स्कूल जाने को निकली 17 वर्ष 3 दिन की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 1:00 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 48 वर्षीय पिता ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की में चकरभाठा थाना छेत्र में रहता हूँ ई रिक्शा चलाता हूँ कि मेरी 17 साल 03 दिन मेरी छोटी लडकी है जो चकरभाठा केम्प के एक स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ाई करती है जो दिनांक 09/01/2026 के सुबह करीबन 11:00 बजे अपने स्कूल जाने के लिये निकली थी साम को 5 बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके स्कूल जा कर पता किये वहा बताये की ओ सुबह स्कूल ही नहीं आई है जिसकी आसपास एवं रिस्तेदारों मे पता तलाश किया पता नहीं चली है सुरु मे लगा कही चली गई होंगी लेकिन वापस नहीं आई तो आज रिपोर्ट करने आया हु मुझे सक है की मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है मुझे शंका है कि मेरी लड़की को इस मोबाईल नंबर के चालक लड़के द्वारा अपहरण कर ले गया होगा क्योंकि इस मोबाइल नंबर वाले से मेरी लड़की मोबाइल मे बात करती थी प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस घटना से एक चीज तो साफ है कि आज कल की कई नाबालिक बालिकाय लड़को के मीठी मीठी बातों के बहकावे में आकर अपने परिवार को छोड़कर कहीं चली जाती है जिससे परिवार वालों को काफी दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है लड़कियों के ज्यादातर घर से भगाने के मामलों में देखा गया है कि जिन लड़कियों के घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है या जिनके माता-पिता नहीं रहते या फिर माता-पिता में हमेशा लड़ाई झगडा घर मे अशांति रहती हैं ऐसी घर की बालिकाये जल्दी से किसी लड़के के बातों के बहकावे में आकर घर परिवार को छोड़कर चली जाती है जिसका परिणाम है यह होता है की बालिका की उम्र नाबालिक होने के कारण पुलिस उन्हें ढूंढ ही निकलती है चाहे ओ नाबालिक बालिका किसी से शादी भी कर ले या फिर बच्चे हो जाए तो भी जिस दिन पुलिस के हत्या चढ़ते हैं तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है एवं इस घटना में भी एक हस्ते खेलते परिवार की खुशियों को तबाह करने में मुख्य कारण मोबाइल को ही दोसी ठहराया गया है इस लिए बोला बोला भी जाता है की बेटों को बाइक और बेटियों को मोबाइल बहुत सोचा समझ कर देना चाहिए
स्कूल जाने को निकली 17 वर्ष 3 दिन की नाबालिक बालिका बिन बताएं हुई लापता परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई रिपोर्ट आज शनिवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर 1:00 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 48 वर्षीय पिता ने थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की में चकरभाठा थाना छेत्र में रहता हूँ ई रिक्शा चलाता हूँ कि मेरी 17 साल 03 दिन मेरी छोटी लडकी है जो चकरभाठा केम्प के एक स्कूल में कक्षा 12 वी में पढ़ाई करती है जो दिनांक 09/01/2026 के सुबह करीबन 11:00 बजे अपने स्कूल जाने के लिये निकली थी साम को 5 बजे छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके स्कूल जा कर पता किये वहा बताये की ओ सुबह स्कूल ही नहीं आई है जिसकी आसपास एवं रिस्तेदारों मे पता तलाश किया पता नहीं चली है सुरु मे लगा कही चली गई होंगी लेकिन वापस नहीं आई तो आज रिपोर्ट करने आया हु मुझे सक है की मेरी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है मुझे शंका है कि मेरी लड़की को इस मोबाईल नंबर के चालक लड़के द्वारा अपहरण कर ले गया होगा क्योंकि इस मोबाइल नंबर वाले से मेरी लड़की मोबाइल मे बात करती थी प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस घटना से एक चीज तो साफ है कि आज कल की कई नाबालिक बालिकाय लड़को के मीठी मीठी बातों के बहकावे में आकर अपने परिवार को छोड़कर कहीं चली जाती है जिससे परिवार वालों को काफी दुख और परेशानियों का सामना करना पड़ता है लड़कियों के ज्यादातर घर से भगाने के मामलों में देखा गया है कि जिन लड़कियों के घर की आर्थिक स्थिति खराब रहती है या जिनके माता-पिता नहीं रहते या फिर माता-पिता में हमेशा लड़ाई झगडा घर मे अशांति रहती हैं ऐसी घर की बालिकाये जल्दी से किसी लड़के के बातों के बहकावे में आकर घर परिवार को छोड़कर चली जाती है जिसका परिणाम है यह होता है की बालिका की उम्र नाबालिक होने के कारण पुलिस उन्हें ढूंढ ही निकलती है चाहे ओ नाबालिक बालिका किसी से शादी भी कर ले या फिर बच्चे हो जाए तो भी जिस दिन पुलिस के हत्या चढ़ते हैं तो युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है एवं इस घटना में भी एक हस्ते खेलते परिवार की खुशियों को तबाह करने में मुख्य कारण मोबाइल को ही दोसी ठहराया गया है इस लिए बोला बोला भी जाता है की बेटों को बाइक और बेटियों को मोबाइल बहुत सोचा समझ कर देना चाहिए
- Post by Santosh Sao1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के संबंध अधिवेशन दिनांक 11,01.2026 आयोजक केसरवानी वेश्यसभा भटगांव जिला सारंगढ़ मैं संपन्न1
- जो सरकार महिला संरक्षण की बात करता है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करता है वह सरकार अपने ही पार्टी में बलात्कारियों को नेता मंत्री बनाते हैं और आसाराम राम रहीम जैसे बलात्कारियों को राज्य सरकार बीजेपी की है वह बार-बार पैरोल पर छोड़ रहा है सरकार का दावा है की कोई भी बेटी रात के 12:00 बजे सड़कों पर आराम से घूम सकती है अगर इनका कहना कितना सत्य है आप भली भांति जानते हैं जिस देश में बलात्कारियों को फांसी देने की बजाय बैंड पार्टी से उनकी वापसी का स्वागत किया जाता है और नेता जवाब से मुकर जाते हैं उसे देश का क्या उसे देश का क्या हो सकता है1
