*अगोल मैदान के किनारे लगा रहता है छोटे भार वाहनों का जमावड़ा, लाखों रुपए वाहन मे लगाकर दिन भर करते हैं भाड़े का इंतजार* नागौद ।अगोल मैदान के किनारे कचहरी से आगे जाने वाले रोड में दिनभर छोटे भार वाहन बड़ी संख्या में खड़े रहकर भाड़े का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन कभी ऐसा भी दिन आता है की इन्हें कोई काम नहीं मिलता है। बेरोजगारी के चलते लाखों रुपए लगाकर किसी तरह वाहन खरीद कर इस व्यवसाय में जुड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन यह भी बहुत प्रभावित हो रहा है। व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया की अधिक संख्या में वाहन होने के कारण भाड़े की मारामारी बनी रहती है और दाम भी कम मिलते हैं, ऑटो बाले एक स्थान से दूसरे स्थान तक भाड़े का परिवहन कम लागत में कर देते हैं जिससे भी यह धंधा बहुत प्रभावित हुआ है स्थिति तो यह है कि समय पर दिए किस्तों का भुगतान नहीं हो पता है।
*अगोल मैदान के किनारे लगा रहता है छोटे भार वाहनों का जमावड़ा, लाखों रुपए वाहन मे लगाकर दिन भर करते हैं भाड़े का इंतजार* नागौद ।अगोल मैदान के किनारे कचहरी से आगे जाने वाले रोड में दिनभर छोटे भार वाहन बड़ी संख्या में खड़े रहकर भाड़े का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन कभी ऐसा भी दिन आता है की इन्हें कोई काम नहीं मिलता है। बेरोजगारी के चलते लाखों रुपए लगाकर किसी तरह वाहन खरीद कर इस व्यवसाय में जुड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन यह भी बहुत प्रभावित हो रहा है। व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया की अधिक संख्या में वाहन होने के कारण भाड़े की मारामारी बनी रहती है और दाम भी कम मिलते हैं, ऑटो बाले एक स्थान से दूसरे स्थान तक भाड़े का परिवहन कम लागत में कर देते हैं जिससे भी यह धंधा बहुत प्रभावित हुआ है स्थिति तो यह है कि समय पर दिए किस्तों का भुगतान नहीं हो पता है।
- भारतीय जन मोर्चा पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से किसानो के लिए खाद्य की सही व्यव्स्था के सौपा ज्ञापन सतना भारतीय जनमोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिवार किसानों को खाद न मिलने के कारण अपने आहत महसूस करते हुए किसानों के लिए कलेक्टर के माध्यम से सोपे ज्ञापन । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसानों को दो सीजन में खाद की जरूरत होती है लेकिन सरकार की व्यवस्थाएं सही नहीं है मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन देते हुए उनका कहना मैं किसानों के साथ जो इस तरह की अवस्थाएं हैं उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन अवस्थाओं को व्यवस्थित करें हर किसान को खाद मिले यह सुनिश्चित करें खाद के लिए जो मारामारी मची है इसको ध्यान देते हुए खाद्य की सही उपलब्धता सरकार द्वारा कराया जाए। जिससे किसानों को दिक्कत दूर हो और सरकार सुनिश्चित करें कि हर साल ही दिक्कत होती है। यह दिक्कत किसानों को दुबारा नही हो पाए यही मांग भारतीय जन मोर्चा पार्टी की तरफ से है।1
- *अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर नगर के दिव्यांगों का हुआ सम्मान, भोपाल गैस त्रासदी मे मृत लोगो को याद कर दी गई श्रद्धांजलि* नागौद। आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर *फकीर टोली* दिव्यांग जनों को कचहरी प्रांगण में आमंत्रित कर स्वागत सम्मान किया गया तथा उपहार सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिन दिव्यांगों की कई समस्याएं थी उनके निराकरण का भी प्रयास किया गया। फकीर टोली द्वारा आस्वस्त किया गया कि जब भी आप दिव्यांग जनों को हमारी आवश्यकता होती है तो हम हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। दिव्यांगों ने अपनी गाड़ियों के रिपेयरिंग की सुविधा तथा पेंशन आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया तो टोली ने इसका समाधान करने का निश्चय किया। सम्मानित होने वाले दिव्यांगों में लोकेश अग्निहोत्री, पवन तिवारी, राकेश साहू, राजू बुनकर, कल्लू कोरी, कृष्ण कुमार कुशवाहा, कासिम खान, आशा अहिरवार, रामानंद गर्ग, अंशिका भुंजवा, श्याम भाई कुशवाहा रहे। आज ही भोपाल गैस त्रासदी की 40वी वर्षगांठ भी है। इस अवसर पर भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात को जहरीली गैस के रिसने से जिन लोगों की अकाल मौतें हुई है, उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में फकीर टोली के इंजी प्रमोद कुमार द्विवेदी, उमेश कुमार पयासी, रामजी श्रीवास्तव, संतोष सोनी, जितेंद्र सिंह जित्तू , डां एस एन पाल, विनोद कुमार रैकवार, नरेद्र गुप्ता, सत्यराज लोधी एड, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद चांद, लवकेश अग्निहोत्री, के अतिरिक्त तहसीलदार नागौद, समाज सेवी विनीत सिंह बिन्नू, राणा प्रताप सिंह, मनोज सिंह एड, ब्रज किशोर वर्मा एड, सुशील गुर्जर, अरुण खरे, डॉ राजवेन्द सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी एड, मिंटू सिंह, जित्तू सिंह , पत्रकार धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा तथा कचहरी प्रांगण में उपस्थित भारी संख्या में अभिभावक गण, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।4
- भारतीय जन मोर्चा पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से किसानो के लिए खाद्य की सही व्यव्स्था के सौपा ज्ञापन सतना भारतीय जनमोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह परिवार किसानों को खाद न मिलने के कारण अपने आहत महसूस करते हुए किसानों के लिए कलेक्टर के माध्यम से सोपे ज्ञापन । ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसानों को दो सीजन में खाद की जरूरत होती है लेकिन सरकार की व्यवस्थाएं सही नहीं है मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन देते हुए उनका कहना मैं किसानों के साथ जो इस तरह की अवस्थाएं हैं उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन अवस्थाओं को व्यवस्थित करें हर किसान को खाद मिले यह सुनिश्चित करें खाद के लिए जो मारामारी मची है इसको ध्यान देते हुए खाद्य की सही उपलब्धता सरकार द्वारा कराया जाए। जिससे किसानों को दिक्कत दूर हो और सरकार सुनिश्चित करें कि हर साल ही दिक्कत होती है। यह दिक्कत किसानों को दुबारा नही हो पाए यही मांग भारतीय जन मोर्चा पार्टी की तरफ से है।1
- , जगत जननी मां शारदा शक्तिपीठ दिन मंगलवार प्रातः कालीन श्रृंगार दर्शन दिनांक 3,12,2024, मां शारदा भवानी मैहर बाली मां1
- Contact - 7000841672 FREE JOB UPDATES IN SATNA Marketing executive Required satna #satna_city #hiring #job #madhyapradesh GOURI JOBS ~ 84355400101
- रामपुर बाघेलान:-रेल्बे में नौकरी की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन1
- सुतीक्ष्ण मुनि आश्रम ,सतना ,मध्य प्रदेश.कुण्ड से अद्भुत धारा प्रगट.1
- बरौंधा घाटी, सतना, मध्य प्रदेश का घाट.बहुत ही खतरनाक मोड़ वाला रास्ता.1