कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी की क़लम से आखिर कब आएंगे गरीब आदिवासी विधवा नेत्र हिन महिला मंडी के अच्छे दिन डबल इंजिन की सरकार कुछ तो सुनो नेत्र हिन महिला मंडी पुकार किसी गितकार ने अपने गित में लिखा है मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना फिर भी चलाते जाना जी हां आज केन्द्र से लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार जीसे हम डबल इंजिन की सरकार भी कहते हैं मगर विडम्बना यह है की राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के छोटी सरवा में रह कर दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी पत्नी मडीया जो दोनों आंखों से अंधी व बिना औलाद के छोटी सरवा गांव में मांग तुंग कर अपना जिवन जीने को मजबुर है सरकार लाख दावे करे की डबल इंजिन की सरकार हमेशा गरीबों की सहायता के लिए कटिबद्ध है पर धरातल पर हमनें जांच की तों सरकार व प्रशासन की खामीया जम कर नजर आई विडंबना यह की इस नेत्र हिन महिला मंडी जो दोनों आंखों से अंधी व विधवा व पुत्र हिन एकल महिला सरकारी योजनाओं से आखिर महरुम क्यों है हम आपको बता दें कि दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को एपीएल का राशन कार्ड थमा रखा जो खाद्य सुरक्षा से वंचित क्यों है इतना ही नहीं युतो चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे पर इस विधवा मंडी जो दोनों आंखों से अंधी विधवा हे जिसे वोटर आईडी कार्ड तक नशीब नहीं है आखीर विधवा मंडी का क्या कसूर! हमने जब मंडी की हकीकत जानने छोटी सरवा पहुंचे और मंडी से बात की वही समाज सेवी व व्यापारी देवेन्द्र जोशी से मंडी के बारे जानकारी ली तो देवेन्द्र जोशी ने बताया कि वास्तव में विधवा आदिवासी महिला मंडी दोनों आंखों से अंधी है तथा सरकारी योजनाओं से महरूम हैं ऐसी महिला को सरकारी सहायता प्राप्त होतो तो मंडी के जिवन में खुशीयाली जरुर आएगी देखना यह होगा कि क्या डबल इंजिन की सरकार दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को सरकारी सहायता दिला पाएगी या नहीं यह तों वक्त ही बताएगा!
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी की क़लम से आखिर कब आएंगे गरीब आदिवासी विधवा नेत्र हिन महिला मंडी के अच्छे दिन डबल इंजिन की सरकार कुछ तो सुनो नेत्र हिन महिला मंडी पुकार किसी गितकार ने अपने गित में लिखा है मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना फिर भी चलाते जाना जी हां आज केन्द्र से लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार जीसे हम डबल इंजिन की सरकार भी कहते हैं मगर विडम्बना यह है की राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र
के छोटी सरवा में रह कर दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी पत्नी मडीया जो दोनों आंखों से अंधी व बिना औलाद के छोटी सरवा गांव में मांग तुंग कर अपना जिवन जीने को मजबुर है सरकार लाख दावे करे की डबल इंजिन की सरकार हमेशा गरीबों की सहायता के लिए कटिबद्ध है पर धरातल पर हमनें जांच की तों सरकार व प्रशासन की खामीया जम कर नजर आई विडंबना यह की इस नेत्र हिन महिला मंडी जो दोनों आंखों से अंधी व विधवा व पुत्र हिन एकल महिला सरकारी योजनाओं से आखिर
महरुम क्यों है हम आपको बता दें कि दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को एपीएल का राशन कार्ड थमा रखा जो खाद्य सुरक्षा से वंचित क्यों है इतना ही नहीं युतो चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे पर इस विधवा मंडी जो दोनों आंखों से अंधी विधवा हे जिसे वोटर आईडी कार्ड तक नशीब नहीं है आखीर विधवा मंडी का क्या कसूर! हमने जब
मंडी की हकीकत जानने छोटी सरवा पहुंचे और मंडी से बात की वही समाज सेवी व व्यापारी देवेन्द्र जोशी से मंडी के बारे जानकारी ली तो देवेन्द्र जोशी ने बताया कि वास्तव में विधवा आदिवासी महिला मंडी दोनों आंखों से अंधी है तथा सरकारी योजनाओं से महरूम हैं ऐसी महिला को सरकारी सहायता प्राप्त होतो तो मंडी के जिवन में खुशीयाली जरुर आएगी देखना यह होगा कि क्या डबल इंजिन की सरकार दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को सरकारी सहायता दिला पाएगी या नहीं यह तों वक्त ही बताएगा!
