सार्थक संवाददाता उन्नाव राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र आज सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा पांच गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जिनके माता-पिता नहीं है उन गरीब कन्याओं को इस बात का एहसास ना हो कि उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं है तो उनकी शादी कैसे होगी माता-पिता ना होने के बाद भी ऐसी कन्याओं का विवाह करने के लिए सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता हमेशा तैयार रहते हैं जो हर्ष हर वर्ष ऐसी कन्याओं का विवाह करवाते हैं जिनके माता-पिता इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं और वह भी बेसहारा हो गई है ऐसी बेसहारा कन्याओं के विवाह की विधि विधान पूर्वक सभी रीति रिवाज के साथ दान दहेज के साथ कन्याओं का विवाह संपन्न करा कर उन्हें विदा करते हैं जिसमें हल्दी मेहंदी उनके सौंदर्य कन्यादान से लेकर सभी प्रकार की रस्मो का रीति रिवाज के साथ उनका विवाह संपन्न कराया जाता है यह एक सराहनीय कार्य है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऐसे विधायक भी मौजूद हैं जो समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं और करते भी हैं अन्य लोगों को भी सीख लेना चाहिए ताकि समाज का कल्याण हो सके
सार्थक संवाददाता उन्नाव राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र आज सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा पांच गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जिनके माता-पिता नहीं है उन गरीब कन्याओं को इस बात का एहसास ना हो कि उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं है तो उनकी शादी कैसे होगी माता-पिता ना होने के बाद भी ऐसी कन्याओं का विवाह करने के लिए सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता हमेशा तैयार रहते हैं जो हर्ष हर वर्ष ऐसी कन्याओं का विवाह करवाते हैं जिनके माता-पिता इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं और वह भी बेसहारा हो
गई है ऐसी बेसहारा कन्याओं के विवाह की विधि विधान पूर्वक सभी रीति रिवाज के साथ दान दहेज के साथ कन्याओं का विवाह संपन्न करा कर उन्हें विदा करते हैं जिसमें हल्दी मेहंदी उनके सौंदर्य कन्यादान से लेकर सभी प्रकार की रस्मो का रीति रिवाज के साथ उनका विवाह संपन्न कराया जाता है यह एक सराहनीय कार्य है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऐसे विधायक भी मौजूद हैं जो समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं और करते भी हैं अन्य लोगों को भी सीख लेना चाहिए ताकि समाज का कल्याण हो सके
- यूपी : शामली के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय ने महिला की लाश से कुंडल चुरा लिए। रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत हुई थी। CCTV देखिए।1
- आज रविवार को पुलिस लाइन सभागार उन्नाव में यू0पी0एस0/एन0पी0एस के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चन्द्र शेखर असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट एक्सिस बैंक द्वारा ब्रजेन्द्र कुशवाहा डिप्टी मैनेजर व संजय वर्मा असिस्टेंट मैनेजर एक्सिस बैंक उन्नाव के सहयोग से उपस्थित पुलिसकर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।1
