Shuru
Apke Nagar Ki App…
एक वायरल वीडियो में मोबाइल की लिथियम-आयन बैटरी को परत-दर-परत खोलते हुए दिखाया गया है। क्लिप में ग्रेफाइट एनोड, कॉपर कलेक्टर और इलेक्ट्रोलाइट से भीगी सेपरेटर लेयर्स नजर आती हैं, जिन्हें छेदने पर आग लगने का खतरा होता है। इस खतरनाक “अनबॉक्सिंग” ने दिखाया कि रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी अंदर से कितनी संवेदनशील होती है। #viralreels #science #tech #battery #lithiumion #smartphone #techfacts #reelsinstagram #danger #donttrythis
द संक्षेप
एक वायरल वीडियो में मोबाइल की लिथियम-आयन बैटरी को परत-दर-परत खोलते हुए दिखाया गया है। क्लिप में ग्रेफाइट एनोड, कॉपर कलेक्टर और इलेक्ट्रोलाइट से भीगी सेपरेटर लेयर्स नजर आती हैं, जिन्हें छेदने पर आग लगने का खतरा होता है। इस खतरनाक “अनबॉक्सिंग” ने दिखाया कि रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी अंदर से कितनी संवेदनशील होती है। #viralreels #science #tech #battery #lithiumion #smartphone #techfacts #reelsinstagram #danger #donttrythis
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- एक वायरल वीडियो में मोबाइल की लिथियम-आयन बैटरी को परत-दर-परत खोलते हुए दिखाया गया है। क्लिप में ग्रेफाइट एनोड, कॉपर कलेक्टर और इलेक्ट्रोलाइट से भीगी सेपरेटर लेयर्स नजर आती हैं, जिन्हें छेदने पर आग लगने का खतरा होता है। इस खतरनाक “अनबॉक्सिंग” ने दिखाया कि रोज़मर्रा की टेक्नोलॉजी अंदर से कितनी संवेदनशील होती है। #viralreels #science #tech #battery #lithiumion #smartphone #techfacts #reelsinstagram #danger #donttrythis1
- शर्मनाक: नाबालिग भतीजी 9 साल की बच्ची से अधेड़ ने किया रे.प रायपुर 9 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर 55 वर्षीय आरोपी ने 5 दिन तक दुष्कर्म किया। दर्द की शिकायत पर मामला सामने आया। आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया। सूरजपुर पंचायत सचिव ने भतीजी को घुमाने के बहाने दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट में केस दर्ज, आरोपी फरार।1
- Ghatpur me 45 bacho ki maa 😱1
- “तौल में भी घटे सपने, दाम में भी छली फसल, रैपुरा में किसान रोया… और मुस्काया दलाल।” रैपुरा धान खरीदी केंद्र पर हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब सवाल सिर्फ अव्यवस्था का नहीं, बल्कि किसानों के हक पर खुलेआम डकैती का बन गया है। मामला फतेहपुर समिति द्वारा संचालित धान खरीदी केंद्र रैपुरा का है, जहां शासन के नियम कागजों तक सीमित नजर आ रहे हैं। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि 40 किलो धान + 700 ग्राम जूट वारदाना = कुल तौल 40 किलो 700 ग्राम होनी चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि यहां 200 ग्राम प्लास्टिक वारदाना में 41 किलो 200 ग्राम तक धान तौलवाया जा रहा है, यानी हर बोरी पर किसान से सीधी कटौती और लूट। इतना ही नहीं, किसानों का आरोप है कि प्रति बोरी 6 रुपये की अवैध वसूली भी खुलेआम की जा रही है। जो मना करे, उसका धान रिजेक्ट… जो सवाल पूछे, उसका भुगतान रोका जा रहा है। किसानों का कहना है कि व्यापारियों की धान खरीदी और भुगतान समय पर हो रहा है, जबकि असली किसान महीने भर से भुगतान के लिए भटक रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ग्रेडिंग के बाद खरीदी गई धान को भी बाद में रिजेक्ट बताया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल तब खड़ा हुआ, जब सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के कार्यकर्ता खुद सरकार के खिलाफ बोलने को मजबूर हो गए। कार्यकर्ताओं का कहना है— “अगर यही हाल है तो साहब, किसानों को परेशान करने से बेहतर है खरीदी केंद्र सीधे व्यापारियों को ही सौंप दो।” अब सवाल यह है— 👉 क्या शासन को इस खुली लूट की जानकारी नहीं? 👉 या फिर जानकारी होने के बावजूद आंखें मूंदी जा रही हैं? 👉 क्या किसानों को उनके हक का भुगतान मिलेगा या फिर वे यूं ही शोषण का शिकार बनते रहेंगे? रैपुरा खरीदी केंद्र आज व्यवस्था नहीं, सवाल बन चुका है… और किसान पूछ रहा है— “हम अपराधी हैं क्या, जो हमें ही सजा दी जा रही है?”2
- सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में 50 हजार क्विंटल से अधिक धानों का चोरी बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा1
- खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में सड़क सुरक्षा माह के तहत 3 दिवसीय वाहन दस्तावेज शिविर सफल, 14 जनवरी बुधवार को शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस जिला केसीजी एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह मैदान में आयोजित तीन दिवसीय वाहन दस्तावेज शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन आम नागरिकों की सुविधा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए वाहन संबंधी दस्तावेज बनवाए। इस दौरान लर्निंग लाइसेंस 312, HSRP नंबर प्लेट 42, प्रदूषण प्रमाण पत्र 33 एवं वाहन बीमा 17 दस्तावेज तैयार किए गए। साथ ही शिविर में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया गया। दस्तावेज बनवाने आए लोगों ने केसीजी पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा दी गई सुविधाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जिला पुलिस केसीजी सड़क सुरक्षा, जनजागरूकता एवं लोककल्याणकारी कार्यों के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।1
- Rajnandgaon Chhattisgarh4
- patni Ne bhanji Se milkar Pati ki hatya ki 😭💔1