विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाबरू आरएएस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर 354वीं रैंक हासिल करने वाली भाबरू गांव की संजना शर्मा का रविवार को ग्रामीणों ने स्वागत किया। संजना शर्मा भाबरू गांव की पहली आरएएस अधिकारी बनी हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्वागत कार्यक्रम विराटनगर धाम के पंच खंड पीठाधीश्वर आचार्य सोमेंद्र, नीलका धाम मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, झुंडा के बालाजी मंदिर पुजारी सोहनलाल शर्मा एवं पूरणमल स्वामी ई के सानिध्य में आयोजित किया गया। भावरू बस स्टैंड से डीजे के साथ स्वागत रैली निकाली गई, जो मुख्य बाजार व मुख्य चौराहे से होती हुई आजाद चौक पहुंची। आजाद चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों ने संजना शर्मा का साफा बांधकर, माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। उमाकांत शर्मा, पिता रवि शंकर शर्मा, मां रेखा देवी, भाई निखिल शर्मा, ताऊ हरिशंकर शर्मा का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रशासक सरपंच शशिकांत शर्मा, किसान नेता रामचन्द्र मीणा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बद्रीनारायण दायमा, शिक्षाविद बिहारी लाल शास्त्री, सेवानिवृत डीडी बद्रीनारायण दायमा, सामाजिक कार्यकर्ता जीएल यादव, भाजपा नेता पवन शर्मा, भाजपा नेत्री किरण शर्मा सुल्तान चौधरी, गजानंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जयराम यादव, जितेंद्र मीणा, बृजमोहन यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी। आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज, रामदास महाराज ने कहा कि संजना ने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कहा, ऐसी शख्सियत अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बनती है। किसान नेता रामचंद्र मीणा, जीएल यादव, पवन शर्मा ने भी विचार प्रकट किए। समारोह में संजनाने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत और एकाष्ठाता को दिया। संजना ने बताया कि आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने तीन वर्षों तक नियमित अध्ययन किया और इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस दौरान मूलचंद मीणा, पृथ्वीराज यादव, नाथूराम यादव, हजारीलाल शर्मा, बनवारी कौशिक, रमेश जाट, सवाई मीना, रोशन सोनी, रामकरण प्रजापत, जैलसिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाबरू आरएएस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर 354वीं रैंक हासिल करने वाली भाबरू गांव की संजना शर्मा का रविवार को ग्रामीणों ने स्वागत किया। संजना शर्मा भाबरू गांव की पहली आरएएस अधिकारी बनी हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्वागत कार्यक्रम विराटनगर धाम के पंच खंड पीठाधीश्वर आचार्य सोमेंद्र, नीलका धाम मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, झुंडा के बालाजी मंदिर पुजारी सोहनलाल शर्मा एवं पूरणमल स्वामी ई के सानिध्य में आयोजित किया गया। भावरू बस स्टैंड से डीजे के साथ स्वागत रैली निकाली गई, जो मुख्य बाजार व मुख्य चौराहे से होती हुई आजाद चौक पहुंची। आजाद चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों ने संजना शर्मा का साफा बांधकर, माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। उमाकांत शर्मा, पिता रवि शंकर शर्मा, मां रेखा देवी, भाई निखिल शर्मा, ताऊ हरिशंकर शर्मा का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रशासक सरपंच शशिकांत शर्मा, किसान नेता रामचन्द्र मीणा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बद्रीनारायण दायमा, शिक्षाविद बिहारी लाल शास्त्री, सेवानिवृत डीडी बद्रीनारायण दायमा, सामाजिक कार्यकर्ता जीएल यादव, भाजपा नेता पवन शर्मा, भाजपा नेत्री किरण शर्मा सुल्तान चौधरी, गजानंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जयराम यादव, जितेंद्र मीणा, बृजमोहन यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी। आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज, रामदास महाराज ने कहा कि संजना ने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कहा, ऐसी शख्सियत अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बनती है। किसान नेता रामचंद्र मीणा, जीएल यादव, पवन शर्मा ने भी विचार प्रकट किए। समारोह में संजनाने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर मेहनत और एकाष्ठाता को दिया। संजना ने बताया कि आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने तीन वर्षों तक नियमित अध्ययन किया और इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। इस दौरान मूलचंद मीणा, पृथ्वीराज यादव, नाथूराम यादव, हजारीलाल शर्मा, बनवारी कौशिक, रमेश जाट, सवाई मीना, रोशन सोनी, रामकरण प्रजापत, जैलसिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
- Janta Seva84Alwar, Rajasthan👏5 hrs ago
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSViratnagar, Jaipur🙏16 hrs ago
- विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ भाजपा के लोकप्रिय भाई बन्नाराम मीणा ने अपने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं सुनी* बुर्जा अलवर ऑफिस जनसुनवाई में ग्रामीणों की उमडी़ भिड़ किसानों की बिजली पानी की समस्या को लेकर किया समाधान राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ भाजपा के लोकप्रिय भाई बन्नाराम मीणा ने अपने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं सुनी ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सरपंच धर्मराज मीणा, बलराम मीणा, तुलसी शर्मा एडवोकेट, ए डी खान अलवर ने साफा बांधकर बन्नाराम मीणा का मुंह मीठा कराया। ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों ने भाजपा जिंदाबाद के लगाए नारे।4
