Shuru
Apke Nagar Ki App…
profile mein dikkat a rahi hai ek post Dal diya tha iske vajah se
Suraj Singh Mourya
profile mein dikkat a rahi hai ek post Dal diya tha iske vajah se
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by Phoolsingh uchadiya1
- Post by Hrdas Emr tje1
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- दतिया नगर पालिका परिषद स्वच्छता को लेकर डोर टू डोर कचड़ा उठाने के लिए वाहन चलाए जा रहे। लेकिन जनता जागरूक नहीं है नगर पालिका को ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी करना चाहिए....????1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- अशोकनगर बहादुरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी -- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1
- नगर परिषद साडोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, सम्माननीय नागरिक बंधुओं एवं पार्षद भाइयों से विनम्र निवेदन मैं रवि मोहन, पार्षद वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद साडोरा में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए नगर की गंभीर समस्याओं की ओर आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। नगर में निरंतर भेदभावपूर्ण कार्य, गुणवत्ताहीन निर्माण, जनसमस्याओं की अनदेखी, बारिश/बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ, तथा नगर के रुके हुए विकास कार्य आम नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ हितग्राहियों की मृत्यु के उपरांत भी उनके परिजनों को शेष स्वीकृत राशि/लाभ प्रदान नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है। इन सभी जनहित के विषयों को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अतः नगर हित, न्याय एवं पारदर्शिता की माँग को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से लोकतांत्रिक एवं अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश हूँ। मैं आप सभी नागरिक बंधुओं, माताओं-बहनों एवं पार्षद साथियों से समर्थन, सहयोग एवं एकजुटता की अपील करता हूँ, ताकि साडोरा नगर को उसका विकास का अधिकार दिलाया जा सके। धन्यवाद। आपका रवि मोहन पार्षद, वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद साडोरा2
- अयोध्या धाम श्रीकनक भवन मंदिर के दर्शन 14-12-2025।1