर गिर पड़ते हैं उनके स्कूल के बैंग भी भीग जाते हैं बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है ये आज का हाल है1
- विरोध में आज हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आवास विकास स्थित लोहिया मूर्ति से आवास विकास तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला। इसके उपरांत बांग्लादेश का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया गया। पुतला फूँकने को लेकर पुलिस से नोकझोंक हुई|कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर नारेबाजी की और भारत सरकार से बांग्लादेश के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलेi मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौके पर हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रान्ति पाठक सहित विशाल गंगवार, अनमोल पाण्डेय, अमन दुबे, अशोक, अभय चौहान, रवि, सतेंद्र नारायण, आदित्य, श्यामजी, ललित, पंकज, रानू, राहुल, दीपक आदि रहे।1
- कैश पिकअप कर्मी को गोली मारकर लूट करनें में फरार दो ईनामी चचेरे भाई गिरफ्तार, पुलिस नें बरामद की लूटी गयी रकम और पिस्टल, मामले का मास्टर माइंड पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है| फर्रुखाबाद: कैश पिकअप कर्मी को गोली मारकर लूट करने के दो फरार ईनामी चचेरे भाईयों को पुलिस नें दबोच लिया| पुलिस को उनके पास में प्रयोग की गयी पिस्टल व लूटी गयी नकदी भी बरामद कर ली है| दरअसल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सकवाई राजेश पुत्र कप्तान लाल के साथ विगत 15 दिसंबर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर लगभग 7 लाख की नगदी लूट ली गई थी | घटना के मास्टर माइंड कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी जरौठा बलदेव मथुरा को पुलिस नें 1,84,500, एक मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस व एक पर्स आदिके साथ 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया था| जबकि उसका छोटा भाई छोटे भाई निखिल व चचेरे भाई मनीश सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह फरार थे| एसपी आरती सिंह नें उनके ऊपर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था| मंगलवार को पुलिस नें आरोपी फरार निखिल पुत्र कर्मवीर व उसके चचेरे भाई मनीश सिकरवार को गिरफ्तार किया| अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार नें बताया की पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से 5,32,888 लाख की लूटी गयी रकम, एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक बाइक बरामद की| पुलिस नें अब तक 7,17,388 रूपये की रकम बरामद की है| पुलिस के अनुसार, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ भाग गए थे और अपने गांव में छिप गए थे| पुलिस नें उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थीं और उनकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी| आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा1
- एलाऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइक व अवैध तमंचा बरामद1