भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट। लोकेशन: कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 22 .1 .2026 दिन गुरुवार को शकील अहमद सलमानी की अध्यक्षता में और भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले प्रतापगढ़ जनपद के मुबारकपुर गांव में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया था। इस मौके पर भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित पूर्व प्रधान मोहम्मद शमी व वर्तमान प्रधान समसूलहक हाजी कयामुद्दीन सलमानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रईस अहमद व बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री शकील अहमद सलमानी में शिक्षा एवं बाल महिला स्वरोजगार पर जोर देने की बात कही इस मौके पर अनीश अहमद सलमानी महामंत्री आसिफ सलमानी उपाध्यक्ष पप्पू सलमान शेख सलमानी समेत सभी पदाधिकारी एवं मौलाना इरशाद व अन्य लोग मौजूद रहे।
भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट। लोकेशन: कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 22 .1 .2026 दिन गुरुवार को शकील अहमद सलमानी की अध्यक्षता में और भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले प्रतापगढ़ जनपद के मुबारकपुर गांव में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया था। इस मौके पर भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित पूर्व प्रधान मोहम्मद शमी व वर्तमान प्रधान समसूलहक हाजी कयामुद्दीन सलमानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रईस अहमद व बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री शकील अहमद सलमानी में शिक्षा एवं बाल महिला स्वरोजगार पर जोर देने की बात कही इस मौके पर अनीश अहमद सलमानी महामंत्री आसिफ सलमानी उपाध्यक्ष पप्पू सलमान शेख सलमानी समेत सभी पदाधिकारी एवं मौलाना इरशाद व अन्य लोग मौजूद रहे।
- प्रयागराज माघ मेला पहुचे बाबा रामदेव Anchor –धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में बाबा रामदेव संगम नगरी पहुंचे और संगम नोज पर पहुंच कर मां गंगा का आचमन किए और विधिवत पूजन अर्चन की साथ ही गंगा मैया की आरती भी की जैसे ही संगम घाट पर बाबा रामदेव पहुंचे संगम पर उपस्थित श्रद्धालु झलक पाने के लिए बेताब दिखे बाबा रामदेव ने कहा कि त्रिवेणी में आना ही बहुत बड़ा सौभाग्य है यहां की जो व्यवस्थाएं हैं जो धार्मिक मान्यताएं हैं और जो अलौकिक दृश्य है सनातन का गौरव काल है और तीर्थों में भी कुछ लोग अलग अलग एजेंडा लेकर चलते है तीर्थ स्थल पर किसी को किसी प्रकार का अहंकार एजेंडा नहीं होना चाहिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने ही संतो को महात्माओं को अभद्र टिप्पणी करना शंकराचार्य को ही नहीं बल्कि किसी संत को भी शोभा नहीं देता माघ मेला जपतप तक की जगह है जिसका अभिमान नहीं गया वह साधु कैसे हो सकता है। बाइट--- बाबा रामदेव1
- आर-पार के मूड में अधिवक्ता: SDM नहीं हटे तो विधानसभा घेराव तय मुसाफिरखाना में अधिवक्ताओं का बिगुल: SDM हटाओ वरना लखनऊ कूच महापंचायत में गरजे अधिवक्ता: SDM अभिनव कनौजिया हटाए जाएं अमेठी में वकीलों का अल्टीमेटम: SDM नहीं हटे तो विधानसभा का घेराव मुसाफिरखाना तहसील में उबाल: अधिवक्ताओं की महापंचायत जारी1
- Post by Jagram1
- सिंगापुर का जबरदस्त सर्कस नंबर वन सर्कस की हो रही है चर्चा देखने वाले लोगों को ₹13000 में टिकट दिया जा रहा है रिपोर्ट रंजना प्रयागराज1
- देवघर के नावाडीह रेलवे फाटक (रोहिणी के पास) पर 22 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9:38 बजे गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13510) ने एक चावल लदे ट्रक (JH15X-8874) से टक्कर मार दी। फाटक खुला था, ट्रक और दो मोटरसाइकिलें क्रॉस कर रही थीं। ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाला। कोई मौत नहीं, लेकिन दो राइडर घायल। पुलिस और RPF ने ट्रैक क्लियर किया, जांच जारी। #viralvideo1
- Post by Raja Bhai1
- सिपाही ड्यूटी पूरी कर शुक्रवार की भोर 4:00 बजे के आसपास कमरे पर जा रहे थे झपकी आ जाने से कार पेड़ से टकराई गड्ढे में गिरी पट्टी विकासखंड के तरदहा गांव पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर शुक्रवार की भोर करीब 4:00 बजे आसपुर देवसरा थाने में तैनात सिपाही रवी चौधरी अपनी ड्यूटी पूरी करके चिलबिला स्थित कमरे पर जा रहे थे जैसे ही तरदहा गांव के पास पहुंचे थे इन्हें झपकी आ गई कार पेड़ से टकराई और गड्ढे में जाकर गिरी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो रवी को कार से निकला उनको चोटे आई थी एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी पट्टी भारती कारया जहां उनका इलाज चल रहा है।1
- भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट। कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 22 .1 .2026 दिन गुरुवार को शकील अहमद सलमानी की अध्यक्षता में और भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले प्रतापगढ़ जनपद के मुबारकपुर गांव में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया था। इस मौके पर भारतीय जन कल्याण सेवा ट्रस्ट सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित पूर्व प्रधान मोहम्मद शमी व वर्तमान प्रधान समसूलहक हाजी कयामुद्दीन सलमानी क्षेत्र पंचायत सदस्य रईस अहमद व बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री शकील अहमद सलमानी में शिक्षा एवं बाल महिला स्वरोजगार पर जोर देने की बात कही इस मौके पर अनीश अहमद सलमानी महामंत्री आसिफ सलमानी उपाध्यक्ष पप्पू सलमान शेख सलमानी समेत सभी पदाधिकारी एवं मौलाना इरशाद व अन्य लोग मौजूद रहे।1