*_इटावा से बड़ी खबर:-_* *_इटावा में किसानों को मिलने वाली Urea खाद से बनायी जा रही थी नकली DEF (Urea) फैक्ट्री पर छापा,,लाखों की नकली DEF बरामद_*. बाहर से आयी Tata Motors की सहयोगी कम्पनी ने कराई छापेमार कार्यावही,,,स्थानीय प्रशासन सोता रहा कुम्भकरणीय नींद और शातिर फ्रॉडों ने धड़ल्ले से बेच डाली करोड़ो की नकली DEF_* *_इटावा में करोड़ो की नकली DEF बेच चुका शातिर गिरोह,,,अंकित यादव है इसका मुख्य सरगना_* _______________________________ *_⏩यदि एक वर्ष पूर्व पकड़े गए इसी अंकित यादव की अवैध फैक्ट्री पर उस समय कड़ी कार्यवाही हो गयी होती तो किसानों को फ़सल के समय Urea खाद की किल्ल्त से न जूझना पड़ता_* *_⏩इटावा में डीजल वाहनों में प्रदूषण कम करने के लिए प्रयोग होने वाली DEF को शातिर फ़्रॉड करोड़ो की नकली DEF Urea बनाकर बाजार में बेच चुके हैं_* *_⏩नकली DEF विक्री की शिकायत पर छापेमार कार्यवाही करने इटावा पहुंची Tata की सहयोगी कम्पनी की Investigation Team ने इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के निकट 2 स्थानों पर मारा छापा,,50 लाख से अधिक की नकली DEF बरामद_* *_⏩आज़ की छापेमार कार्यवाही में Tata,Gulf,Bharatbenz,EICHER कम्पनी की खाली बाल्टियां,भरी बाल्टियां,Tata के Duplicate Wrappers समेत कई Duplicate सामान बरामद हुआ_* *_⏩Protect IP Pvt Ltd के Investigation अधिकारी TN JHA ने Media को दिए बयान में बताया कि 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया लेकिन दूरभाष पर TN JHA अब गोलमोल जवाब देते हुए 10 लाख के नकली माल की रिकवरी की बात कहते नज़र आ रहे हैं_* *_⏩खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालाबाज़ारी में संलिप्तता के चलते मौके से कई लोगों को उठाया गया था अब इस मामले में नाबालिक के आधार पर या अन्य loopholes के आधार पर कितने लोगों को रिहा किया जायेगा व कितने लोगों को कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा यह Tata कम्पनी के IO व स्थानीय पुलिस ही बता सकती हैं,,फिलहाल नकली DEF की तस्करी करने वाले गिरोह में खलबली मची हुयी है_* *_👉कैसे बनती थी नकली DEF , कहाँ -कहाँ होती थी इसकी तस्करी व करोड़ो का नकली माल बाज़ार में फ़्रॉडों ने कैसे खपाया,,,,जल्द देखिए इस पर हमारी Exclusive रिपोर्ट , Operation "The DEF"----_* देखे वीडियो ।।।।।।।।।।
*_इटावा से बड़ी खबर:-_* *_इटावा में किसानों को मिलने वाली Urea खाद से बनायी जा रही थी नकली DEF (Urea) फैक्ट्री पर छापा,,लाखों की नकली DEF बरामद_*. बाहर से आयी Tata Motors की सहयोगी कम्पनी ने कराई छापेमार कार्यावही,,,स्थानीय प्रशासन सोता रहा कुम्भकरणीय नींद और शातिर फ्रॉडों ने धड़ल्ले से बेच डाली करोड़ो की नकली DEF_* *_इटावा में करोड़ो की नकली DEF बेच चुका शातिर गिरोह,,,अंकित यादव है इसका मुख्य सरगना_* _______________________________ *_⏩यदि एक वर्ष पूर्व पकड़े गए इसी अंकित यादव की अवैध फैक्ट्री पर उस समय कड़ी कार्यवाही हो गयी होती तो किसानों को फ़सल के समय Urea खाद की किल्ल्त से न जूझना पड़ता_* *_⏩इटावा में डीजल वाहनों में प्रदूषण कम करने के लिए प्रयोग होने वाली DEF को शातिर फ़्रॉड करोड़ो की नकली DEF Urea बनाकर बाजार में बेच चुके हैं_* *_⏩नकली DEF विक्री की शिकायत पर छापेमार कार्यवाही करने इटावा पहुंची Tata की सहयोगी कम्पनी की Investigation Team ने इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के निकट 2 स्थानों पर मारा छापा,,50 लाख से अधिक की नकली DEF बरामद_* *_⏩आज़ की छापेमार कार्यवाही में Tata,Gulf,Bharatbenz,EICHER कम्पनी की खाली बाल्टियां,भरी बाल्टियां,Tata के Duplicate Wrappers समेत कई Duplicate सामान बरामद हुआ_* *_⏩Protect IP Pvt Ltd के Investigation अधिकारी TN JHA ने Media को दिए बयान में बताया कि 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया लेकिन दूरभाष पर TN JHA अब गोलमोल जवाब देते हुए 10 लाख के नकली माल की रिकवरी की बात कहते नज़र आ रहे हैं_* *_⏩खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालाबाज़ारी में संलिप्तता के चलते मौके से कई लोगों को उठाया गया था अब इस मामले में नाबालिक के आधार पर या अन्य loopholes के आधार पर कितने लोगों को रिहा किया जायेगा व कितने लोगों को कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा यह Tata कम्पनी के IO व स्थानीय पुलिस ही बता सकती हैं,,फिलहाल नकली DEF की तस्करी करने वाले गिरोह में खलबली मची हुयी है_* *_👉कैसे बनती थी नकली DEF , कहाँ -कहाँ होती थी इसकी तस्करी व करोड़ो का नकली माल बाज़ार में फ़्रॉडों ने कैसे खपाया,,,,जल्द देखिए इस पर हमारी Exclusive रिपोर्ट , Operation "The DEF"----_* देखे वीडियो ।।।।।।।।।।
- *🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ भरथना से 🚨* ठेकेदार द्वारा ई रिक्सा चालकों से आटो शुल्क के नाम पर गुंडा टैक्स की अवैध वसूली शिकायत वेअसर। ****************************** *इटावा के भरथना में ऑटो शुल्क वसूली का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर… 11 की जगह 20 रुपये वसूली, 8 महीने से गरीब चालकों की जेब पर डाका* नगर पालिका भरथना में ऑटो व ई-रिक्शा शुल्क वसूली के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है। तय 11 रुपये प्रतिदिन शुल्क के बजाय ठेकेदारों द्वारा 20 रुपये की अवैध वसूली का आरोप है। सुविधा के नाम पर न स्टैंड मिला, न कोई व्यवस्था- लेकिन 8 महीने से चालकों से रोजाना 9 रुपये अतिरिक्त वसूले गए। * *फर्जी रसीदें सामने, सबूत पुख्ता* एक साल का टेंडर होने के बावजूद न स्टैंड उपलब्ध, न सुविधाएं। सड़कों पर खड़े ऑटो से जाम की स्थिति बदतर होती जा रही है। विरोध करने पर ठेकेदारों की दबंगई-- गाली-गलौज और मारपीट के आरोप भी लगे हैं। * *शिकायतें बेअसर, प्रशासन मौन* करीब आधा सैकड़ा से अधिक ऑटो व ई-रिक्शा चालक न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचे। आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन के संरक्षण में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। *नगर पालिका भरथना क्षेत्र का पूरा मामला* *सवाल:* *कब टूटेगा अवैध वसूली का जाल ?1
- इटावा :- हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, हिस्ट्रीशीटर दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, थाना चौबिया और थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कारवाही, रिपोर्ट:- मनोज कुमार इटावा Fm news 88658001821
- लोकनिर्माण विभाग खण्ड एक द्वारा रंग लाल चौराहे से नीलकंठ मंदिर मार्ग ( अस्तल तिराहे ) तक बनायीं जा रही सी सी रोड का निर्माण कार्य कुछ कथित जैनियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सिंह इन्टर प्राइजेच के ठेकेदार करण सिंह ने पुलिस प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण अधूरा छोड़कर भाग जाने से खुदी सड़क पर भारी गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों व दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया गया है कि जिस दिन इस रोड़ का निर्माण कार्य हो रहा था तभी चूड़ी मार्केट में स्थित नाली पर अतिक्रमण किए जैन समाज के कथित मकान मालिक निरंजन जैन के लड़कों व तोताराम घी वालों के लड़कों ने प्रतिरोध करते हुए ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी थी। इस कार्य में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने सहयोग नहीं किया। इस मार्ग का मानक 8 इंच है जो मानक व गुणवत्ता के आधार पर नहीं बनायी गई है। जबकि यह कार्य 50 प्रतिशत हो चुका है जो एक हप्ताह से अधूरा है। अगर यह रोड़ नहीं बनी तो शिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मंदिर पर जाने वाले भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है इस मार्ग की नाली अतिक्रमण तुड़वा कर इस मार्ग को मानक के अनुसार बनवाया जायें। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा3
