Shuru
Apke Nagar Ki App…
सरकार के मंत्री का बड़ा कबूलनामा, 'गड़बड़' ठेकेदारों के सामने नतमस्तक सिस्टम, NH-30 के काम पर लाचार हुई सरकार #मंडला #videocredits - #IBC24 #mandlawale #viralpost2025 #NH30 #highway #road #system #mantriji
Yahova Blessing
सरकार के मंत्री का बड़ा कबूलनामा, 'गड़बड़' ठेकेदारों के सामने नतमस्तक सिस्टम, NH-30 के काम पर लाचार हुई सरकार #मंडला #videocredits - #IBC24 #mandlawale #viralpost2025 #NH30 #highway #road #system #mantriji
More news from Jabalpur and nearby areas
- Amir banne ka sapna tha… par mama ne karja ka hero bana diya 😂💸 Life ka plot twist full on!” . . #ComedyVideo #DesiComedy #FunnyReel #RelatableComedy #KarjaLife #AmirBanneKaSapna #MamaKiEntry #PlotTwist #ViralReels #IndianComedy #ReelLife #HasoAurHasao1
- Post by Ankit Raikwar1
- Post by SATYA MAHAJAN1
- केसला दूधी नदी पर अवैध खनन माफिया कर रहे उत्खनन जनपद अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कलेक्ट्रेट में की शिकायत1
- ग्राम पंचायत देतपोन में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन परिवहन की अनुमति की आड़ में खनन, किसके संरक्षण में हो रहा खनन साईं खेड़ा। ग्राम पंचायत देतपोन में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह पूरा खेल किसके संरक्षण में संचालित हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर शासकीय भूमि से मिट्टी का उत्खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से खुलेआम परिवहन किया जा रहा है, जिससे शासन को राजस्व हानि के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। उल्लेखनीय है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के खनन के लिए कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी से विधिवत अनुमति, खनन पट्टा, परमिट तथा रॉयल्टी जमा करना अनिवार्य होता है, लेकिन यहां इन नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। परिवहन की अनुमति, उत्खनन की नहीं — फिर भी खनन जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित पक्ष को केवल मिट्टी के परिवहन की अनुमति दी गई थी, न कि उत्खनन की। अनुमति पत्र के बिंदु क्रमांक-2 के तहत स्पष्ट है कि यदि अनुमति की शर्तों का उल्लंघन होता है, तो उक्त अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसके बावजूद मौके पर शासकीय भूमि से सीधे उत्खनन किया जाना गंभीर नियम उल्लंघन है। तारीखों में भी बड़ा विरोधाभास ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्य 29 तारीख के बताए जा रहे हैं, जिनमें खुलेआम उत्खनन होता दिखाई दे रहा है, जबकि संबंधित अनुमति 30 तारीख को जारी की गई। ऐसे में अनुमति से पूर्व ही उत्खनन किया जाना पूरे मामले को और अधिक संदिग्ध बनाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि अवैध उत्खनन को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। विशेषज्ञों के अनुसार यह कृत्य MMDR Act 1957 एवं मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2015 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके अंतर्गत खनिज व वाहन जब्ती, भारी जुर्माना एवं एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है। ग्रामीणों एवं सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर परिवहन अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाए, दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो तथा शासकीय भूमि को अवैध उत्खनन व कब्जे से मुक्त कराया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक और क्या ठोस कदम उठाता है। माइनिंग अधिकारी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया जब इस विषय पर खनिज अधिकारी ओपी बघेल को व्हाट्सएप के माध्यम से विषय की जानकारी दी गई तथा उनसे फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने फोन ना उठाते हुए विषय पर जवाब देने से बचते नजर आए । इनका कहना है - माइनिंग इंस्पेक्टर को बताइए प्रथम दृष्टया उनकी जांच का विषय है अतुल श्रीवास्तव तहसीलदार साईं खेड़ा2
- https://youtube.com/shorts/RI0dm_nladU?si=1M-d4o_lSwzbE0tC दददा पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल व्यवस्था परिवर्तन क्रांति पर देखे।1
- पौड़ी की महिला डीएम स्वाति भदौरिया का देश के सबसे चर्चित और दुर्दांत पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के संबंध में ज्ञापन लेने अपने कार्यालय के गेट तक न आना बेहद अफसोसजनक है.. #justiceforankitabhandari #UttarakhandKrantiDal #उक्रांदUKD #UKD2027 #pahad #pahadi #uttarakhand1
- Post by Lucky Lucky1
- #गौ माता के लिए यदि प्रत्येक व्यक्ति ऐ साही प्रयास करने लगे -जैसे- यह बहन जी कर रही हैं तो क्या कहना रोड़ों पर सड़कों पर गलियों में गलियारों में कहीं भी गौ माता असुरक्षित नहीं रह सकती- शासन प्रशासन भी सक्रिय हो जाएगा, यदि आप में सक्रियता है, तो डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में यह बहन जी साध्वी श्याम दीदी मां का अथक प्रयास निश्चित ही गौ संस्कृत को बचाने का कार्य करेगी -जय गौ माता जय गोपाल#1