किसान की भैंस चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर बहराइच:- रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैजू पंडितपुरवा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किसान की कीमती भैंस पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगतराम पुत्र पुत्तीलाल, जो कि ग्राम बैजू पंडितपुरवा के निवासी हैं, ने बताया कि घटना 23-24 जनवरी की मध्य रात्रि की है। चोरों ने उनके घर के सामने घारी से उनकी एक भैंस चोरी कर ली। पीड़ित के मुताबिक भैंस की अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 है। पीड़ित जगतराम को चोरी की जानकारी सुबह तब हुई जब वह भैंस को चारा देने के लिए पहुंचे। मौके पर भैंस गायब देखकर उनके होश उड़ गए। जमीन पर मिले पैरों (खुरों) के निशानों से पता चला कि चोर भैंस को घर की पश्चिम दिशा की ओर ले गए हैं। पीड़ित ने काफी खोजबीन की, लेकिन भैंस का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। हताश किसान ने थाना कोतवाली रुपईडीहा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द भैंस बरामद करने और चोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
किसान की भैंस चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर बहराइच:- रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैजू पंडितपुरवा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किसान की कीमती भैंस पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगतराम पुत्र पुत्तीलाल, जो कि ग्राम बैजू पंडितपुरवा के निवासी हैं, ने बताया कि घटना 23-24 जनवरी की मध्य रात्रि की है। चोरों ने उनके घर के सामने घारी से उनकी एक भैंस चोरी कर ली। पीड़ित के मुताबिक भैंस की अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 है। पीड़ित जगतराम को चोरी की
जानकारी सुबह तब हुई जब वह भैंस को चारा देने के लिए पहुंचे। मौके पर भैंस गायब देखकर उनके होश उड़ गए। जमीन पर मिले पैरों (खुरों) के निशानों से पता चला कि चोर भैंस को घर की पश्चिम दिशा की ओर ले गए हैं। पीड़ित ने काफी खोजबीन की, लेकिन भैंस का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। हताश किसान ने थाना कोतवाली रुपईडीहा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द भैंस बरामद करने और चोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
- 12534.2
- Post by Boy Editor2
- आपरेशन ब्लैक आउट डीएम एसपी के नेतृत्व में मॉकड्रिल कर किया सफल आयोजन2
- ग्राम पंचायत ओझापुरवा जिला लखीमपुर-खीरी वर्ड नंबर (64)से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भैय्या शिवपाल यादव मोo77540275871
- ♥️😂♥️1
- ग्रामीणों को मिला निःशुल्क विधिक सहायता का संदेश, श्रावस्ती में लगा जागरूकता शिविर श्रावस्ती।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के तत्वावधान में दिनांक 23 जनवरी 2026 को ग्राम गुलरा बनकटवा में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रावस्ती द्वारा की गई। शिविर में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान, पीड़ित प्रतिकर योजना, निराश्रित बच्चों के भरण-पोषण, बाल विवाह निषेध, निःशुल्क विधिक सहायता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय लोक अदालत सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान जन-सामान्य को निःशुल्क विधिक सेवाओं के लाभ, लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा मध्यस्थता अभियान, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं लोक अदालत की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि विधिक सहायता के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। वहीं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह कानूनन अपराध है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में विधिक चेतना का प्रसार कर आमजन को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।1
- बहराइच : रेलवे ज़मीन पर सालों का कब्ज़ा, - रेलवे का सख़्त संदेश है - अब कब्ज़ा नहीं, सिर्फ कानून चलेगा,,,, रेलवे की कीमती ज़मीन पर वर्षों से चल रहा खुला खेल अब जाकर सामने आया, जब रेलवे प्रशासन ने जेसीबी से अवैध दुकानों की झोपड़पट्टियों को जमींदोज़ किया। #DMBahraich #SPBahraich #UttarPradeshNews #nanfollowers #bahraich #loqnews_new #live_official_qadri_news_ #official_qadri_news_ #trendingreels #vairl #Bahraichnews #newyear2026 #TollPlazaProtest #bahraich #BahraichPolice #bahraichforest #forest #CMO #UttarPradesh #DM #SDM #co #sp1
- *थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिछौना में हुई चोरी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी महोली श्री नागेन्द्र चौबे द्वारा दी गयी बाइट1
- sitapur news 🗞️ अवैध क्लिनिक सकरन बिसवां सीतापुर की खास रिपोर्ट एकेपी न्यूज़ आपका अपना भाई अशोक यादव पत्रकार1