Shuru
Apke Nagar Ki App…
फैंसी लव लेडीज टेलर बुटीक
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by फैंसी लव लेडीज टेलर बुटीक1
- आज दिनांक 16/01/26 को रहली उपसंभाग अंतर्गत ग्राम पटना बुजुर्ग के पंचायत भवन में एवं गढ़ाकोटा उपसंभाग के ग्राम खेजरा के पंचायत भवन में ऊर्जा विभाग की समाधान योजना के कैंप का आयोजन किया गया. जिसमे ग्राम के समस्त उपभोक्ताओं को समाधान योजना में बिजली बिलों में सरचार्ज छूट की जानकारी दी गई. कैंप में सागर वृत की अधीक्षण अभियंता श्रीमति चन्द्ररेखा प्रभाकर, रहली कार्यपालन अभियंता श्री पंकज डेहरिया, सहायक अभियंता सी एस पटेल, ओम प्रकाश अग्रवाल , कनिष्ठ अभियंता शैलेन्द्र चौबे, सुरेश मरावी , पटना बुजुर्ग पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री आशीष जैन के साथ मुख्यालय कर्मचारी एवं ग्राम की जनता उपस्थित रही. कैंप में कैनॉपी टैंट लगाया गया था. जिसमे म. प्र. पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लि जबलपुर की विभिन्न सेवायों की जानकारी उल्लेखित थी एवं समाधान योजना 2025-25 हितग्राही सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जिसमे हितग्राही सेल्फी लेते रहे. अधीक्षण अभियंता मैडम द्वारा कैनॉपी टेंट एवं हितग्राही सेल्फी पॉइंट नवाचार की सराहना की गई एवं समस्त उपभोक्ताओं से समाधान योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया गया. ग्राम पटना बुजुर्ग में मोके पर 40 उपभोक्ताओं से समाधान योजना का लाभ लिया एवं ग्राम खेजरा में 35 उपभोक्ताओं ने समाधान योजना का लाभ लिया.4
- 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🙏💯💯🙏🎈🎈🎈1
- 78986092211
- *जैसीनगर में हुआ मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का भव्य शुभारंभ* क्रिकेट महाकुंभ का उद्घाटन जैसीनगर में युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत ने किया शुभारंभ अवसर पर खेल प्रेमियों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसीनगर में मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का पहला मुकाबला रॉयल इलेवन बिछुआ एवं बजरंग जेरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रॉयल इलेवन बिछुआ ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बजरंग जेरा की टीम ने 3 विकेट खोकर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल इलेवन बिछुआ ने 6 विकेट खोकर 76 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए अजय को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। युवा शक्ति संगठन में 500 युवाओं ने ली सदस्यता युवा शक्ति संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर 500 से अधिक लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, जो युवाओं के बीच संगठन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ निरंतर जारी है और क्षेत्र में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। युवा शक्ति संगठन की पूरी टीम क्रिकेट महाकुंभ को सफल बनाने में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है।1
- रुद्राक्ष धाम में श्रीराम कथा व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी बैठक हुई1
- सुरखी जिला सागर में हुए आज चक्काजाम के बाद क्या निकला निष्कस र्पुलिस अधिकारी ने बताया यह प1
- जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम 🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹1