Shuru
Apke Nagar Ki App…
📍 नैनवां फसल मुआवजा को लेकर किसानों का 9 वे दिन भी धरना जारी
दिनेश गुर्जर
📍 नैनवां फसल मुआवजा को लेकर किसानों का 9 वे दिन भी धरना जारी
More news from Kota and nearby areas
- विश्व हिन्दीदिवस#हिंदी ज्ञान का माध्यम @आकाश इंस्टीट्यूट हिंदी1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी कॉलेज इकाई रावतभाटा द्बारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय युवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। एबीवीपी अध्यक्ष अजय धाकड़ ने बताया की युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। युवा पखवाड़े के प्रथम दिन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने पूरे जोश, उत्साह एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। खेल मैदान में अनुशासन, टीम वर्क तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। आयोजकों ने जानकारी दी कि पखवाड़े के अंतर्गत कल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता गुर्जर एवं पूर्व नगर मंत्री देव धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। ममता गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े, तो समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।1
- Bangladesh mein Hindu per atyachar1
- #Gangapurcity गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन गंगापुर सिटी l गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीयन एव जाच शिविर का आयोजन ग्लोबल एग्रीकल्चर अकैडमी गंगापुर सिटी मे किया गया l शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान एव समय सिंह गुर्जर , विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों का विष्णु कुमार जिंदल शिक्षाविद के द्वारा स्वागत एव अभिनंदन किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा ग्रुप के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, नानक चंद शर्मा अध्यापक, जगदीश प्रसाद गुप्ता मुनीम, सद्भाव आर्य,महेश चंद गुप्ता पलासोद की जनवरी माह मेशादी की वर्षगांठ व जन्म दिन होने पर अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर सुरेश चंद गुप्ता सेवानिवृत् लेखा अधिकारी संरक्षक द्वारा अमृत उद्यान में किये गये विकास कार्य एव प्रकल्प के बारे में वताया l शिविर मे 70 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एव महिलाओं के 62 आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 178 बुजुर्गों का डायबिटीज़ एवं बीपी की जांच की गईl इस अवसर पर दामोदर लाल एड, ओमप्रकाश गुप्ता पीएनबी, गिरीराज प्रसाद बैराड़ा, सुरेश ,कछियालाल बजाज, गिर्राज प्रसाद , जगदीश गुप्ता, घनश्याम बरिया, महेश ,सुरेश जी कुड़गांव, कैलाश जी बीएसएनएल, वेद प्रकाश, अनुराग,भगवान सहाय बजाज,नवल बरिया,कैलाश चंद , गिर्राज प्रसाद सहायक अभियंता,हरिओम भगत, धर्मवीर सिंगल,गोविंद जी केमला,बॉबी बजाज गोविंद जी तलवाड़ा, शिवचरण बमोरी आदी ने भाग लिया l शिविर मे चिकित्साकर्मी भंवर सिंह, भानु प्रकाश, अदनान ,महाराज सिंह, अमीक खान का विशेष योगदान रहा lअंत में दामोदर गर्ग एड अध्यक्ष के द्वारा सभी अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं ग्रुप की भावी रूपरेखा से अवगत कराया l सुरेश चंद गुप्ता संरक्षक, गुड मॉर्निंग हैप्पीनेस ग्रुप, गंगापुर सिटी1
- ब्रेकिंग न्यूज़ 👈 समस्त टैक्सी ड्राइवर भाई न्यूज़ पूरी देखें 👈 शनिवार को भी नगर निगम की गाड़ियों का निजी उपयोग, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नगर निगम में तैनात सरकारी गाड़ियों को शनिवार जैसे अवकाश के दिन भी निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों के अनुसार छुट्टी के दिन सरकारी वाहन का निजी उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जनता के टैक्स से संचालित गाड़ियां अगर निजी उपयोग में लाई जाएंगी, तो जवाबदेही तय होना जरूरी है। देखिए खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइव से #नगर_निगम #सरकारी_गाड़ी_दुरुपयोग #नियमों_की_अनदेखी #JaipurNews1
- student feedback@Aakash kota1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- अवैध हफ्ता वसूली व तोड़फोड़ मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपीयों का जूलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफ़ी मंगवाई। आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 10 जनवरी 2026 चित्तौड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में 6 जनवरी शाम को हाथ ठेले व्यापारी से अवैध वसूली करने, धमकाने व हाथ ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने सदर थाने के एचएस सहित अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल कर ठेले व्यापारियों से माफी मंगवाई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 6 जनवरी को शाम को चितोड़गढ़ शहर के सेंती इलाके में राजीव गांधी पार्क के पास पानीपुरी व पाव भाजी के हाथ ठेले पर काम करने वाले व्यापारी को 200,200 रुपये रोजाना देने के नाम पर कुछ बदमाश लोगों ने धमकाया और रुपए की वसूली की। हफ्ता वसूली नहीं देने पर आरोपियों ने शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले में तोड़फोड़ कर सामान सड़क पर बिखेर दिया। प्रार्थी शंकर लाल डांगी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना करने वाले आरोपियों को नामजद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के अगले ही दिन 7 जनवरी को आरोपी 32 वर्षीय उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सैती, 26 वर्षीय घनश्याम गोस्वामी पुत्र कैलाश गिरी निवासी रूपाहेली थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा हाल बिरला हॉस्पीटल के पास सैती चितौडगढ, 25 वर्षीय ईश्वर जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी पंचवटी सैती थाना सदर चितौडगढ व 23 वर्षीय दीपेश गमेती पुत्र किशनलाल गमेती भील निवासी सैती चितौडगढ थाना सदर चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया था। जिनसे सेंती चौकी से घटना स्थल राजीव गांधी पार्क तक पैदल जुलूस निकाला जाकर हाथ ठेला व्यापारियों से मांफी मंगवाई। मामले में एक आरोपी सेंथी निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उदयलाल के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने शनिवार को चार और आरोपियों 22 वर्षीय धनराज गुर्जर पुत्र नारायण गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव निवासी शनि मंदिर के पास सेती थाना सदर चित्तौडगढ, 19 वर्षीय देवी लाल गमेती पुत्र किशन लाल गमेती भील निवासी चामुण्डा माता मन्दिर के पास सेंती थाना सदर चितौडगढ जिला चित्तौडगढ व 20 वर्षीय यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरिश गिरी गोस्वामी निवासी सेक्टर नं 5 गांधीनगर चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आठो आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।1