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी खबर राजनैतिक जयपुर राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रथम राज्यस्तरीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम राज्यस्तरीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) कार्यालय, जयपुर में किया जाएगा। यह बैठक संगठन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें महिला कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों, संगठनात्मक विस्तार, महिलाओं से जुड़े मुद्दों एवं राजनीतिक रणनीतियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त राजस्थान प्रभारी आदरणीय श्रीमती नूरी खान जी तथा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव आदरणीय श्रीमती दीप्ति सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। राज्यस्तरीय कार्यकारिणी बैठक के सफल आयोजन, समुचित व्यवस्थाओं, अनुशासित संचालन एवं समन्वय को सुनिश्चित करने हेतु राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने एक समन्वय समिति (Coordination Committee) का गठन किया है। उक्त समन्वय कमेटी में श्रीमति रिक्की सिंह हंतरा, भरतपुर प्रदेश महासचिव, राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो बैठक से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं एवं समन्वय का दायित्व निभाएंगी। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व सभी जिलों के अध्यक्ष शामिल रहेंगे। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस को विश्वास है कि यह प्रथम राज्यस्तरीय कार्यकारिणी बैठक संगठन को नई दिशा, ऊर्जा एवं मजबूती प्रदान करेगी तथा महिलाओं की आवाज़ को और अधिक प्रभावशाली रूप से बुलंद करेगी। रिक्की सिंह हंतरा महासचिव राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी जयपुर4
- बजट से पहले सीएम भजनलाल शर्मा का लखपति दीदियों से संवाद, जनजाति क्षेत्र के लिए मांगे सुझाव बांसवाड़ा। राज्य सरकार के आगामी बजट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राजस्थान आजीविका मिशन परिषद से जुड़ी लखपति दीदियों से संवाद किया। बजट पेश करने से पहले जमीनी स्तर पर काम कर रही महिलाओं की राय जानने के उद्देश्य से यह संवाद आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने लखपति दीदियों से उनके अनुभव, आजीविका बढ़ाने में आ रही चुनौतियों और भविष्य की जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्र में आजीविका, स्वावलंबन और रोजगार के अवसरों को और मजबूत करने को लेकर सुझाव मांगे गए। संवाद कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने जिले में चल रही आजीविका मिशन की योजनाओं और उनके सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है और लखपति दीदियों के सुझावों को आगामी बजट में शामिल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनजाति क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए जाएंगे।1
- सोशल मीडिया पर इन दिनों 432 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ध्वनि मन को शांत करने और तनाव कम करने में मदद करती है। लोग हेडफोन लगाकर इसे सुन रहे हैं और सुकून महसूस करने की बात कह रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञ इसे अनुभव-आधारित मानते हैं और हर व्यक्ति पर असर अलग होने की बात कहते हैं। #432hz #SoundHealing #MindRelax #CalmMind #StressRelief #ViralReels #Meditation #InnerPeace1
- Post by Bapulal Ahari1
- ग्राम कानवन से चोरी गई जेसीबी वाहन को कानवन पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार नागदा (धार) दिनांक 07.08.2025 को अनिकेत पिता विमल राठौड़ जाति तेली उम्र 25 साल निवासी महावीर कालोनी कानवन थाना कानवन जिला धार ने रिपोर्ट किया कि उसकी जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 जो भोईन्दा फाटा इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर रोजाना की तरह खङी थी, गत रात्रि में अज्ञात बदमाश उसका जेसीबी वाहन चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 310/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार पारुल बेलापुरकर, एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के