ग्राम पंचायत उदयपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने भी गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को खेल मैदान तो कम पड़ता ही है। साथ ही स्कूल परिसर में गंदगी होने से छात्र- छात्राओं को संक्रमण बीमारियों होने का डर हमेशा बना रहता है। इस और न तो शिक्षक ध्यान दे रहे और न ही पंचायत। ऐसी स्थिति में गंदगी फैल रही है। जब हमारी टीम द्वारा शिक्षक से गंदगी के कारण पूछा तो विद्यालय प्रभारी भारत सिंह सकवार ने बताया ग्रामीण के कुछ कुशवाहा समाज के लोग स्कूल परिषद को अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण गंदगी होती रहती है जिसकी शिकायत हमने जिला शिक्षा अधिकारी और उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की है स्कूल के बाहर पड़ी गंदगी। यह है स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें शहर, नगर, कस्बा, पंचायत, गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों व घरों के आस पास सफाई रखी जानी है व घरों के आसपास सफाई भी रखी जाना है। सफाई के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक जगहों की सफाई करवाए या स्वयं करें। लेकिन जब शासकीय संस्थाएं ही इनका पालन नहीं कर रही हैं तो गंदगी के लिए शिक्षक जिम्मेदार यदि शासकीय स्कूल परिसरों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, या दूषित पानी से स्कूलों के सामने गंदगी फैल रही है तो इसके लिए पूरी तरह से शिक्षक ही जिम्मेदार हैं। क्योंकि शिक्षकों को पंचायत के सरपंच, सचिव व पंचों से मिलकर सफाई करा देना चाहिए है। जिससे स्कूलों के सामने गंदगी न हो सके और यदि स्कूल परिसर में ही गंदगी पड़ी है तो शिक्षक ही पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने कहा
ग्राम पंचायत उदयपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने भी गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को खेल मैदान तो कम पड़ता ही है। साथ ही स्कूल परिसर में गंदगी होने से छात्र- छात्राओं को संक्रमण बीमारियों होने का डर हमेशा बना रहता है। इस और न तो शिक्षक ध्यान दे रहे और न ही पंचायत। ऐसी स्थिति में गंदगी फैल रही है। जब हमारी टीम द्वारा शिक्षक से गंदगी के कारण पूछा तो विद्यालय प्रभारी भारत सिंह सकवार ने बताया ग्रामीण के कुछ कुशवाहा समाज के लोग स्कूल परिषद को अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण गंदगी होती रहती है जिसकी शिकायत हमने जिला शिक्षा अधिकारी और उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की है स्कूल के बाहर पड़ी गंदगी। यह है स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें शहर, नगर, कस्बा, पंचायत, गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों व घरों के आस पास सफाई रखी जानी है व घरों के आसपास सफाई भी रखी जाना है। सफाई के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक जगहों की सफाई करवाए या स्वयं करें। लेकिन जब शासकीय संस्थाएं ही इनका पालन नहीं कर रही हैं तो गंदगी के लिए शिक्षक जिम्मेदार यदि शासकीय स्कूल परिसरों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, या दूषित पानी से स्कूलों के सामने गंदगी फैल रही है तो इसके लिए पूरी तरह से शिक्षक ही जिम्मेदार हैं। क्योंकि शिक्षकों को पंचायत के सरपंच, सचिव व पंचों से मिलकर सफाई करा देना चाहिए है। जिससे स्कूलों के सामने गंदगी न हो सके और यदि स्कूल परिसर में ही गंदगी पड़ी है तो शिक्षक ही पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने कहा
- User7149Pichhore Or Dabra, Gwalior😤on 17 September
- Veersihgh AhirwarLakhnadon, Seoni😡on 16 September
- Episode-UU-67 धर्मेन्द्र की यादें......4
- अभिभाषक संघ के चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज ने ली प्रेसवार्ता1
- माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी धौलपुर पचगांव के पास हेलीपैड से उतरे थे1
- जिस घर मैं बेटा पैदा होता है वह ध्यान से सुने जानिए 🤑🔱🙏 #bholenath #mahadev #mahakal1
- चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में रहने वाले अस्मित अहिरवार 12वीं का छात्र था, उसके पिता मजदूर हैं और बड़ा भाई एक क्लीनिक पर काम करता है, अस्मित जिम में पार्ट टाइम काम भी करता था कल देर रात वह जिम में पहुंचा और वहीं शराब का सेवन किया, साथ ही चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,3
- धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि सदा अमर रहे#🥀💔🥀#जो आया है इस दुनिया में उसे तो जाना पड़ेगा1
- Episode-UU-66 धर्मेन्द्र की यादें.....4
- पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*1
- Post by Asalm Asalm1