- *बांकीमोंगरा क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म – मुख्य आरोपी तरुण व एक सहयोगी हिरासत में अन्य की तलाश जारी।* बांकीमोंगरा :– प्रार्थी पीड़िता लड़की ने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराया कि बीते दिनांक 08/01/26 देर रात तरुण श्रीवास नामक युवक ने मुझे गजरा स्थित SECL के क्वार्टर में लेकर गया और जबरन संबंध बनाया फिर कुछ देर बाद युवक के कुछ दोस्त भी वहां पहुंचे और सभी ने शराब का सेवन किया फिर उस युवक के साथियों ने भी युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के मना करने और नाराजगी दिखाने पर युवकों ने पीड़िता के मोबाइल छीनी और पटक के तोड़ दिया और टूटे हुए मोबाइल को वही दरवाजे के बाहर आंगन में फेक दिया और मारपीट करने लगे। पीड़िता किसी तरह वहां से देर रात सुबह में बीते दिनांक 9 जनवरी को साईं मोहल्ला तरुण श्रीवास के घर गई और तरुण के बारे में पूछा । तरुण के घरवालों ने बताया कि वो कहा है पता नहीं जिसके बाद पीड़िता अपने घर जहां वह किराए के मकान में रहती है वहां पहुंची और अपनी मकान मालकिन को सारी घटना की जानकारी दी जिसके बाद सुबह सुबह लगभग 6 और 7 बजे के बीच थाना बाँकी मोगरा पहुंच अपने साथ हुए घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराना चाही पर उस वक्त पीड़िता को 11 बजे आना कह भेज दिया गया जिसके बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और बताया कि तरुण श्रीवास और उसके अन्य 4 साथियों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और मारपीट किया है जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता लड़की को उपचार के लिए चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा में भेजा गया। यह मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का होने के कारण आनन फानन में वहीं सिविल लाइन थाना रामपुर में इस मामले का प्रकरण जीरो में दर्ज कर संबंधित थाना बांकीमोंगरा में भेजा गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । जिसके बाद बाँकी मोंगरा पुलिस विभाग हरकत में आ गई और मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच प्रारंभ की गई युवकों की पतासाजी शुरू कर दी गई जिसमें से दो युवक को हिरासत में ले लिया गया । वरिष्ठ अधिकारी सीएसपी दर्री के निगरानी में पीड़िता के शिकायत पर थाना बाकी मोगरा पुलिस के साथ मिलकर विवेचना कर अपराध दर्ज करते हुए वर्तमान में दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय को भेज दिया जहां से दोनों को जेल दाखिल करा दिया गया है । आरोपी – 1. तरुण श्रीवास उम्र 19 वर्ष पिता बेदी श्रीवास 2. भुवन साहू उम्र 27 वर्ष पिता रामप्रसाद साहू4
- सायबर सेल बेमेतरा कंडरका पुलिस चौकी की संयुक्त कार्यवाही चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार1
- कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना बोड़ला क्षेत्र में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना बोड़ला क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाए गए सीक्रेट चैंबर में गांजा के 25 पैकेट छिपाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित गांजा को मौके पर जप्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ एवं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। महिंद्रा बोलेरो व्हाइट कलर Mp 17 ZJ 6484 1. लाला चर्मकार पिता कामता प्रसाद चर्मकार उम्र 31 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश, 2. राधिका मल्ला पिता रामचंद्र मल्ला उम्र 28 वर्ष ग्राम जवा थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश2
- भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन आज शनिवार की सुबह 11 बजे से साम 5 बजे तक बिल्हा :भोजपुरी टोल प्लाजा मे 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के उपलक्ष्य में, सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक और भयावह परिणामों को दर्शाने के लिए नकली दुर्घटनाओं के साथ वास्तविक प्रदर्शन आयोजित की जा रही है संदेश स्पष्ट और सशक्त है — “यातायात नियमों की अनदेखी करने पर यह किसी के साथ भी हो सकता है।” इस गतिविधि के माध्यम से, हमारा उद्देश्य जनता में यह जागरूकता पैदा करना है कि सड़क सुरक्षा कोई विकल्प नहीं है — यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जो जीवन बचाती है। सड़क सुरक्षा पर हालिया खबरें बताती हैं कि जनवरी 2026 में भारत भर में 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है, जिसमें जागरूकता अभियान, डिजिटल प्रवर्तन (जैसे 'नो हेलमेट, नो फ्यूल'), और खराब सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है; वहीं, दिल्ली जैसे राज्य 2030 तक दुर्घटनाएं 50% कम करने के लक्ष्य के साथ नई कार्ययोजनाएं बना रहे हैं, लेकिन हर साल हजारों मौतें (खासकर युवा दोपहिया सवारों की) एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं, जिससे नियमों का पालन और जागरूकता बढ़ाना ज़रूरी है।1
- Post by Santosh Sao1
- बिसनपुरा के अतिक्रमण हटाओ गौ माता राज्य माता को बचावो पटवारी हल्का 22 जय गौमाता राज्य माता4