नेतृत्व में अपराध का खुलासा कर चोरी गया वाहन बरामद करने व अपराधियों की शीघ्र धरपकङ करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी गगन हनवत द्वारा पुलिस थाना कानवन की टीम गठित की गई। टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटैज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा एक कंटेनर वाहन तथा एक मारूती ब्रेजा को चिन्हित कर आरोपीगण मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिजगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार को थाना बेटमा जिला इन्दौर से जेसीबी चुराकर कंटेनर में भरकर ले जाते हुये पकङकर गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त मारूती ब्रेजा वाहन तथा चोरी की जेसीबी भरकर ले जाने वाले कंटेनर जप्त किया। आरोपियों द्वारा अन्य आरोपियों का नाम खुलासा किया व उनके साथ थाना क्षेत्र कानवन से उक्त जेसीबी चुराना बताया। लगातार प्रयास करने के उपरान्त चोरी गई जेसीबी का क्रय करने वाले बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार किया गया जिसके बताये अनुसार चोरी गई जेसीबी थाना पिनगांवा जिला नूह मेवात हरियाणा से बरमाद की गई। प्रकरण के अन्य आरोपीगण अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती की तलाश की जा रही है। विवेचना एवं गिरफ्तारी आऱोपियों की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण अपने वाहनों की नंबर प्लेटें बदल बदलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जप्त मश्रुका – चोरी गई जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 कीमती 25 लाख रुपये गिरफ्तार आरोपीगण - मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार तथा बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ फरार आरोपीगण - अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका SDOP अरविन्द तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजू भाटिया, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक संजय शिवहरे, आऱक्षक गजेन्द्र व विकाश तथा सायबर सेल टीम धार का विशेष योगदान रहा।4
- Mandsaur Indore nilgai se vah accident1
- Post by दिनेश मीणा1
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी की क़लम से आखिर कब आएंगे गरीब आदिवासी विधवा नेत्र हिन महिला मंडी के अच्छे दिन डबल इंजिन की सरकार कुछ तो सुनो नेत्र हिन महिला मंडी पुकार किसी गितकार ने अपने गित में लिखा है मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना फिर भी चलाते जाना जी हां आज केन्द्र से लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार जीसे हम डबल इंजिन की सरकार भी कहते हैं मगर विडम्बना यह है की राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के छोटी सरवा में रह कर दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी पत्नी मडीया जो दोनों आंखों से अंधी व बिना औलाद के छोटी सरवा गांव में मांग तुंग कर अपना जिवन जीने को मजबुर है सरकार लाख दावे करे की डबल इंजिन की सरकार हमेशा गरीबों की सहायता के लिए कटिबद्ध है पर धरातल पर हमनें जांच की तों सरकार व प्रशासन की खामीया जम कर नजर आई विडंबना यह की इस नेत्र हिन महिला मंडी जो दोनों आंखों से अंधी व विधवा व पुत्र हिन एकल महिला सरकारी योजनाओं से आखिर महरुम क्यों है हम आपको बता दें कि दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को एपीएल का राशन कार्ड थमा रखा जो खाद्य सुरक्षा से वंचित क्यों है इतना ही नहीं युतो चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे पर इस विधवा मंडी जो दोनों आंखों से अंधी विधवा हे जिसे वोटर आईडी कार्ड तक नशीब नहीं है आखीर विधवा मंडी का क्या कसूर! हमने जब मंडी की हकीकत जानने छोटी सरवा पहुंचे और मंडी से बात की वही समाज सेवी व व्यापारी देवेन्द्र जोशी से मंडी के बारे जानकारी ली तो देवेन्द्र जोशी ने बताया कि वास्तव में विधवा आदिवासी महिला मंडी दोनों आंखों से अंधी है तथा सरकारी योजनाओं से महरूम हैं ऐसी महिला को सरकारी सहायता प्राप्त होतो तो मंडी के जिवन में खुशीयाली जरुर आएगी देखना यह होगा कि क्या डबल इंजिन की सरकार दोनों आंखों से अंधी विधवा मंडी को सरकारी सहायता दिला पाएगी या नहीं यह तों वक्त ही बताएगा!4