- उन्नाव ब्रेकिंग: बुजुर्ग व्यक्ति ने ज़मीन पर अवैध कब्जा को लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस पर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ख़बर उन्नाव से है जहां मुगलपुर परगना हडहा की गाटा संख्या 305 रकबा 3 बीघा 16 विसुवासी तहसील उन्नाव की ज़मीन पर धर्मपाल पीड़ित सहखातेदार के रूप में अंकित है। पीड़ित की भूमि पर धारा 116 बटवारा व नक्शा दुरुस्ती करण का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, किंतु उपरोक्त भूमि पर लखपति सिंह भदौरिया जो भदौरिया भट्टा के मालिक है व सहखाते दार श्री पाल ने अपना हिस्सा जो सड़क पर है वह विक्रय कर दिया है। अब ये उपरोक्त l लोग दबंगई करते हुवे पीड़ित प्रार्थी व अन्य सहखाते दारो की भूमि पर कब्जा करना चाहते है। जिसमें लखपति सिंह भदौरिया जो की दबंग किस्म क़ा व्यक्ति व अपने रसूख के चलते तहसील में लेखपाल से मिलकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित प्रार्थी व सहखातेदार बिना बंटवारे के व न्यायालय द्वारा जब तक कोई फैसला नही दिया जाता तब तक कब्जा दिए जाने पर रोक लगाना चाहते है। तथा लखपति सिंह भदौरिया दबंग किस्म का व्यक्ति है। तथा पीड़ित प्रार्थी को डराता व धमकाता है। पीड़ित प्रार्थी ने कई बार प्रार्थना पत्र संबंधित थाने पर दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित क़ा परिवार वहीं निवास भी करता है उसे अपनी जान के साथ साथ पत्नी व बच्चों की जान क़ा खतरा बना है पीड़ित प्रार्थी ने बताया है कि आज उसने तहसील में एस डीएम से मिलकर इस पूरे मामले पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर गुहार लगाई है। देखिए पीड़ित धर्मपाल सिंह व विवेक पीड़ित का भतीजा ने एस डीएम से मिल कर क्या कुछ कहा है देखें उन्नाव से फैसल इराकी की रिपोर्ट4
- Post by जायराम1
- #jyotimakeupartist #jyotimakeupartist #salon #academy #bangermau #unnao #bridal mehandi1
- शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।उन्नाव ।#bharatnews24x7 Bharattnews241
- अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार। सार्थक संवाददाता उन्नाव स्वाट, सर्विलांस व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 45 बोतल रेड लेवल, 45 बोतल व 46 पौवा बलेण्डर प्राइड, 37 बोतल रायल ग्रीन, 23 हाफ सिग्नेचर ब्रांड, 45 हाफ व 33 पौवा रायल ग्रीन ब्रांड हरियाणा मार्का शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त दो कार 01. स्विफ्ट डिजायर कार UP 14 JT 5203 व इको कार DL 9CW 5215 को बरामद किया गया है। आज रविवार को सर्विलांस, स्वाट व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जोगीकोट आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे सण्डीला अण्डर-पास पर एक स्विफ्ट डिजायर कार न0 UP 14 JT 5203 व एक इको कार न0 DL 9CW 5215 को चेकिंग के दौरान रोका गया तथा दोनो गाड़ियो की तलाशी ली गयी तो स्विफ्ट डिजायर कार से 45 अदद बोतल जोनी वाल्कर रेड लेवल बलेण्डिड स्कोच विस्की नेट क्वान्टिटी 75 CL व 23 अदद सिग्नेचर रेयर एजिड विस्की नेट क्वान्टिटी 375 ML FOR SALE IN HARYANA ONLY तथा ईको कार से 45 अदद बलेण्डर प्राइड बोतल अल्ट्रा प्रीमियम विस्की नेट क्वान्टिटी 750ML FOR SALE IN HARYANA ONLY, 46 अदद बलेण्डर प्राइड पौवा नेट क्वान्टिटी 180ML FOR SALE IN HARYANA, 33 अदद रायल ग्रीन क्लासिक पौवा विस्की नेट क्वान्टिटी 180ML FOR SALE IN HARYANA, 37 अदद रायल ग्रीन बोतल विस्की नेट क्वान्टिटी 750ML FOR SALE IN HARYANA, 45 अदद रायल ग्रीन हाफ विस्की नेट क्वान्टिटी 375ML FOR SALE IN HARYANA शराब हरियाणा स्टेट ब्रान्ड की बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग जनपद सोनीपत (हरियाणा) व गुरुग्राम से सस्ते दामो में अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्राण्ड खरीद कर अतिरिक्त लाभ कमाने के लिये अपने वाहनो पर शऱाब लाद कर बिहार राज्य में उसे ऊंचे दामों में बेचते है तथा हम लोग यह कार्य काफी समय से कर रहे है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 99/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।1