Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sahodar Mandal
More news from Bihar and nearby areas
- भारत रत्न से सम्मानित, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती के अवसर पर गया जी स्थित कर्पूरी भवन में एक श्रद्धापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र प्रसाद (अधिवक्ता), संतोष ठाकुर सहित अनेक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों और संघर्षों को स्मरण करते हुए उनके सामाजिक योगदान को नमन किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी सामाजिक न्याय के सच्चे योद्धा थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित कर दिया। वे सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रतीक थे, जिनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष ठाकुर राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कर्पूरी ठाकुर जी बिहार के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में गिने जाते हैं। उन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और कभी भी पद या प्रतिष्ठा के मोह में नहीं पड़े। अन्याय और शोषण के खिलाफ उनकी आवाज हमेशा बुलंद रही। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना ही उनका मूल उद्देश्य था। यही कारण है कि वे आज भी “जननायक” के नाम से जन-जन के हृदय में बसे हुए हैं उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों—समानता, सामाजिक न्याय और समरसता—को आगे बढ़ाया जाएगा। उनकी जयंती केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा है। आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा नेता गोपाल प्रसाद यादव अजय नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह मुन्ना ठाकुर नीतू ठाकुर गोलू ठाकुर महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता राणा रणजीत सिंह विजय गुप्ता और काला नाग सहित1
- गया शहर के माडनपुर अक्षयवट स्थित वयोवृद्ध परमपिता परमेश्वर महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न। भंडारा में हज़ारों लोग हुए शामिल।1
- *स्पेशल स्टोरी* रिपोर्ट बिप्लव कुमार गयाजी. भूटान मिनिस्ट्री में विश्व शांति अमन चैन कामना के लिए सात दिवसीय पूजा शुरू वाद्य यंत्र के साथ मंत्र उच्चारण के साथ 12 घंटे की पूजा सुबह 3 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक हो रही है पूजा। गयाजी के भगवान बुद्ध के ज्ञानस्थली और बुद्धिस्ट के आस्था का केंद्र बोधगया स्थित भूटान मिनिस्ट्री में सात दिवसीय विशेष पूजा अर्चना चल रही है इस पूजा में छोटे बुद्धिस्ट साधु वाद्य यंत्र के साथ घंटो पूजा में लीन हैं। इस पूजा का आयोजन से विश्व में अमन चैन शांति खुशहाल जीवन किसान के समय पर वर्षा हो खुशी जीवन व्यतीत के लिए सात दिवसीय विशेष पूजा का आयोजन होता है। यह पूजा सुबह 3 बजे से लेकर हर दोपहर 4 बजे तक प्रतिदिन पूजा जारी है। इस पूजा में दर्जनों भगवान बुद्ध को चाहने वाले बुद्धिस्ट मोंक छोटे बुद्धिस्ट विशेष पूजा में बैठकर मंत्र उच्चारण के साथ विशेष पूजा कर रहे हैं। इस पूजा में वाद्य यंत्र और भूटान की पारंपरिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की जा रही है पूरा भूटान मॉनेस्ट्री मंत्र उच्चारण गूंजामन हो गया है। इस संबंध में भूटान मॉनेस्ट्री के जनरल सेक्रेटरी सोनम दोरजे ने कहा कि आज से साथ दिवसीय भूटान मंदिर में विशेष पूजा सुबह 3 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक विशेष तौर पर चल रही है। इस पूजा करने से विश्व में शांति अमन चैन विश्व की खुशहाली के लिए प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। इस पूजा का आयोजन भूटान मोनेस्ट्री में 15 वर्षों से लगातार हो रही है। इस पूजा में बुद्धिस्ट मोंक साधुगण विधिवत तरीके से कई घंटे तक ध्यान लगाकर पूजा करते हैं यह पूजा बहुत कठिन पूजा है इस पूजा के लोग करने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। इसमें छोटे बुद्धिस्ट लोग भी शामिल हैं। पूजा करने से सुख समृद्धि अत्यधिक अमन चैन खुशहाली मिलती है।4
- important video1
- पति के मौत के 10 मिनट के अंदर पत्नी की भी हुई मौत!!1
- Post by Md Javed Ansari1
- Post by Sahodar Mandal1
- caar vlogs virel #mynewcaar #nayacarliya #locolvideo1
- सहिया गाँव में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, आस्था और उल्लास का दिखा अद्भुत नजारा वज़ीरगंज प्रखंड अन्तर्गत सहिया गाँव में इस वर्ष सरस्वती पूजा का पर्व पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होते ही पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय हो गया। चारों ओर जय माँ सरस्वती के जयकारे गूंजने लगे, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।ईस पूजा मे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। खासकर छात्र-छात्राओं में माँ सरस्वती के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों ने माँ से विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। सहिया गाँव स्थित गढ़, पर आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल सजाए गए थे। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और सजावटी वस्तुओं से पंडालों को मनमोहक रूप दिया गया था। कलाकारों द्वारा बनाई गई माँ सरस्वती की प्रतिमाएँ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के बीच पूजा का आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। पूजा के दौरान विधि-विधान से हवन-पूजन और आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति गीत, नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सहिया गाँव स्थित गढ़ पर के स्थानीय लोग सौरव कुमार, गोलू कुमार, सचिन कुमार, सोहित कुमार, मोहित कुमार,निशु कुमार, बंटी कुमार, सोनू कुमार,निशु कुमार, टनटन कुमार,नक्का कुमार, राजा कुमार,मोनू कुमार,सन्नी कुमार, कल्लू कुमार,शक्ति कुमार, अर्जुन कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा का यह आयोजन हर वर्ष सामूहिक सहयोग और आपसी भाईचारे के साथ किया जाता है। इससे न केवल धार्मिक आस्था मजबूत होती है, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द भी बढ़ता है। पूरे दिन चले इस आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्वयंसेवकों की भी सराहनीय भूमिका रही। देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और पूरे गाँव में उत्सव का माहौल बना रहा। कुल मिलाकर, सहिया गाँव में मनाई गई सरस्वती पूजा ने आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जो लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में बना रहेगा। पूजा कराने वाले सहिया गाँव स्थित पुजारी राजीव रंजन त्रिपाठी ने बताया की सरस्वती पूजा के अवसर पर पूजा कराने वाले पुजारी ने बताया कि माँ सरस्वती ज्ञान, बुद्धि और विवेक की देवी हैं। उनकी पूजा से विद्यार्थियों में विद्या, संस्कार और सफलता का संचार होता है। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा और नियमपूर्वक की गई पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है तथा अज्ञानता का नाश होता है। वज़ीरगंज से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट!!1