Shuru
Apke Nagar Ki App…
हमारी सरकार सिर्फ चुनाव के टाइम अपना प्रदर्शन दिखाती है उसके बाद कभी नहीं यही हाल रहेगा बिहार में तो नेपाल जैसा अतिक्रमण आने में देर नहीं लगेगी
जन सेवक
हमारी सरकार सिर्फ चुनाव के टाइम अपना प्रदर्शन दिखाती है उसके बाद कभी नहीं यही हाल रहेगा बिहार में तो नेपाल जैसा अतिक्रमण आने में देर नहीं लगेगी
More news from Bihar and nearby areas
- गया शहर के माडनपुर अक्षयवट स्थित वयोवृद्ध परमपिता परमेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न। भंडारा में हज़ारों लोग हुए शामिल।1
- important video1
- सहिया गाँव में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, आस्था और उल्लास का दिखा अद्भुत नजारा वज़ीरगंज प्रखंड अन्तर्गत सहिया गाँव में इस वर्ष सरस्वती पूजा का पर्व पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होते ही पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय हो गया। चारों ओर जय माँ सरस्वती के जयकारे गूंजने लगे, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।ईस पूजा मे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। खासकर छात्र-छात्राओं में माँ सरस्वती के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों ने माँ से विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। सहिया गाँव स्थित गढ़, पर आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल सजाए गए थे। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और सजावटी वस्तुओं से पंडालों को मनमोहक रूप दिया गया था। कलाकारों द्वारा बनाई गई माँ सरस्वती की प्रतिमाएँ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के बीच पूजा का आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। पूजा के दौरान विधि-विधान से हवन-पूजन और आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति गीत, नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सहिया गाँव स्थित गढ़ पर के स्थानीय लोग सौरव कुमार, गोलू कुमार, सचिन कुमार, सोहित कुमार, मोहित कुमार,निशु कुमार, बंटी कुमार, सोनू कुमार,निशु कुमार, टनटन कुमार,नक्का कुमार, राजा कुमार,मोनू कुमार,सन्नी कुमार, कल्लू कुमार,शक्ति कुमार, अर्जुन कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा का यह आयोजन हर वर्ष सामूहिक सहयोग और आपसी भाईचारे के साथ किया जाता है। इससे न केवल धार्मिक आस्था मजबूत होती है, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द भी बढ़ता है। पूरे दिन चले इस आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की भी सराहनीय भूमिका रही। देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और पूरे गाँव में उत्सव का माहौल बना रहा। कुल मिलाकर, सहिया गाँव में मनाई गई सरस्वती पूजा ने आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जो लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में बना रहेगा। पूजा कराने वाले सहिया गाँव स्थित पुजारी राजीव रंजन त्रिपाठी ने बताया की सरस्वती पूजा के अवसर पर पूजा कराने वाले पुजारी ने बताया कि माँ सरस्वती ज्ञान, बुद्धि और विवेक की देवी हैं। उनकी पूजा से विद्यार्थियों में विद्या, संस्कार और सफलता का संचार होता है। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा और नियमपूर्वक की गई पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है तथा अज्ञानता का नाश होता है। वज़ीरगंज से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट!!1
- Post by Sahodar Mandal1
- जहानाबाद के निजामुद्दीन पुर में मोहल्ला जगदीश नगर में मैं रेंट हाउस पर रहती हूं जहां पर मैं रहती हूं वहां पर बगल में ही खुला स्थान है मैदान जहां पर बच्चे खेलते हैं उसके साइड में यह वीडियो जो मैंने भेजा है उसमें खुला हुआ जो स्थान है वहां पर कचरा अंबार लगा हैजिसकी वजह से मच्छर और कचरा तो इतना है कि आप देखिएगा अगल-बगल में जलकुंभी है जिसकी वजह से अभी आए दिन मच्छर डेंगू बहुत सारी बीमारियां न यहां पर कभी भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहींहोता है ना कुछ ऐसा प्रबंध है कि डस्टबिन रखा जाए यहां पर ना यहां पर मोहल्ला के लोग हैं जो आवाज उठाते हैं मैं रेंट हाउस में रहती हूं फिर भी यहां पर कोई बोलने वाला नहीं है मुझे बहुत खराब लगता है मैं आए दिन ऐसी चीजों को देखती हूं तो मुझे बर्दाश्त नहीं होता और मैं बोल देता हूं आपसे अनुरोध है की प्लीज यहां पर डस्टबिन का प्रबंध किया जाए और गली में एक लाइट नहीं है जिसके वजह से बुजुर्गों को बहुत दिक्कत होती है आने-जाने में1
- गोह( औरंगाबाद) प्रखंड के बक्सर मध्य विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के छात्रों तथा ग्रामीणों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। मामला बढ़ने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार और बन्देया थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक वेंकटेश कुमार उक्त विद्यालय में मनमानी करते हैं। अपने तानाशाही रवैया के चलते इस बार बच्चों को विद्यालय में प्रतिमा स्थापित नहीं करने दिया। विद्यालय के साथ अपने मोबाइल को बंद कर लिया। वहीं बच्चों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर मूर्ति रखकर पूजा किया। शनिवार को सुबह जब सारे शिक्षक व प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो भारी हंगामा हुआ, ग्रामीणों ने आरोप लगाया की प्रधानाध्यापक ने दलितों को पूजा करने योग्य नहीं बताते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और हाथापाई की। इस संबंध में शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।2
- Post by Sahodar Mandal1
- गोह(औरंगाबाद) गोह पप्रखंड के बाजार बर्मा पैक्स गोदाम से चोरों ने धान की चोरी को अंजाम दिया है। रात के समय चोर लगभग 1000 बोरी धान का बोरा लेकर फरार हो गए। पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे स्थानीय थाना में आवेदन में बताया कि चोरी किए गए धान की बाजार कीमत लगभग 994980 रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पैक्स प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सटर काटकर घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीहुरी नहर स्थित रोहित कुमार के धर्मकांटा से एक मेसी फ़ार्गुसन ट्रैक्टर पर लदे करीब 90 बोरे धान को जब्त कर लिया गया है। मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।1
- नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल नमूना म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो राजगीर आप अपना गाना रिकॉर्डिंग करवाने के लिए या किसी भी तरह के प्रचार बनवाने के लिए संपर्क करें 98280289981