- लोकनिर्माण विभाग खण्ड एक द्वारा रंग लाल चौराहे से नीलकंठ मंदिर मार्ग ( अस्तल तिराहे ) तक बनायीं जा रही सी सी रोड का निर्माण कार्य कुछ कथित जैनियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण सिंह इन्टर प्राइजेच के ठेकेदार करण सिंह ने पुलिस प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण अधूरा छोड़कर भाग जाने से खुदी सड़क पर भारी गड्ढे होने से आने जाने वाले राहगीरों व दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया गया है कि जिस दिन इस रोड़ का निर्माण कार्य हो रहा था तभी चूड़ी मार्केट में स्थित नाली पर अतिक्रमण किए जैन समाज के कथित मकान मालिक निरंजन जैन के लड़कों व तोताराम घी वालों के लड़कों ने प्रतिरोध करते हुए ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी थी। इस कार्य में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन ने सहयोग नहीं किया। इस मार्ग का मानक 8 इंच है जो मानक व गुणवत्ता के आधार पर नहीं बनायी गई है। जबकि यह कार्य 50 प्रतिशत हो चुका है जो एक हप्ताह से अधूरा है। अगर यह रोड़ नहीं बनी तो शिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मंदिर पर जाने वाले भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है इस मार्ग की नाली अतिक्रमण तुड़वा कर इस मार्ग को मानक के अनुसार बनवाया जायें।1
- Post by Sumit Rajput1
- दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उ प्र1
- औरैया जिले के,थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रांतर्गत किसनी बिधूना रोड पर हुए सड़क दुर्घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा दी गई बाइट।4
- *_इटावा से बड़ी खबर:-_* *_इटावा में किसानों को मिलने वाली Urea खाद से बनायी जा रही थी नकली DEF (Urea) फैक्ट्री पर छापा,,लाखों की नकली DEF बरामद_*. बाहर से आयी Tata Motors की सहयोगी कम्पनी ने कराई छापेमार कार्यावही,,,स्थानीय प्रशासन सोता रहा कुम्भकरणीय नींद और शातिर फ्रॉडों ने धड़ल्ले से बेच डाली करोड़ो की नकली DEF_* *_इटावा में करोड़ो की नकली DEF बेच चुका शातिर गिरोह,,,अंकित यादव है इसका मुख्य सरगना_* _______________________________ *_⏩यदि एक वर्ष पूर्व पकड़े गए इसी अंकित यादव की अवैध फैक्ट्री पर उस समय कड़ी कार्यवाही हो गयी होती तो किसानों को फ़सल के समय Urea खाद की किल्ल्त से न जूझना पड़ता_* *_⏩इटावा में डीजल वाहनों में प्रदूषण कम करने के लिए प्रयोग होने वाली DEF को शातिर फ़्रॉड करोड़ो की नकली DEF Urea बनाकर बाजार में बेच चुके हैं_* *_⏩नकली DEF विक्री की शिकायत पर छापेमार कार्यवाही करने इटावा पहुंची Tata की सहयोगी कम्पनी की Investigation Team ने इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के निकट 2 स्थानों पर मारा छापा,,50 लाख से अधिक की नकली DEF बरामद_* *_⏩आज़ की छापेमार कार्यवाही में Tata,Gulf,Bharatbenz,EICHER कम्पनी की खाली बाल्टियां,भरी बाल्टियां,Tata के Duplicate Wrappers समेत कई Duplicate सामान बरामद हुआ_* *_⏩Protect IP Pvt Ltd के Investigation अधिकारी TN JHA ने Media को दिए बयान में बताया कि 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया लेकिन दूरभाष पर TN JHA अब गोलमोल जवाब देते हुए 10 लाख के नकली माल की रिकवरी की बात कहते नज़र आ रहे हैं_* *_⏩खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालाबाज़ारी में संलिप्तता के चलते मौके से कई लोगों को उठाया गया था अब इस मामले में नाबालिक के आधार पर या अन्य loopholes के आधार पर कितने लोगों को रिहा किया जायेगा व कितने लोगों को कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा यह Tata कम्पनी के IO व स्थानीय पुलिस ही बता सकती हैं,,फिलहाल नकली DEF की तस्करी करने वाले गिरोह में खलबली मची हुयी है_* *_👉कैसे बनती थी नकली DEF , कहाँ -कहाँ होती थी इसकी तस्करी व करोड़ो का नकली माल बाज़ार में फ़्रॉडों ने कैसे खपाया,,,,जल्द देखिए इस पर हमारी Exclusive रिपोर्ट , Operation "The DEF"----_* देखे वीडियो ।।।।।।।।।।1