इन्दौर में हुई लेंड पुलिंग एक्ट गो कृषि वाणिज्य संगठन विस्तार में सुधार पर हुई इंदौर में किसान संघ की बैठक आज भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य एवं जैविक टोली संयोजक, पद्मश्री से सुशोभित श्री हुकुमचंद जी पाटीदार ने 10 दिवसीय प्रवास के अंतर्गत सिमरोल एवं गवाली पलासिया की ग्राम समितियों को संबोधित किया एवं गौ-आधारित जैlविक कृषि के लिए कृषकों को प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रांत कार्यालय, इंदौर में जिला बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से लैंड पूलिंग एक्ट, गौ कृषि वाणिज्य, संगठन विस्तार एवं कृषि कानूनों में सुधार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। गौ कृषि वाणिज्य पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हर कृषक को गौ-आधारित कृषि करने के साथ ही अपने उत्पाद स्वयं प्रोसेस कर लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए इंदौर सिटी न्यूज़ के लिए मुश्ताक शेख की रिपोर्ट
इन्दौर में हुई लेंड पुलिंग एक्ट गो कृषि वाणिज्य संगठन विस्तार में सुधार पर हुई इंदौर में किसान संघ की बैठक आज भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य एवं जैविक टोली संयोजक, पद्मश्री से सुशोभित श्री हुकुमचंद जी पाटीदार ने 10 दिवसीय प्रवास के अंतर्गत सिमरोल एवं गवाली पलासिया की ग्राम समितियों को संबोधित किया एवं गौ-आधारित जैlविक कृषि के लिए कृषकों को प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रांत कार्यालय, इंदौर में जिला बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से लैंड पूलिंग एक्ट, गौ कृषि वाणिज्य, संगठन विस्तार एवं कृषि कानूनों में सुधार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। गौ कृषि वाणिज्य पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हर कृषक को गौ-आधारित कृषि करने के साथ ही अपने उत्पाद स्वयं प्रोसेस कर लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए इंदौर सिटी न्यूज़ के लिए मुश्ताक शेख की रिपोर्ट
- इन्दौर में हुई लेंड पुलिंग एक्ट गो कृषि वाणिज्य संगठन विस्तार में सुधार पर हुई इंदौर में किसान संघ की बैठक आज भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय सदस्य एवं जैविक टोली संयोजक, पद्मश्री से सुशोभित श्री हुकुमचंद जी पाटीदार ने 10 दिवसीय प्रवास के अंतर्गत सिमरोल एवं गवाली पलासिया की ग्राम समितियों को संबोधित किया एवं गौ-आधारित जैlविक कृषि के लिए कृषकों को प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने प्रांत कार्यालय, इंदौर में जिला बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से लैंड पूलिंग एक्ट, गौ कृषि वाणिज्य, संगठन विस्तार एवं कृषि कानूनों में सुधार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। गौ कृषि वाणिज्य पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हर कृषक को गौ-आधारित कृषि करने के साथ ही अपने उत्पाद स्वयं प्रोसेस कर लाभकारी मूल्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए इंदौर सिटी न्यूज़ के लिए मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- भागीरथ पुरा दुषित जल मृतक परिजनों के इंसाफ के लिए भीम आर्मी ने शक्ति प्रदर्शन किया भीम आर्मी भारत एकता मिशन के शक्ति प्रदर्शन गर्मजोशी नारेबाजी को देखते हुए नगरनिगम कार्यालय के मुख्य गेट पर लगे ताले1
- mhow के पास पिगदंबर मे पकड़ाये बच्चा चोर1
- इतनी जल्द बाजी क्या थी जो खुद मौत के मुंह में यह व्यक्ति चला गया इस व्यक्ति ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मेरे पीछे यमराज जी लेने आए हैं1
- देवास पुलिस का आपरेशन त्रिनेत्रम। कोतवाली पुलिस ने सुने घर को निशाना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। जिले कि सुरक्षार्थ एक केमरा जरुर लगाए! #dewas #mppolice #CrimeNews #आपरेशनत्रिनेत्रम @highlight Dewas Police Collector Dewas SWARN INDIA Ritu Raj Jaiveer Singh Bhadoria CM Madhya Pradesh PRO Jansampark Dewas1
- बेटमा - शनिवार 10 जनवरी 2026 को PDA ग्राउंड पर खेले गए सैनिक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अभिभाषक संघ की टीम विजेता एवं विद्युत विभाग उपविजेता रहा ।1
- इंदौर में बिजली के तार चोरों को पुलिस ने पकड़ा कबड्डी को बेचते थे उज्जैन से जुड़ रहा कबाड़ी का कनेक्शन 1 लाख 50 हजार के 25 बंडल वायर बरामद बलराम और अमन नामक युवक को पकड़ा गया है 25 बंडल तार के भी बरामद किए गए है एंकर इंदौर में बिजली तार चोरी कर उसमें से कीमती धातु निकलने वाले चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 1 लाख 50 हजार के 25 बंडल वायर बरामद किए गए जो कि मौका पाकर मोटरसाइकिल पर बंडल रखकर तुरंत फरार हो जाया करता था। पुलिस के मुताबिक राजाराम एवेन्यू तुलसी नगर में बिजली के तार जोड़ने का काम चल रहा है जहां से लगातार तार चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति उज्जैन जा रहा है जो कि यह तार बेच रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कल बलराम और अमन उज्जैन दोनों युवकों को बाईपास के ढाबे से गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया है बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में विशेष कीमती धातु होती है जिन्हें वह कबाड़ी को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे थे फिलहाल पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर कबड्डी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। बाइट अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- मानपुर भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा, छह वाहन आपस में टकराए इन्दौर के महु तहसील के मानपुर घाट पर आगे चल रही कार पर जा गिरा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढलान वाले क्षेत्र में अचानक ब्रेक लगने से पीछे आ रहे वाहन संभल नहीं पाए और एक के बाद एक टक्क टकराए मानपुर भेरू घाट पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मुंबई–आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक एक कार चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ रहे छह वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक पिकअप वाहनर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मुंबई–आगरा राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। राहत कार्य के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।1
- Post by विजय द्विवेदी1