श्रीकोलायत कोलायत में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया श्रीयादे माँ का जन्मोत्सव मंगलवार को कोलायत में प्रजापत समाज के कुल में जन्मे भक्त प्रहलाद की गुरुकुलदेवी श्रीयादे माँ का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उमंग के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीयादे मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सुख-शांति व समृद्धि की कामना के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। महाआरती के उपरांत श्रीयादे माँ को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण भव्य धर्म शोभायात्रा रही। शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यह शोभायात्रा श्रीयादे मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, ऊपरला बास, झझु चौराहा होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।आयोजन को लेकर प्रजापत समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने इसे समाज की एकता व आस्था का प्रतीक बताया।
श्रीकोलायत कोलायत में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया श्रीयादे माँ का जन्मोत्सव मंगलवार को कोलायत में प्रजापत समाज के कुल में जन्मे भक्त प्रहलाद की गुरुकुलदेवी श्रीयादे माँ का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उमंग के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीयादे मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सुख-शांति व समृद्धि की कामना के साथ धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिवत पूजा-अर्चना के बाद महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। महाआरती के उपरांत श्रीयादे माँ को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण भव्य धर्म शोभायात्रा रही। शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यह शोभायात्रा श्रीयादे मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, ऊपरला बास, झझु चौराहा होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।आयोजन को लेकर प्रजापत समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने इसे समाज की एकता व आस्था का प्रतीक बताया।
- सूरतगढ़ जेल में भक्ति का उजाला, बालाजी मंदिर का लोकार्पण1
- शहर के मध्य मीडियंस यानि सड़कों के पास डिवाइडर कट बने दुर्घटना का सबब | नागौर रोड सड़क मार्ग पर करने मेरी बाइक को टक्कर बाइक सामान घायल1
- * *जिला डीडवाना कुचामन* * *सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर (केम्प) 21 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक.* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एसआईएस सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर नीमच के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक भारती आई टी आई लाडनु रोड एच पी पैन्ट्रोल पंम्प के पास डीडवाना *21 जनवरी को तहसील लाडनू व नावा* *22 जनवरी तहसील परबतसर व मोलासर* *23 जनवरी तहसील कुचामनसिटी व छोटी खाटू* *24जनवरी तहसील नावा व डिडवाना* *25 जनवरी तहसील मकराना व कुचामनसिटी* *27 जनवरी तहसील डिडवाना व समस्त राजस्थान के युवाओ की भर्ती आयोजित होगे* किसी भी तहसील के अभ्यर्थी इस भर्ती मे भाग ले सकते हैं भर्ती केम्प का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा। कमांडेंट कार्यालय नीमच से महिपाल सिह ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवा की उम्र 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊँचाई 168 से 170 सेमी एवं वजन 55 से 90 किलोग्राम होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी 10 वीं व 12 वीं सहित समस्त शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो व 350/- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा,इसके पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार एवं राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रो में जैसे जोधपुर एम्स,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ किला, कुंभलगढ़ किला, जे के सीमेंट नाथद्वारा, जे के राजसमंद, डबॉक एयरपोर्ट,जेसीबी जयपुर, ताज होटल ग्रुप, जाबर माइंस, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राफेल होटल ग्रुप,मारुति गुजरात, हिंदुस्तान जिंक, मेट्रो, एयरपोर्ट,जेके लक्ष्मी सीमेंट जैतारण, अस्पताल,धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ निजी क्षेत्र में नियुक्ति दी जाएगी l सुरक्षा जवान को 14 हजार से 25 हजार व सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 हजार से 28 हजार मासिक वेतन के साथ 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पीएफ , पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। *अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें * 9783706656, 70898698921
- Dal do photo masala Bhandar1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का सुप्रभात अंक का ताजा अपडेट। कल 22 तारीख को आगाज होगा बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का। हाडोती की धरती पर। 21000 महिलाओं की लाखों रुपए खर्च कर निकल जा रही कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे पहले दिन। दूसरे दिन हनुमान कथा का आगाज करेंगे। इसे लाखों लोग सुनने आएंगे। बाबा बागेश्वर धाम से कोटा शहर की रामगंज मंडी तहसील की लाखो जनता विनम्र अपील कर रही है। कि वह अपनी जनसुनवाई दिव्या दरबार में मदन दिलावर की पर्ची अवश्य खोलकर जनमानस को बताएं। उनके चाल चरित्र और फुटपाथी से करोड़पति बनने की कहानीको। कोटा शहर में गौ माता की हत्या हो रही है उस पर भी बाबा अपनी कथा में अवश्य बोलना। क्योंकि आपके चेले नौटंकी वाज मंत्री मदन दिलावर ने अभी तक उनके गृह नगर में काटी जा रही गायो माता की गर्दन पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ना कोई आंदोलन में भाग लिया है। उन्हें फटकार भी लगाना। और प्रशासन को गौ हत्या हो रही हैं। उन्हें आड़े हाथों लेना। मदन दिलावर के शिक्षा मंत्री काल में अगले वर्ष जहां आप झालावाड़ में चीलगाड़ी से उतर रहे हो। उसके समीपी आदिवासियों के गांव में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की अकारण मौत हो गई थी। उन बच्चों को भी आप भरी सभा में श्रद्धांजलि देना और इस मंत्री से कुछ दिलाना।1
- जैसलमेर हाईवे स्थित पूनियों की प्याऊ के पास मंगलवार को सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। गुजरात के अरावली व साबरकांठा के श्रद्धालु रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे बस सामने ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में साबरकांठा निवासी रावल वीनू (50), तालूकांठा निवासी सुरेश (36), अरावली में मोडासा निवासी जयेश और वीनू की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों में 3 बच्चे और 6 महिलाएं भी हैं। वाहनों की चपेट में आने से बाइकसवार युवक का पांव कट गया। घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी, फिर बस में घुसा बस में महिलाओं व बच्चों सहित 47 जातरू सवार थे। जिप्सम से भरे ट्रेलर ने पहले एक मोटरसाइकिल को चपेट में लिया। इसके बाद बस में घुस गया। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस और ट्रेलर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए। इनमें अरावली निवासी रोहन (6), उसका भाई पवन (4) व बहन पलक (5), सीता (30), सुमन (41), मणिबहन (64), पेमल (44), कोकिला (60), कोकिला (58), साबरकांठा निवासी धीरू (45), हीरल (25), अरावली निवासी मेहंदी हसन (36), मुकेश (30), परेश (34), कान्हा (62), महेंद्र (40), रामा (52), जोधा (60), जयंती (6) और रमण घायल हो गए। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रेलर व बस।1
- Post by Sakir Husen1983 news reporter 88246157231
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का साध्य कालीन ताजा अपडेट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की डोर युवातर्क नितिन नवीन के हाथों में सोपी। मुख्यमंत्री भजनलाल साक्षी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन नितिन की ताजपोसी के। मुख्यमंत्री ने बीकानेर हाउस में राजस्थान सूवे के सभी सांसदों को भोज पर आमंत्रित कर उनसे बजट के लिए सुझाव मांगे। SIR को लेकर राजस्थान में जबरदस्त हंगामा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सभी जिला अध्यक्ष हावी है। जिला निर्वाचन अधिकारियों पर। प्रहलाद गुंजल द्वारा प्रबल विरोध नहीं करने पर। कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल ने संभाली है कमान।और वह अव जिला प्रशासन पर हावी हो गए हैं। कलेक्टर को उन्होंने कल ज्ञापन देकर चेतावनी दी।1
- जोधपुर में हिन्दूओं का न्यु जोधाणा ओटो रिक्शा टैक्सी समिति जोधपुर2