Shuru
Apke Nagar Ki App…
Neganar में aeksxi dent
Sanjay Setheya
Neganar में aeksxi dent
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- बस्तर जिले के बाघनपाल मड़ाई मेला में दुकान लगाने को लेकर हुई जबरदस्त लड़ाई 2 दुकानदारों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई लड़ाई देखने को भीड़ हुई इक्ट्ठा गुपचुप दुकान लगाने को लेकर हुई आपस में लड़ाई1
- Post by Sanjay markam1
- *प्रेस विज्ञप्ति* पुलिस थाना कांकेर,जिला-उत्तर बस्तर कांकेर दिनांक 08.01.2026 ----00---- *#जिला अस्पताल के सामने एग रोल बेचने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले 03 आरोपियों को कांकेर पुलिस द्वारा 12 घंटे की भीतर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता।* *#आरोपियों द्वारा पैसे देने की विवाद पर आहत सलीम खान से अश्लील गलौच कर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से किया गया था हमला।* *#पुलिस की तत्परता से तीनों आरोपियों की हुई त्वरित गिरफ्तारी।* *#तीनों आरोपियों के पूर्व के भी हैं आपराधिक रिकॉर्ड।* ----0000---- मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद फैजान खान पिता मोहम्मद रफिक खान उम्र 25 वर्ष साकिन उदय नगर अटल आवास कांकेर ने थाना कांकेर मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा चचेरा भाई सलीम खान दोनो केजीएन एग रोल सेंटर के नाम से अंडा ठेला चलाते है कि आज दिनांक 07.01.2026 को रात करीब 11.00 बजे मैं और मेरा भाई सलीम खान एग रोल बना रहे थे उसी समय शिवा वाल्मीकि अपने दो साथियों के महेश यादव उर्फ चिंगरी तथा नंदू कुंजाम के साथ बैगनी रंग के एक्सेस स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सीटी 1865 में तीनो बैठकर हमारे एग रोल ठेला के पास आये स्कूटी को शिवा वाल्मीकि चला रहा था तीनों दुकान के पास उतरे शिवा वाल्मीकि मेरे भाई सलीम को एक एगरोल बनाने के लिये बोला तब सलीम दो मिनट रूक जा भाई बना रहा हूं कहकर बोला इतने में शिवा वाल्मीकि के साथ आया महेश यादव उर्फ चिंगरी और नंदु कुंजाम दोनो काफी नशे में थे जो महेश यादव मेरे भाई सलीम खान को मां बहन की अश्लील गाली करते हुऐ अभी हमलोग मेला तरफ से आ रहे है तु हम लोगों को रूकने बोल रहा है तब शिवा वाल्मीकि, महेश यादव और नंदू कुंजाम को गाली गलौज करने से मना किया फिर भी महेश और नंदू दोनो मेरे भाई सलीम को और गंदी गंदी गाली देने लगे तब उन्हें गाली गलौज करने से उन्हें मना किया इतने में महेश यादव अपने पाकेट में रखे किसी धारदार हथियार को दिखाते हुये मेरे भाई सलीम खान को आज तुझे जान से मार दूंगा महेश यादव अपने पास रखे धारदार हथियार से मेरे भाई सलीम खान को जान से मारने की नियत से उसके गले में मारा तो बचाव करने के लिये झुक गया तो उसके बाये कनपटटी, गाल में तथा बीच बचाव के दौरान दाहिने हाथ कोहनी एवं दाहिने हाथ की हथेली में भी चोट लगकर खून निकलने लगा कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 15/2026 धारा- 296,351(3),109,3(5) बीएनएस का अपराध कायम का विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर श्री आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस श्री मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित कर साइबर सेल कांकेर से तकनीक की सहायता प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुए *12 घण्टे के भीतर* घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किये जाने पर आज दिनांक 08.01.2026 को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार हैं- 1. शिवा वाल्मीकि पिता स्व. तिजूराम वाल्मीकि उम्र 26 वर्ष साकिन टिकरापारा कांकेर के विरूध अप.क्र.- 211/2013, 271/2013, 141/2014, 288/2014, 145/201़6, 119/2018, 26/2020, 157/2020, 309/2022, 174/2024 का अपराध पंजीबद्व है। 2. नन्दु कुजांम उर्फ नदलाल कुजांम उम्र 22 वर्ष साकिन श्यामा नगर कांकेर के विरूध अप.