राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उप शाखा ब्लॉक रैणी की मासिक मीटिंग का आयोजन रैणी में ------------------------ राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की उप शाखा रैनी की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रा. उ. मा. वि .नसिया जी के पास रैणी मे सरस्वती मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें नव पदस्थापित ACBO प्रथम विश्राम यादव का सीबीईओ राजेंद्र मीना की उपस्थिति में ब्लॉक कार्यकारिणी ने साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया ,जिला अध्यक्ष मुकेश मीना इटोली,ब्लॉक अध्यक्ष एस एस डाटा राम,महामंत्री जयप्रकाश शर्मा,पूर्व सभाध्यक्ष हरिमोहन मीना, महिला संयोजिका मोनिका जैफ,ब्लॉक सभाध्यक्ष भाग चंद बैरवा,कार्यकारिणी सदस्य,गुमानी राम,प्रहलाद राम,राम कृपाल,रमेश चंद आदि शिक्षकों ने मिलकर गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्य की PL,BLO के साथ काम करने वाली हेल्प डेस्क टीम से शिक्षकों को मुक्त रखने,वेतन विसंगति से संबंधित मुद्दों पर ब्लॉक सीबीईओ से चर्चा की गई।इन बिंदुओं के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष के मार्फत प्रदेश कार्यकारिणी से तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण,तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी के लिए पदोन्नति,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से हटाने ,OPS व ब्लॉक कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह व सदस्य संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई।।
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उप शाखा ब्लॉक रैणी की मासिक मीटिंग का आयोजन रैणी में ------------------------ राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की उप शाखा रैनी की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रा. उ. मा. वि .नसिया जी के पास रैणी मे सरस्वती मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें नव पदस्थापित ACBO प्रथम विश्राम यादव का सीबीईओ राजेंद्र मीना की उपस्थिति में ब्लॉक कार्यकारिणी ने साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया ,जिला अध्यक्ष मुकेश मीना इटोली,ब्लॉक अध्यक्ष एस एस डाटा राम,महामंत्री जयप्रकाश शर्मा,पूर्व सभाध्यक्ष हरिमोहन मीना, महिला संयोजिका मोनिका जैफ,ब्लॉक
सभाध्यक्ष भाग चंद बैरवा,कार्यकारिणी सदस्य,गुमानी राम,प्रहलाद राम,राम कृपाल,रमेश चंद आदि शिक्षकों ने मिलकर गर्मियों की छुट्टियों में शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्य की PL,BLO के साथ काम करने वाली हेल्प डेस्क टीम से शिक्षकों को मुक्त रखने,वेतन विसंगति से संबंधित मुद्दों पर ब्लॉक सीबीईओ से चर्चा की गई।इन बिंदुओं के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष के मार्फत प्रदेश कार्यकारिणी से तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण,तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी के लिए पदोन्नति,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से हटाने ,OPS व ब्लॉक कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह व सदस्य संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई।।
- श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, जल प्रहरी नेहपाल सिंह का हुआ भव्य सम्मान जन जागरण संदेश राजगढ़ (नेमी नीमला)। श्रमजीवी पत्रकार संघ उपशाखा राजगढ़-रैणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संघ के स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई। उपशाखा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान संघ के विधि सलाहकार नेहपाल सिंह को 'जिला जल प्रहरी' सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की गई। संघ की ओर से उनका साफा और दुपट्टा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि को पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का विषय बताया। संगठन मंत्री अमन जैन और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला ने बताया कि बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जनवरी माह में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार संघ के आधिकारिक सदस्यता कार्ड सौंपे गए।पत्रकारों को फील्ड में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष नागपाल शर्मा, सचिव महेंद्र मीना, महासचिव रतन तिवाड़ी, संगठन मंत्री अमन जैन, विधि सलाहकार नेहपाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।2
- *प्रभु सैनी S/O नारायण सैनी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है की खसरा नंबर 403 मैंने बेच दिया है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ना ही मेरा लड़का राजू सैनी का कोई अधिकार नहीं है।* *मनोहर शर्मा S/O राम प्रताप शर्मा ने अवैध रूप से किया है कब्जा* सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय SDO राजगढ़ अलवर। वाद संख्या 02/57/2023 में वादी हरिओम धामाणी बनाम जितेन्द्र सैनी वगैरह प्रतिवादी के प्रकरण में दिनांक 17/04/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा Stay आदेश पारित किया गया है, जिसकी प्रमाणित प्रति संलग्न है। कोर्ट के स्पष्ट Stay आदेश के बावजूद प्रतिवादीगणः । मनोहर लाल शर्मा S/O रामप्रताप, पटवारी द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने के वावजूद चार दिवारी करना टीन शेड डालना। मुख्यत सरकारी अवकाश का फायदा उठाते हुए। अतिक्रमण करता है। राजू सैनी so प्रभूदयाल वगैरह द्वारा गोवर का ढेर लगाना एवं पेड काटना। द्वारा अतिक्रमण। मेरे भूमि/प्लॉट जमीन पर जबरदस्ती प्रवेश कर रहे हैं। कच्चा निर्माण कार्य कर रहे हैं। कब्जा करने का प्रयास कर रहे है कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कानून का मजाक बनाया जाकर अतिक्रमियो कि हौसलाहफजाई की जा रही है। इनका वेखौफ होकर अतिक्रमण करना सन्देहास्पद है। जिसे रोकना एवं अतिक्रमियो में भय व्याप्त करने कि सख्त आवश्यकता है। कानून की अवहेलना जो कि एक दंडनीय अपराध है और IPC धारा 188 न्यायालय सार्वजनिक अधिकारी के आदेश की अवज्ञा के अंतर्गत दंडनीय है। बौने प्रतिवादी को आदेशा की जानकारी भी दे दी है लेकिन वह जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। मौके की फोटो वीडियो एवं गवाह भी उपलब्ध हैं। अन आपसे विनम्र निवेदन है कि. न्यायालय के Stay आदेश के उल्लंघन पर प्रतिवादीगण के खिलाफ IPC धारा 188 सहित उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की जाए। 2 मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। 3. भविष्य में किसी भी विवाद या हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। कार्यवाही में तत्कतता कि आपसे आशा करते है। प्रतिवादीगण को उनके 4 कुकृत्य के लिये दंडित करने की कृपा करे।4
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1
- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भाईचारा1
- Post by शालिम खान1
- भाबरू में असामाजिक तत्वों ने अटल पथ की शिलान्यास पट्टीका तोड़ी#विराटनगर#कोटपुतली-बहरोड़#घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश#कुछ दिन पहले विधायक कुलदीप धनकड़ ने किया था शिलान्यास, घटना कि सुचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची#आसपास में लगे CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस विराटनगर स्थित भाबरू गांव का मामला#1
- इस वीडियो को सभी देखे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1