Shuru
Apke Nagar Ki App…
थानाध्यक्ष सागीपुर द्ववारा की गयी सराहनीय गिरफ्तारी
Shivprashadl
थानाध्यक्ष सागीपुर द्ववारा की गयी सराहनीय गिरफ्तारी
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 9 October
More news from Pratapgarh and nearby areas
- रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिल रहा नया बल आज दिनांक को भीतरगांव ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान दरोगा सर्वेश यादव, महिला सिपाही मिनी द्विवेदी एवं सिपाही रजनीश कुमार ने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों,आत्मनिर्भरता, सुरक्षा उपायों तथा ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं।#महिला_सशक्तिकरण #साइबर_अपराध_से_सुरक्षा #गुरुबक्शगंज_पुलिस #जनसंपर्क #सुरक्षित_समाज #पुलिसधीक्षक #साहब #रायबरेली SP Raebareli #उत्तर #प्रदेश #सरकार #की #अच्छी #पहल #जागरूकता #हठी #दुर्घटना #घटी #जागो #जागरूक #हो #जाओ #अभियान1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलकी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार हरदी गांव, थाना गुड़ निवासी युवक संदीप कोल बीते तीन वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उससे शादी का भरोसा देता रहा। लेकिन बाद में युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद युवती गहरे मानसिक तनाव में चली गई। परिजनों के मुताबिक युवती ने घटना से दो दिन पहले अपने पिता को पूरी बात बताई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।1
- पंजाब रामपुरा फूल बठिंडा1
- Post by Jagram1
- सरकारी तालाब पर कब्जे का खेल: लेखपाल की निष्क्रियता से फल-फूल रहे भूमाफिया, प्रशासनिक संरक्षण के गंभीर आरोप सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम करेटी में सरकारी तालाब की भूमि पर चल रहा अवैध कब्जे का खेल अब प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। गाटा संख्या 265, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से सरकारी जलमग्न (तालाब) भूमि दर्ज है, उस पर दबंग भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से जिम्मेदार लेखपाल की भूमिका अब तक पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सतीश पुत्र रामभवन द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में लेखपाल और कानूनगो को बार-बार अवगत कराया गया, बावजूद इसके न तो मौके पर कोई सख्त कार्रवाई हुई और न ही कब्जा रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। इससे ग्रामीणों के बीच यह चर्चा आम हो चली है कि क्या राजस्व अमले की चुप्पी भूमाफियाओं को परोक्ष संरक्षण दे रही है? स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल जमीन कब्जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति की लूट, पर्यावरण के विनाश और ग्रामीण भविष्य के साथ खिलवाड़ है। तालाब को पाटे जाने से गांव की जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई है और आने वाले समय में गंभीर जल संकट की आशंका गहरा गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल की भूमिका की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा भूमाफियाओं के साथ-साथ लापरवाह अथवा संदिग्ध भूमिका निभाने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का साफ कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला प्रशासनिक संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण बन जाएगा। अब सवाल प्रशासन के सामने सीधा और तीखा है— सरकारी तालाब बचेगा या लेखपाल की खामोशी में भूमाफियाओं का कब्जा स्थायी रूप ले लेगा?1
- यह बिटिया गीताली गुप्ता हैं। घर में बने मंदिर के सामने बैठकर मोबाइल पर जब वह अपना कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट चेक कर रही थीं, तो किसी ने भी अंदाज़ा नहीं लगाया था कि अगला पल इतिहास रचने वाला होगा। जैसे ही स्क्रीन पर ऑल इंडिया रैंक–1 दिखी, गीताली का भावुक रिएक्शन देखने लायक था। पीछे से परिजनों की खुशी भरी आवाजें गूंजने लगीं और पूरा घर गर्व से भर उठा। राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली गीताली गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।1
- गोकशी अभियुक्तों की सराय अकिल पुलिस से मुठभेड़,एक घायल और एक गिरफ्तार एसपी राजेश कुमार के निर्देशन पर कौशांबी पुलिस का गोकशी करने वालो पर जोरदार प्रहार ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशांबी.....थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई गोकशी की घटना का एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल व एक अन्य साथी गिरफ्तार हुआ है। गौरतलब हो कि दिनांक 15.12.2025 को शिव प्रसाद निवासी ग्राम फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी द्वारा थाना सराय अकिल पर सूचना दी गई कि दिनांक 14.12.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी गाय को खोलकर ले जाकर काट दिया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सराए अकिल पर मु0अ0सं0 346/25 धारा 325 बीएनएस व धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान थाना सराय अकिल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गोकशी की घटना के अभियुक्त उस्मानपुर से हसनपुर लिंक मार्ग पुरखास के शकील अहमद की आम के बाग के पास मौजूद है तथा पुनः ऐसी घटना को करने की फिराक में है। इस सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीमें उनको पकड़ने के लिए जैसे ही मौके पर पहुंची तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो उन्होंने भागते हुए पुनः पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा उसे भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम सरताज उर्फ ताज पुत्र स्व० हयातुल्ला निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी तथा पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम निहाल पुत्र आयुब निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी बताया गया। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व दो आदद खोखा कारतूस 315 बोर, 04 चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक नायलान रस्सी व 1,340/- रुपये, बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछने पर उनके द्वारा अपने साथी कैश उर्फ मोनू व खालिद उर्फ गांठे के साथ मिलकर वादी की गाय को ले जाकर काटने की बात बतायी गयी, साथ ही यह भी बताया गया कि गौमांस को ले जाते समय हम लोगो को कुछ व्यक्तियों द्वारा देख लिया गया था, जिसके कारण हम लोग अपना घर छोड़कर भागे हुये थे। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है। घायल / गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के गोकश हैं।1
- हरचंदपुर के विकास पर ख़ास बात चीत मे बेबाक बोले विकास पुरुष राकेश सिंह जनता की हर समस्या का समाधान ही है मेरा लक्ष्य1