क्र.358/2024, 445/2024 का अपराध पंजीबद्व है। 3. महेश यादव उर्फ चिंगरी पिता राजू यादव उम्र 22 वर्ष साकिन शांतिनगर कांकेर के विरूध अप.क्र.121/22 एवं दिगर थाना भिलाई भट्टी जिला दुर्ग में अप.क्र.109/2022, व पुरानी भिलाई अप.क्र.407/2022 का अपराध का पंजीबद्व है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, निरिक्षक यशवंत श्याम के नेतृत्व में उनि.सुरेन्द्र मानिकपुरी,मनोरथ जोशी,सउनि सोमेन्द्र सिंह, आर.पुरन साहू, आर.गजेन्द्र नागवंशी एवं साइबर सेल कांकेर का अहम भूमिका रहा है। गिरफतार आरोपी:- 1.शिवा वाल्मीकि पिता स्व. तिजूराम वाल्मीकि उम्र 26 वर्ष साकिन टिकरापारा कांकेर 2. नन्दु कुजांम उर्फ नदलाल कुजांम उम्र 22 वर्ष साकिन श्यामा नगर कांकेर 3.महेश यादव उर्फ चिंगरी पिता राजू यादव उम्र 22 वर्ष साकिन शांतिनगर कांकेर2
- धमतरी:फर्जी दस्तावेजों से बने 8 शिक्षक बर्खास्त साल 2007 में बने थे शिक्षाकर्मी शिक्षा संचालनालय के आदेश पर हुई कार्रवाई1
- दो आरोपी एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार। स्थान : थाना छावनी जिला दुर्ग मामूली विवाद पर चाकू से वार कर करके हत्या का प्रयास किया गया। दिनांक 04.01.26 को प्रार्थी राजेश कुमार सेन थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 18 नंबर रोड पटेल डेयरी के पास क्लासिक कट्स के नाम से सेलून दुकान है । दिनांक घटना 04.01.26 के रात्रि 21:30 बजे दुकान को बंद कर इसका *पुत्र मुतजर्रर पूनाराम सेन उर्फ विक्की घर आते समय घर के पास गली में पहुंचा था कि तभी वहीं पर कोई अज्ञात व्यक्ति जो अपने मुंह में गमछा बांधा हुआ था अपने हाथ में रखे चाकू से इसके पुत्र को जान से मारने की नियत से प्राण घातक वार* चाकू उसके पुत्र के पीठ में लगने से चोंट आया जिसे ईलाज हेतु मोहल्ले के लोग अस्पताल में भर्ती कराये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर *थाना छावनी में अपराध कमांक-13/2026 धारा 109, 61(2),3(5) बीएनएस., 25.27 आर्म्स एक्ट**कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी कर *संदेही अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 04.01.26 रविवार को दिन में वह बाल कटाने क्लासिक कट्स सेलून गया था, जहां दुकान में पूनाराम सेन उर्फ विक्की को बाल काटने बोला, पूनाराम दूसरे का बाल कांट रहा था नहीं कांटा जिस पर दोनों में विवाद गाली गलौज होने पर वहां से चले गया । उक्त बात अपने साथी शेख शाहिल को तथा शेख शाहिल ने निकेश सेन को बताया । सभी मिलकर पूनाराम से बदला लेने का प्लानिंग उसी दिन कर, प्लानिंग के तहत शेख शाहिल द्वारा अपने पास रखे धारदार नुकिला चाकू अपचारी बालक को निकेश के सामने दिया फिर शेख अपने होण्डा एक्टिवा वाहन कमांक सीजी 07 सीजेड 2805 को चलाते हुये अतीत को पीछे बैठाकर शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास गली में जान से मारने की नियत से पूनाराम पर वार कर चोंट पहुंचाना व घटना के बाद शेख व अपचारी बालक के साथ भाग जाना बताया।* आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में *आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साइकिल विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड* पर भेजा गया है। *गिरफ्तार आरोपी* 1- शेख साहिल उम्र 22 साल, साकिन डां. राजेन्द्र प्रसाद नगर, खुर्सीपार गेट, थाना खुर्सीपार 2- निकेश सेन उर्फ लव उम्र 27 साल साकिन उड़िया मोहल्ला छावनी 3- अपचारी बालक1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- मात्र 288 रुपए में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक किसान का 50 कीमती वृक्ष ले लिए गए भारतमाला प्रोजेक्ट के अंदर1
- राजीव भवन पंहुचे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज, कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया स्वागत .. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी की गरिमामय उपस्थिति में आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम1