बीपीएमएम द्वारा जिला अस्पताल में पार्किंग शुल्क को लेकर चल रहा धरना 16वें दिन प्रशासन की मध्यस्थता के बाद हुआ समाप्त अस्पताल अधीक्षक ने पार्किंग शुल्क नही लेने का दिया सशर्त मौखिक आश्वासन संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिला अस्पताल में पार्किंग शुल्क की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा (बीपीएमएम) द्वारा पिछले 16 दिनों से चलाया जा रहा महापड़ाव (धरना) आखिरकार समाप्त हो गया है। कड़ाके की ठंड और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मोर्चा के कार्यकर्ता विगत 16 दिन से अस्पताल के मुख्य द्वार पर डटे हुए थे, जिससे प्रशासन पर भारी दबाव देखा जा रहा था। अधीक्षक के मौखिक आश्वासन के बाद धरना स्थगित करने पर बनी सहमति : आंदोलन के 16वें दिन अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने धरना स्थल पर पहुंचकर मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की। वार्ता के दौरान अधीक्षक ने कार्यकर्ताओं की जायज मांगों पर सहमति जताते हुए सशर्त मौखिक आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से अब पार्किंग का कोई पैसा नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्किंग शुल्क की समीक्षा की जाएगी और आम जनता को राहत देने के लिए नियमों में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने और टेंडर प्रक्रिया को लेकर आगामी 'अस्पताल कमेटी' की बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक में टेंडर को लेकर जो भी नियम या निर्णय तय होंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीपीएमएम द्वारा जिला अस्पताल में पार्किंग शुल्क को लेकर चल रहा धरना 16वें दिन प्रशासन की मध्यस्थता के बाद हुआ समाप्त अस्पताल अधीक्षक ने पार्किंग शुल्क नही लेने का दिया सशर्त मौखिक आश्वासन संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिला अस्पताल में पार्किंग शुल्क की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा (बीपीएमएम) द्वारा पिछले 16 दिनों से चलाया जा रहा महापड़ाव (धरना) आखिरकार समाप्त हो गया है। कड़ाके की ठंड और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मोर्चा के कार्यकर्ता विगत 16 दिन से अस्पताल के मुख्य द्वार पर डटे हुए थे, जिससे प्रशासन पर भारी दबाव देखा जा रहा था। अधीक्षक के मौखिक आश्वासन के बाद धरना स्थगित करने पर बनी सहमति : आंदोलन के 16वें दिन अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने धरना स्थल पर पहुंचकर मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की। वार्ता के दौरान अधीक्षक ने कार्यकर्ताओं की जायज मांगों पर सहमति जताते हुए सशर्त मौखिक आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से अब पार्किंग का कोई पैसा नहीं वसूला जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्किंग शुल्क की समीक्षा की जाएगी और आम जनता को राहत देने के लिए नियमों में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने और टेंडर प्रक्रिया को लेकर आगामी 'अस्पताल कमेटी' की बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक में टेंडर को लेकर जो भी नियम या निर्णय तय होंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- उदयपुर के लोकप्रिय सांसद श्री डॉ. मन्नालाल रावत जी के साथ जिस प्रकार का आचरण किया गया, वह अत्यंत निंदनीय एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत है। जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सम्मान और गरिमा बनाए रखना आवश्यक है। इस प्रकार की घटनाएं जनभावनाओं को आहत करती हैं और स्वस्थ लोकतांत्रिक राजनीति के लिए उचित नहीं हैं। — पुष्कर तेली जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उदयपुर देहात1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो1
- उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से धमकी भरे अंदाज में कहा- लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना।1
- अरावली बचाओ पदयात्रा | 35 KM पैदल मार्च | युवाओं का अनोखा विरोध | कलेक्ट्रेट पर दंडवत प्रदर्शन।1
- https://www.youtube.com/@lucky_sukhwal_11
- अस्पताल में इलाज, दवाइयां और जांच नि:शुल्क तो फिर किस बात का पार्किंग शुल्क ? - अनुतोष रोत भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत ने बताया कि सरकार की ओर से जिला अस्पताल में इलाज, दवाइयां और जांच जैसी तमाम सुविधाएं नि:शुल्क हैं, इसके बावजूद पार्किंग ठेकेदार द्वारा मरीजों और उनके परिजनों से मनमर्जी से पैसा वसूला जा रहा था। इतना ही नहीं, कई बार पार्किंग शुल्क को लेकर आम जनता के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं भी सामने आई थीं। इसी "अवैध वसूली" और "गुंडागर्दी" के खिलाफ बीपीएमएम पिछले 16 दिनों से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर और प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पा रहा था। मंगलवार को डॉ. महेंद्र डामोर ने मध्यस्थता करते हुए मौखिक आश्वासन दिया है कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए पार्किंग पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की है।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया जी आपकी जय हो जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1