नशा मुक्ति अभियान आज के समय की आवश्यकता -नरपत सिंह राजवी लालसोट- भगतसिंह आभामंडल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित नशामुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को लालसोट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री श्री नरपतसिंह राजवी एवं राजस्थान रत्न स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी के दोहिते, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिमन्यु सिंह राजवी द्वारा किया गया। आभामंडल प्रवक्ता डॉ. गौरव तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने संगठन द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। पूर्व चिकित्सा मंत्री श्री नरपतसिंह राजवी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुका है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भगतसिंह आभामंडल का नशामुक्ति अभियान युवाओं को सही दिशा देने वाला एक सार्थक और प्रेरणादायी प्रयास है। ऐसे अभियानों से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस दौरान आभामंडल के अभिषेक खंडेलवाल ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिमन्यु सिंह राजवी को संगठन के विजन एवं नशामुक्त हिंदुस्तान अभियान की विस्तृत जानकारी दी। वहीं श्री अभिमन्यु सिंह राजवी ने कहा कि यह अभियान युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करता है। स्वस्थ, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में यह एक निर्णायक कदम है। कार्यक्रम में आभामंडल अध्यक्ष लखन पाटोदिया, रामचरण बोहरा, पुनीत बोहरा, डॉ. रवि शर्मा, , अंकित कट्टा, लखन संवासा, लोकेश, अभिषेक खंडेलवाल, डॉ. गौरव तिवारी सहित भगतसिंह आभामंडल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नशा मुक्ति अभियान आज के समय की आवश्यकता -नरपत सिंह राजवी लालसोट- भगतसिंह आभामंडल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित नशामुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को लालसोट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री श्री नरपतसिंह राजवी एवं राजस्थान रत्न स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी के दोहिते, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिमन्यु सिंह राजवी द्वारा किया गया। आभामंडल प्रवक्ता डॉ. गौरव तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों ने संगठन द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। पूर्व
चिकित्सा मंत्री श्री नरपतसिंह राजवी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज के लिए एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुका है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भगतसिंह आभामंडल का नशामुक्ति अभियान युवाओं को सही दिशा देने वाला एक सार्थक और प्रेरणादायी प्रयास है। ऐसे अभियानों से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस दौरान आभामंडल के अभिषेक खंडेलवाल ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिमन्यु सिंह राजवी को संगठन के विजन एवं
नशामुक्त हिंदुस्तान अभियान की विस्तृत जानकारी दी। वहीं श्री अभिमन्यु सिंह राजवी ने कहा कि यह अभियान युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करता है। स्वस्थ, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में यह एक निर्णायक कदम है। कार्यक्रम में आभामंडल अध्यक्ष लखन पाटोदिया, रामचरण बोहरा, पुनीत बोहरा, डॉ. रवि शर्मा, , अंकित कट्टा, लखन संवासा, लोकेश, अभिषेक खंडेलवाल, डॉ. गौरव तिवारी सहित भगतसिंह आभामंडल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Post by शालिम खान1
- लालसोट उपखंड के मिर्जापुरा में स्थानीय विद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान को मल मोनिका सपना रही, तथा मेहंदी प्रतियोगिता में सपना प्रजापत प्रथम स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में मोनिका मीना छात्रा वर्ग में, प्रथम रही तथा सुमित मीना छात्र वर्ग में प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवाजी दल (छात्र वर्ग) सरोजनी नायडु (छात्रा) एल प्रथम रहा। वार्ता के अन्तर्गत मनोज मीना ने गणित का दैनिक जीवन पर उपयोग तथा संदीप महावर ने संस्कृति एवं सम्थता वार्ता पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सियाराम शर्मा प्रधानाचार्य रत्ती राम मीना के सान्निध्य में * शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनवारी (लाल, गोपाल चोधरी, पवन बैरखा, रिंकी शर्मा, चमेन्द्र अग्रवाल रामनारायण मीना, गोपाल बोहरा आदि रिंकी शर्मा, मोहन मीना उप प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना मोजूद रहे।3
- बलराम सत्संग मण्डल द्वारा रामद्वनी बांसखोह कल्ला जी महाराज के मंदिर में1
- कोहरे की गिरफ्त में रहा जमवारामगढ़, धूप से मिली राहत जमवारामगढ़, उपखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ और अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सर्द हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में 'धूजणी' छूटती रही। बाजारों में चहल-पहल कम रही और बस स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। रामगढ़ बांध और पूरी घाटी में घने कोहरे से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और कम दृश्यता के कारण कामधंधे पर पहुंचने में देरी हुई। दोपहर बाद धूप निकलने से राहत मिली, वहीं छुट्टी मिलने से छोटे बच्चे खुश नजर आए।1
- Post by Suresh pal1
- *सिरोही जिले की कालंद्री को नई पंचायत समिति का दर्जा मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल** ** सिरोही जिले के कालंद्री को नई पंचायत समिति का दर्जा मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्सव का माहौल बना हुआ है। इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है। कालंद्री कस्बे में लोगों की चहल-पहल, भाजपा कार्यकर्ताओं के बैठक ,बैनर पोस्टर लग रहे हैं। इस संबंध में बरलूट मंडल महामंत्री, खेताराम लोहार ने टेलीफोन पर बातचीत करते हुए बताया कि, कालंद्री पंचायत समिति बनने से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह है ,और जनता इसे विकास की दिशा में बड़ा कदम मान रही है। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन बरलूट मंडल अध्यक्ष ,कांतिलाल पुरोहित और कालंद्री मंडल अध्यक्ष ,हीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है । जिससे जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शामिल होंगे। महामंत्री खेताराम लोहार ने संदेश देते हुए कहा।1
- कमल डिंडा | रेलवे समाचार आज ढिंडा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर झोटवाड़ा के लोकप्रिय विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, माननीय सांसद श्री राव राजेंद्र सिंह जी एवं एडीआरएम जयपुर सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में स्टेशन पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। यह स्वागत समारोह क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण रहा। #कमलडिंडा #ढिंडारेलवे #रेलवेसमाचार #जोधपुरभोपालएक्सप्रेस #14813_14814 #रेलवेस्टेशनसमाचार #भव्यस्वागत #भारतीयरेलवे #जनप्रतिनिधि #राजस्थानसमाचार #झोटवाड़ा #कर्नलराज्यवर्धनसिंहराठौड़ #रावराजेंद्रसिंह #ADR_Mजयपुर #स्थानीयसमाचार #JustJaipurLive1
- बस्सी क्षेत्र से बड़ी खबर बस्सी क्षेत्र के जटवाड़ा चौकी के सामने दौसा से जयपुर की तरफ जा रही तेज गति से फोर व्हीलर गाड़ी जो कि खाई पलटी गाड़ी में करीब 4 पांच लोग सवार थे मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस जटवाड़ा हेड कास्टेबल रामकेश मीणा व समस्त स्टाफ मौके पर पहुंचा इस दौरान रामकेश मीणा ने जानकारी दी कि टक्कर इतनी तेज थी जो पेड़ भी उखड़ गया सभी लोग गाड़ी में थे जो फरार हो गए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है1