Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mukesh Pargi
More news from Banswara and nearby areas
- नन्ही पेंडुलम टिट चिड़िया अपने अनोखे घोंसले से सबको चौंका रही है। यह घोंसला रेशों, पौधों के पंखों और मकड़ी के जाल से बना होता है, जिसमें एक असली और एक नकली दरवाज़ा होता है। यही चालाकी सांपों और अन्य शिकारियों को कन्फ्यूज़ कर देती है। प्रकृति की यह इंजीनियरिंग और भगवान की कला का अद्भुत संगम है। 🎥: @johann.grobbelaar.5 #Nature #Wildlife #AmazingBird #EngineeringMind #GodsCreation #ViralNews1
- Post by Mukesh Pargi1
- आज ठीकरिया बांसवाड़ा स्कूल ग्राउंड में विश्व हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सभी हिंदू धर्म के प्रवर्तक शामिल रहे। प्रसाद और मिठाइयां बताकर लोगों को हिंदू जागरुक सम्मेलन किया1
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी सहयोगी रिपोर्टर शाहीद मकरानी रामगढ़ विराट हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा श्रद्धा भक्ति आस्था का संचार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में इन दिनों विराट हिन्दू सम्मेलन जगह जगह आयोजित किए जा रहे हैं इस सम्मेलन को लेकर सनातनी हिन्दू अपने आपको भाग्यशाली समझ रहे हैं वहीं हिन्दू धर्म की ध्वजा पताका भी लहराईं जा रही है कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के रामगढ़ व वडलीपाडा में विराट हिन्दू सम्मेलन के तहत सनातनियों ने हाथों में केसरिया ध्वजा पताका लेकर गांव में भ्रमण किया जगह जगह स्वागत किया गया इसी तरह छोटी बडवास में भी विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया4
- Post by दिनेश तंवर1
- और आदिवासी परंपरा चलते रहेगी और चल रही है ढोल मंडल ताली के साथ भाईलोग1
- हर घर नल योजना को नल से पानी की बूंद का इंतजार, लाखो रुपए खर्च फिर भी हर घर नल योजना को शुरू होने का इंतजार शो पीस बनी पानी की टंकी व नल कनेक्शन, ग्रामीणो को करना पड रहा है परेशानी का सामना नयागांव/केन्द्र सरकार ने हर व्यक्ति स्वास्थ्य में सुधार,महिलाओं को राहत,स्वच्छता की सुविधा,रोजगार सृजन को लेकर करोडों रूपयों की लागत में हर घर जल योजना को लागु कर कार्य को प्रारम्भ किया गया। मगर धरातल पर देखा जाये तो कार्य शुन्य के बराबर होकर अधुरा पडा है केन्द्र सरकार का मुख्य उदे्दश्य था कि ग्रामीण परिवार के घर तक पाईप लाईन के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पयेजल पहुॅचाना था। मगर देखा जाये तो यहाॅ तो यहाॅ तो पानी तो दुर ..........पर पाईन लाईन करने के लिये बने सीसी रोड़ सहित अन्य रोड कि भी खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिये गये। उक्त मामला जिले के उपखण्ड नयागांव के ग्राम पंचायत पहाडा में देखने को मिलता है। शासन प्रशासन हर गांव तक, नल जल योजना के तहत घर-घर नल का जल उपलब्ध कराए जाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत चलाई जा रही योजना अब भी अधूरी है। घर-घर पाइप लाइन बिछाकर नल का जल पहुंचाने के इंतजाम तो कर दिए गए हैं। लेकिन अब तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है। कई जगह अब तक यह योजना शुरू भी नहीं हो पाई है।ग्राम पंचायत पहाडा से सामने आया है। यहां ग्रामीण हैंडपंप और कुंए के सहारे प्यास बुझाने मजबूर है। ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत कार्य शुरू तो कराया गया था, लेकिन पूरा काम करे बगैर ही काम बंद कर दिया है। जहां करीब एक वर्ष से इस योजना का कार्य पूरी तरीके से बंद पड़ा है। करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि उनके यहां नल जल योजना करीब 3 वर्ष पूर्व आई थी। सिर्फ पाइप लाइन बिछाकर रखी गई है। बाकी काम अधूरा पड़ा है। जबकि एक वर्ष से नल जल योजना का काम बंद है। जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसमें भी पानी नहीं दिया जा रहा है। मार्ग को किये क्षतिग्रस्त ग्रामीण करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा,जगदीश दंरोगा,रामप्रकाश शर्मा,भीमराज मेघवाल,हितेष सालवी,नयनेश पण्ड्या ने बताया कि पूरे गांव में पाईप लाईन करने के लिये रास्तों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पडता है। *जिसके जमीन में टंकी उसका ही नहीं हुआ कनेक्शन -* समाज सेवी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि मेरे जमीन में पानी कि टंकी का निर्माण करवाया गया है मगर मेरा ही नल कनेक्शन नहीं किया गया है। *सेवा पर्व पखवाड़ा शिविर में भी दर्ज करवाई आपत्ति,नहीं हुआ कोई समाधान* करणी सेना संभाग उपाध्यक्ष सतवीर सिंह पहाडा ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाडा में आयोजित हुई सेवा पर्व पखवाडा शिविर में भी उक्त मामला को उठाया गया था। मगर आज तक कोई सामाधान नहीं हो पाया है। नहीं हो रही सुनवाई बताया गया कि इस गांव में घर-घर पानी सप्लाई के लिए करीब 207 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। ऑनलाईन पोर्टल पर देखा जाये तो 207 घरों पर नल कनेक्शन बताये जा रहे है मगर देखा जाये तो कई घरों पर आज दिनांक तक कनेक्शन नहीं हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि आॅनलाईन पोर्टल पर परिवार का कनेकशन दिखया गया है मगर घर पर कनेक्शन नहीं हुये है। इसकी शिकायते भी की गई है। फिर भी इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार ने 6 महिने पूर्व 7 दिन में काम शुरू करने को भी कहा था मगर आज तक शुरू नहीं किया है। हैंडपंप, कुओं से प्यास बुझा रहे ग्रामीण ग्रामवासियों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है। पूर्व की भांति अब भी ग्रामीण हैंडपंप और कुओं से प्यास बुझाने मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को ग्रीष्मकालीन मौसम में होती है। हैंडपंप खराब होने एवं बारिश में कुओं और हैंडपंप से गंदा पानी आने के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। अपना एतराज जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जल्द से जल्द नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराकर योजना शुरू करने की मांग की गई है।4
- Dinesh namaste 🙏 ♥️1