Shuru
Apke Nagar Ki App…
raisen nagar palika ki ghor laparvahi ai samne kachra hi kachra
Bharat Navik
raisen nagar palika ki ghor laparvahi ai samne kachra hi kachra
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- नगर पालिका सीएमओ गौरव1
- सागर - अभियान चालू है *नववर्ष के दृष्टिगत सागर पुलिस का सघन पैदल गश्त कर वाहन चेकिंग अभियान तेज* *शराब पीकर वाहन चलाने व असामाजिक गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति*अभियान चालू1
- स्वर्गीय गंगाबाई मथुरा प्रसाद जी की पुण्यतिथि में उदयपुरा नगर में चल रहा हनुमान मंदिर में श्री महापुराण रुद्री निर्माण आज 30 दिसंबर को आखिरी दिन दर्शन करे रुद्री निर्माण सुबह 8 से 12 कथा1 से 4 ,,1
- कन्नौद मे पत्रकारो ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा . आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो को प्रताडित करने की घटना पर रोष प्रकट किया कन्नौद,मप्र के आष्टा और भोपाल मे पत्रकारो से पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए प्रताडित किया था मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये पत्रकारो ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये सतत बढ रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दशहत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है सीहोर जिले के आष्टा मे पत्रकार जी न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे कि पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है अतः उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये . वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओमप्रकाश परमार ने किया . इस अवसर पर पत्रकार रमेश डाबी, महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा, कैलाश परिहार, श्री राम पटेल, अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा, गणेश जायसवाल, हरिश दूबे, आदित्य श्रोत्रीय सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम कन्हैयालाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है2
- जिला प्रशासन का अशोकनगर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर 10 करोड़ रूपये के मूल्य की संपत्ति की जमीदोज अशोकनगर। जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय अशोकनगर के वार्ड नं. 10 आजाद मोहल्ले स्थित आजाद पैलेस के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर जमीदोज किया गया। कार्यवाही के दौरान जमीन एवं बिल्डिंग सहित कीमत लगभग 10 करोड रुपए है। यह संपत्ति आजाद खान,रशीद खान और शाहिद खान पुत्र गण अलीम खान के नाम पर थी। आजाद पैलेस की अवैध निर्माण की संबंध में नगरपालिका अशोकनगर द्वारा धारा 187 के तहत नोटिस जारी किए गए थे इसमें बिना अनुमति तलघर बनाने, आगे एवं पीछे पर्याप्त ओपन स्पेस ना छोड़ने तथा धारा 359 के तहत होटल संचालन में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, फायर एनओसी, रेनवाटर हार्वेस्टिंग न होने से नगर पालिका द्वारा नोटिस 8 दिसंबर ,10 दिसंबर एवं 19 दिसंबर 2025 को जारी किए गए थे। होटल संचालक द्वारा नियत समय में कोई पूर्ति नहीं की गई। इसके उपरांत अंतिम सूचना पत्र 24 दिसंबर 2025 को अवैध निर्माण को खाली कर स्वयं हटाने के संबंध में जारी किया गया था। साथ ही आजाद पैलेस पर विद्युत मंडल का 05 लाख रूपये की राशि का विद्युत बिल बकाया था।कार्यवाही के एक दिन पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा होटल एवं संचालित दुकान को खाली कराया गया। कार्यवाही में प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई।नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत मुक्त गई अवैध संपत्ति की अनुमानित कीमत 10 करोड रुपए हैँ।4
- अशोकनगर जिला प्रशासन द्वारा आज जिला मुख्यालय अशोकनगर के वार्ड नं. 10 आजाद मोहल्ले स्थित लगभग 10 करोड़ रुपए की मूल्य के आजाद पैलेस के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर जमीदोज किया गया। अवैध निर्माण की स्थिति, कार्यवाही के दौरान एवं वर्तमान स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Department of Urban Development & Housing MP Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #AshokNagar1
- व्यापारी संघ ने महावीर चौक पर किया चक्का जाम1
- सागर - बड़ा बाजार में टायलेट के विरोध में हिंदू संगठन, जमकर हुई बहसबाज़ी मोतीनगर पुलिस संभाला मोर्चा।1
- *राजस्व और माइनिंग विभाग ने अवैध रेत खदान पर की कार्यवाही, 9 नाव एवं एक पनडुब्बी की जप्त* *नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली घाट पर अवैध बालू रेट खदान पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही* *खातेगांव एसडीएम तहसीलदार एवं माइनिंग अधिकारी पहुंचे चीचली अवैध रेत के घाट पर* देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम चीचली में लंबे समय से पनडुब्बी एवं नाव के माध्यम से अवैध बालू रेत का उत्खनन एवं परिवहन लंबे समय से किया जा रहा था, खबर चलाने के बाद पत्रकार पर हमले के मामले भी सामने आए थे, खातेगांव नेमावर क्षेत्र के अधिकांश पत्रकार इस अवैध बालू रेत खदान को लेकर निरंतर खबर चला रहे थे, रेत के ओवर स्पीडिंग ट्रैक्टरों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल था, पूरे मामले की शिकायत खातेगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने एक शिकायती पत्र पर सिग्नेचर कर कलेक्टर देवास के नाम भी प्रेषित किया था, जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मीइनिंग और राजस्व विभाग को संयुक्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आज सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर सहित खातेगांव एसडीएम एवं तहसीलदार ग्राम चीचली अवैध रेत खदान के घाट पर पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन करते हुए 9 नाव एवं एक पनडुब्बी को जप्त किया, जप्त की गई सारी सामग्री नेमावर थाने के अभीरक्षा में रखी गई है पूरे मामले में मीइनिंग एंड मिनरल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।4