- विराटनगर के रा. बालिका उच्च प्रा. विद्यालय बागावास चौरासी में बूधवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानव जन जागृति संस्थान की ओर से जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर और शिक्षण सामग्री वितरित किए,इस अवसर पर संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सौदागर कांदेला ने बताया कि मानव जन जागृति संस्थान का सदैव यही प्रयास रहता है कि समाज के जरूरतमंद वर्ग तक हर संभव सहयोग और सहायता पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि संस्थान मानवता को समर्पित कार्य करता है तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को ही सर्वोपरि मानता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित प्रधानाचार्य महेंद्र ककड़,प्रधानाध्यापिका सावित्री सोयल ,प्रधानाचार्य शीला मीणा एवं शिक्षक राजीव वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए इस पुनीत एवं सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सहयोग जरूरतमंद की सहायता करना और मानव जन जागृति संस्थान इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संस्थान की ओर से रघुनाथ पाटोदिया, मुकेश जिंदल, राजेश सोगण, अर्जुन यादव निर्देशक जेपीएस स्कूल , बाबूलाल बुनकर वरिष्ठ अध्यापक, जयराम वर्मा,विशाल कांदेला सहित कई सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।1
- अलवर टाइगर मैराथन के ब्राण्ड एंबेसडर अभिनेता श्री रणदीप हुड्डा, केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन की जर्सी व मेडल का विमोचन किया |1
- नीमराना बंजारा बस्ती के 270 वोटरों के नाम कटने पर भड़का आक्रोश, SIR प्रक्रिया के विरोध में SDM कार्यालय पर प्रदर्शन; विधायक ललित यादव ने दिया समाधान का आश्वासन नीमराना ( सुनील कुमार) नीमराना उपखंड कार्यालय के समीप स्थित बंजारा बस्ती के निवासियों में वोटर लिस्ट की SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के दौरान नाम शामिल न होने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला। बंजारा बस्ती के लगभग 270 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हो जाने से नाराज लोगों ने बुधवार को उपखंड कार्यालय पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखी। बंजारा समाज के रमेशचंद और हजारीलाल ने बताया कि समाज के लोग पिछले 30 वर्षों से इसी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं, इसके बावजूद SIR प्रक्रिया में उनके नाम नहीं जोड़े गए। इससे समाज में गहरी नाराजगी है और लोगों को अपने मताधिकार से वंचित किए जाने का डर सता रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मंडावर विधायक ललित यादव बंजारा समाज के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संवाद कर पूरी स्थिति जानी और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। विधायक के आश्वासन के बाद लोगों को कुछ राहत मिली, हालांकि उन्होंने समस्या का स्थायी समाधान होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, नीमराना पूर्व सरपंच अशोक मुद्गल,कर्मपाल सिंह चौहान, विष्णु सोनी, सुनील शर्मा, बाबूलाल पीटीआई, संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बंजारा समाज की ओर से रमेश, नेता देवी, गंगा देवी, हजारीलाल, श्याम, जाट, नई देवी, जगदीश, प्रेम देवी, उपमा देवी, सुमित, मीरा, महावीर, श्रवण, मांगीलाल समेत अनेक लोगों ने अपनी पीड़ा प्रशासन के सामने रखी। उपखंड अधिकारी ने भी उच्च अधिकारियों से समन्वय कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और स्पष्ट किया कि जब तक उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़े जाते, तब तक वे अपने अधिकारों की लड़ाई जारी4
- सन्त निरंकारी मण्डल लालसोट के सान्निध्य में सामुदायिक भवन खटवा सायं 5 बजे विशाल सत्संग का आयोजन संत सखाराम विठोबा ज्ञान प्रचारक मुम्बई के सान्निध्य में आयोजित किया गया। संत विठोबा जी ने बताया कि जोपरमात्मा निराकार के ज्ञान स्वयं को जानने आत्मा मंथन, निस्वार्थ सेवा, प्रेम शांति समानता, और एकात्मता, अपना कर सेवा सुमिरन भक्ति करने से मानव को यह लोक ही नहीं परलोक भी सुहेला हो जाता है। उन्होंने बताया कि एक को जानो एक को मानो एक हो जावों के सिद्धान्त को अपनाना चाहिए। संयोजक रतन लाल सैनी, बृजमोहन बादीकुई, त्रिलोक जी महावर डिडवाना, घनश्याम निरंकारी आनन्दीलाल, गंगाधर, कैलाश सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। भजन संतोष मौर्य झूमा बोहरा, दीपिका महावर, चन्द्रकला श्यामा शर्मा ने भजन बोले तथा संचालन चौथमल सैन सन्त निरंकारी मण्डल के मुखी ने द्वारा किया गया । इस दौरान अनेक महिला पुरुष रहे उपस्थित ।3
- पत्रकार*रोहिताश कुमार जाटव स्थान*रामगढ़ हैडिंग *सेवा सारथी फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्त शिविर आयोजन को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा गया* रामगढ़/अलवर। सेवा सारथी फाउंडेशन, रामगढ़ (अलवर) द्वारा आज उपखंड क्षेत्र रामगढ़ में बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने एवं युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी (SDM) रामगढ़ को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि रामगढ़ क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में नशा मुक्त शिविर आयोजित किए जाएँ, जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएँ तथा नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर परडॉ हनीफ मेव अब्दुल बासित मेवाती, एडवोकेट शब्बीर खान, आसिम खान, साहिल मेवाती, इरफान खान, समीर, वसीम सिंगहल सहित सेवा सारथी फाउंडेशन के अन्य साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सेवा सारथी फाउंडेशन ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील की।4
- विराटनगर के तहसील परिसर के सामने भीषण हादसा हुआ ,जिसमें गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई ,कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं ,तहसील परिसर के सामने बैरिकेट्स होना जरूरी है अधिकारियों को तुरंत संज्ञान में लेकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए1