9 दिवसीय 11 कुंडिय भैरव महाराज महायज्ञ में चौथे दिन उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब लालसोट : लालसोट उपखंड की ग्राम पंचायत चांदसेन थलौज की पहाड़ियों में विराजमान मैढा भैरुजी महाराज के धाम पर आयोजित ग्यारह कुण्डीय नौ दिवसीय श्री भैरव महायज्ञ चौथे दिन अपने चरम पर नजर आया। डिडवाना सहित आसपास के गांवों के आमजन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि पूरा क्षेत्र भक्ति, आस्था और उत्साह से सराबोर हो गया। सुबह से ही मंदिर व यज्ञ स्थल पर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। यज्ञाचार्य पंडित राजेश जी खांडल के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्यारह कुंडों में विधिवत आहुतियां दी गईं। अग्निकुंडों से उठती विदध्वनि और जय नैरुजी महाराज के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। दूर-दराज से महुंचे श्रद्धालुओं ने नैरुजी महाराज के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। तीसरे दिन की भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह महायज्ञ अब केवल एक चार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की आस्था का केंद्र बन चुका है। महायज्ञ के साथ-साथ रोजाना आयोजित हो रहे विशाल भंडारे में महिला, पुरुष, बुजुर्गों व युवाओं ने अनुशासनपूर्वक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। सेवा भाव से जुटे स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की आवक के बावजूद व्यवस्थाओं को संभाले रखा। भंडारे में समरसता और सामाजिक एकता का जीवंत दृश्य देखने को मिला। आयोजन समिति के अनुसार आगामी दिनों में धार्मिक अनुष्ठान, विशेष पूजन एवं अन्य कार्यक्रम और भी भव्य रूप लेंगे। चोथे दिन उमड़े जनसैलाब ने आयोजन की भव्यता और भैरुजी महाराज के प्रति अटूट आस्था को एक बार फिर साबित कर दिया।
9 दिवसीय 11 कुंडिय भैरव महाराज महायज्ञ में चौथे दिन उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब लालसोट : लालसोट उपखंड की ग्राम पंचायत चांदसेन थलौज की पहाड़ियों में विराजमान मैढा भैरुजी महाराज के धाम पर आयोजित ग्यारह कुण्डीय नौ दिवसीय श्री भैरव महायज्ञ चौथे दिन अपने चरम पर नजर आया। डिडवाना सहित आसपास के गांवों के आमजन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि पूरा क्षेत्र भक्ति, आस्था और उत्साह से सराबोर हो गया। सुबह से ही मंदिर व यज्ञ स्थल पर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। यज्ञाचार्य पंडित राजेश जी खांडल के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्यारह कुंडों में विधिवत आहुतियां दी गईं। अग्निकुंडों से उठती विदध्वनि और जय नैरुजी महाराज के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। दूर-दराज से महुंचे
श्रद्धालुओं ने नैरुजी महाराज के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। तीसरे दिन की भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह महायज्ञ अब केवल एक चार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की आस्था का केंद्र बन चुका है। महायज्ञ के साथ-साथ रोजाना आयोजित हो रहे विशाल भंडारे में महिला, पुरुष, बुजुर्गों व युवाओं ने अनुशासनपूर्वक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। सेवा भाव से जुटे स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की आवक के बावजूद व्यवस्थाओं को संभाले रखा। भंडारे में समरसता और सामाजिक एकता का जीवंत दृश्य देखने को मिला। आयोजन समिति के अनुसार आगामी दिनों में धार्मिक अनुष्ठान, विशेष पूजन एवं अन्य कार्यक्रम और भी भव्य रूप लेंगे। चोथे दिन उमड़े जनसैलाब ने आयोजन की भव्यता और भैरुजी महाराज के प्रति अटूट आस्था को एक बार फिर साबित कर दिया।
- गंगापुर सिटी राजस्थान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने गंगापुर आगमन पर की प्रेस वार्ता1
- राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। आज सुबह से ही जयपुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। राजस्थान जयपुर ग्रामीण इलाकों में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, जयपुर,टोंक,नागौर सहित 10 से ज्यादा जिलों में बरसात दर्ज की गई। वहीं आंधी के साथ हुई सीजन की पहली मावठ के बाद राजधानी के तापमान में भी गिरावट हुई है। बरसात और ओलों से फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। इसके साथ ही मौसम केंद्र जयपुर के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार से घने कोहरे और शीतलहर की भी चेतावनी है। वहीं हवा ठंडी होने से एक बार फिर सर्दी लौटती हुई महसूस हो रही है। बारिश के साथ गिरे ओलों से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। किसानों ने बताया कि करीब 10 से 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे हैं।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- john Elia ✍🏻1
- श्री गोविंद एनक्लेव मीणा पालड़ी पंचोली नगर के पास लुनियासर रोड हमारे राजस्थान की गवर्नमेंट हमारे जयपुर में पानी रोड की व्यवस्था को जल्द करवाती है तो हमारे ऊपर भी संज्ञान ले और हमको भी आसान सुविधा प्राप्त करवाए ताकि हम भी आसानी से जीवन यापन कर सके ना रोड है ना पानी है बच्चों को बहुत दिक्कत आती है धन्यवाद1
- talkaaj बिहार के लिए गर्व का पल! ❤️ शिक्षा जगत में क्रांति लाने के बाद अब Khan Sir ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। पटना के वेस्ट गांधी मैदान (West Gandhi Maidan) के पास खान सर ने अपना पहला हॉस्पिटल शुरू किया है, जो गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहाँ इलाज का खर्च सरकारी अस्पतालों से भी कम रखा गया है। हॉस्पिटल की रेट लिस्ट (Rate List) देखिये: ✅ ब्लड टेस्ट (Blood Test): मात्र ₹7 ✅ किडनी जांच (Kidney Test): मात्र ₹20 ✅ ईसीजी (ECG): मात्र ₹25 ✅ एक्स-रे (X-Ray): मात्र ₹35 सुविधाएं: इस अस्पताल में डायलिसिस, ब्लड बैंक और कैंसर के इलाज जैसी सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास लेवल की होंगी। खान सर ने बताया कि वे बिहार में ऐसे कुल 5 अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं। वाकई, खान सर असली हीरो हैं! 🙏 #KhanSir #KhanSirPatna #BiharNews #AffordableHealthcare #RealHero Patna Bihar EducationToHealth SocialWork KhanSirHospital TrendingNow less1
- लालसोट: जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर सेवा : मीना अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट द्वारा अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के तहत स्व. माधोलाल तिवाड़ी की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण सहित चार विद्यालयों के जरूरतमंद व पिता-विहीन बालक-बालिकाओं को 150 ऊनी जर्सियां वितरित की गईं। इस अवसर पर गीता पुस्तकों का वितरण व आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत मीना ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की 31 वर्षों की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव व्यास ने आभार व्यक्त किया। जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- दूदू थाना इलाके में तीन सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने देर रात तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं घटना का खुलासा सुबह होने पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वार्ड नंबर 15 निवासी शंकर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य रात में पड़ोस के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर से लगभग 5 से 6 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 2 से 3 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसके बाद चोरों ने सदर बाजार क्षेत्र में महेश सोनी के घर को निशाना बनाया, जहां से करीब 4 तोला सोना और आधा किलो चांदी चोरी हुई। वहीं, वार्ड नंबर 20 स्थित हरिजन मोहल्ला के एक अन्य सूने मकान से भी चोर 2 तोला सोना और आधा किलो चांदी चुरा ले गए।1