Shuru
Apke Nagar Ki App…
Apne number se register Karen discription mein link Diya gaya hai linkhttps://s.wingoco.xyz?c=53099167
Shyam cg bhai
Apne number se register Karen discription mein link Diya gaya hai linkhttps://s.wingoco.xyz?c=53099167
More news from Garhwa and nearby areas
- रंका तमगे खुर्द के महिला सहयता समुह से पांच लाख के फर्जी निकासी का जांच की मांग1
- बाप का मर्डर करते हुए, बेटे ने वीडियो बनाया! Jharkhand news| Jharkhand breaking news #jharkhand #jharkhandnews #jharkhandbreakingnews1
- कुछ न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर राँची में माननीय राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक और उनके कारकेड के बीच एक स्कूटी सवार के घुसने की खबर चलाई जा रही है। राँची पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है कि इस तरह की बात आधारहीन है।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है, कि जब राष्ट्रपति महोदया, महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री का कारकेड काफी दूर निकल चुका था तथा उसके बाद एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहे थे तब पीछे पीछे एक स्कूटी सवार भी सड़क पर दिखता है जिसे प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी द्वारा एहतियातन रोका गया। जाँचोपरांत यह पाया गया कि वह विशेष शाखा का पुलिस कर्मी था जो आसूचना संकलन हेतु एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त था तथा वो भी अन्य पदाधिकारियों की भांति अपने गंतव्य तक जा रहा था। यह पुनः स्पष्ट किया जाता है की वो गाड़िया किसी भी कारकेड का हिस्सा नहीं था। इसी को लेकर कुछ लोगों को संभवतः संशय हुआ कि काफिले की सुरक्षा में चूक हुई। राँची पुलिस के सभी कर्मी अपनी ड्यूटी हेतु सजग एवं प्रतिबद्ध हैं। *राँची पुलिस*1
- Post by Shuru User2
- https://youtu.be/IFr3b3CadmY?si=Z83-C4Utvhb5duSt 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से..* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- अमरकंटक नगर में रविवार रात तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक सड़क हादसा होटल अमरकंटक इन के सामने उस समय हुआ, जब बाइक सवार युवक तेज गति से वाहन चलाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे में घायल युवकों की पहचान पुष्पेंद्र कुमार धार्वे (18 वर्ष), पिता संतोष कुमार धार्वे एवं दीपू टंडिया, निवासी बराती, अमरकंटक के रूप में हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. रानू प्रताप सारीवान ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार दोनों युवकों के सिर, पैर, कंधे और हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर व अंदरूनी चोटें आई थीं। घायल पुष्पेंद्र कुमार धार्वे को परिजन उपचार के लिए पास के गौरेला ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस व्यवस्था बनी बड़ी बाधा घटना के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल भी खुलकर सामने आ गई। घायलों में से एक को विधायक निधि से उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर भेज दिया गया, लेकिन दूसरे घायल को रेफर करने में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह असहाय नजर आया। अस्पताल की नियमित एंबुलेंस वाहन क्रमांक एमपी 02 एवी 5073 लंबे समय से खराब पड़ी है। चिकित्सकों ने बताया कि वाहन का पंजीयन भी समाप्त हो चुका है और इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति और गंभीर तब हो गई जब 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा भी अमरकंटक क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बंद पड़ी मिली। 108 नंबर पर संपर्क करने पर यह जवाब मिला कि आसपास की सभी एंबुलेंस व्यस्त हैं। ऐसे हालात में गंभीर रूप से घायल युवक को ढाई घंटे से अधिक समय तक जिला अस्पताल रेफर नहीं किया जा सका, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।1
- योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज 🙏🙏🙏🙏1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- सोनभद्र पुलिस की बड़ी कारवाई कोडिफ सिरफ को लेकर फरार चल रहे चार अभियुक्त पर पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया है1