Shuru
Apke Nagar Ki App…
बीजेपी में नितिन नबीन का "अध्यक्षीय तिलक", धन्यवाद किया राम लला को, मोदी जी ने कांग्रेस को आईना दिखाया, राजनाथ- नड्डा - गडकरी का नबीन आशीर्वाद, शिवराज की शुभकामनाएं योगीजी चार्मिंग मुख्यमंत्री रहे कार्यक्रम में... देखिए राजपथ न्यूज़ पर....
Rajpath News
बीजेपी में नितिन नबीन का "अध्यक्षीय तिलक", धन्यवाद किया राम लला को, मोदी जी ने कांग्रेस को आईना दिखाया, राजनाथ- नड्डा - गडकरी का नबीन आशीर्वाद, शिवराज की शुभकामनाएं योगीजी चार्मिंग मुख्यमंत्री रहे कार्यक्रम में... देखिए राजपथ न्यूज़ पर....
More news from Betul and nearby areas
- बीजेपी में नितिन नबीन का "अध्यक्षीय तिलक", धन्यवाद किया राम लला को, मोदी जी ने कांग्रेस को आईना दिखाया, राजनाथ- नड्डा - गडकरी का नबीन आशीर्वाद, शिवराज की शुभकामनाएं योगीजी चार्मिंग मुख्यमंत्री रहे कार्यक्रम में... देखिए राजपथ न्यूज़ पर....1
- छिन्दवाड़ा छिन्दवाड़ा जिले के परासिया के माइंड वैली CBSE स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता,खो खो,रस्सी खीच प्रतियोगिता संपन्न हुई । यह आयोजन माइंड वेली CBSE स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए पालको एवं छात्र-छात्राओं ने स्टॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खो खो रस्सी खींच प्रतियोगिता का आनंद लिया , खो खो प्रतियोगिता में हैप्पी किड्स के पालक विजय रहे रस्सी खींच प्रतियोगिता में माइंड वेली के पालको ने विजय हासिल की क्रिकेट प्रतियोगिता माइंड वेलि के पालको द्वारा विजय हासिल की गई । *इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परासिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहनलाल बाल्मीकी एवं अन्य उपस्थित रहे ।2
- Post by BSP news2
- ग्राम सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी और बालक हाई स्कूल में पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान यातायात जागरूकता अभियान के तहत एवं यातायात पुलिस नर्मदापुरम के द्वारा एक विशेष अभियान राह वीर योजना के तहत जागरूकता के लिए बुधवार दोपहर 3 बजे के लगभग सेमरीहरचंद कृषि मंडी एवं बालक हाई स्कूल में थाना सोहागपुर एवं चौकी सेमरी के पुलिस बल के साथन एसडीओपी सोहागपुर के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी सोहागपुर में आए हुए किसानों व्यापारियों एवं अन्य लोगों को राह वीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने के संबंध में एवं दुर्घटना के 1 घंटे के भीतर घायल को अस्पताल पहुंचने में योजना के अंतर्गत जो लाभ राज्य शासन के द्वारा दिया जाता है उसे बताया गया। ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम पट्टी इत्यादि लगाई गई । यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी को कहा गया है इसी तरह बालक हाई स्कूल में भी स्कूली छात्रों को एवं स्कूल स्टाफ के साथ यातायात के संबंध में जानकारी दी गई सभी को जागरूक किया गया। सोहागपुर पुलिस यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए प्रतिदिन विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर रही है।1
- बनखेड़ी पिपरिया रोड बांसखेड़ा के पास भीषण बाइक बुरेलो हादसा बनखेड़ी के तीन युवक गंभीर घायल बुधवार शाम 4 बजे पिपरिया बनखेड़ी रॉड बरेठा दादा के पास एक बुरेलो एवं बाइक में जोरदार भिड़त हो गई जिसमे बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए तीनों घायल बनखेड़ी थाना क्षेत्र के बताए गए है जिन्हें गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों की मदद से सभी को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर किया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुरेलो क्रमांक mp05ba 1222 एवं बाइक क्रमांक MP49mm6922 के बीच भिड़त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंचे एवं आपातकालीन वाहन को बुलाया गया घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं स्थानीय पुलिस ने भी मौका स्थल घायलों की मदद की।1
- यह है आज की वास्तविक स्थिति जमीनी स्तर पर जो भाई यह नए वीडियो बनाई है उसका हम धन्यवाद देते हैं ऐसे ही बहुत समस्या को लोगों को बताते रहे यही आशा मैं उनसे करता हूं1
- पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प निशुल्क क्लासेस में आज बुधवार को शाम 4 भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थीयों, शुभम रघुवंशी निवासी बैंक कॉलोनी पिपरिया, शिवांश पटेल ग्राम समनापुर तहसील बनखेड़ी तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस में चयनित अमित नागवंशी ग्राम रानी पिपरिया का उपस्थित समाजसेवीयों, मातृशक्तियों एवं पूर्व सैनिक एसोसिएशन के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जल्द ही तीनों विद्यार्थी अपने अपने सैन्य प्रशिक्षण के लिए रवाना हो जाएंगे तथा तथा प्रशिक्षण के उपरांत सरहद पर तैनात होकर मां भारती की रक्षा करेंगे। सफलता सम्मान एवं विदाई समारोह में अतिथियों के रूप में श्रीमती कुसुमलता पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिपरिया, समाजसेवी सविता राज, समाजसेवी श्री मति निक्की जैन तथा समाजसेवी श्री मति नमिता जैन के द्वारा चयनित युवाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया कार्यक्रम में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी,मनोज नागोत्रा, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ,पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, जितेंद्र पुर्वीया,श्याम लाल कहार, साहब सिंह कहार चरण सिंह रघुवंशी, आनंद चौरसिया तथा चयनित युवाओं के परिवारजन आदि उपस्थितरहे1
- पचमढ़ी विशाल हिंदू सम्मेलन आज बुधवार को 12:00 बजे आयोजित हुआ जो किसान 5:00 बजे तक चलता रहा जिसमें पचमढ़ी के हिंदू समाज के लोग एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही खेर माता दफाई मोहल्ला गांधी चौक श्री राम मंदिर गायत्री मंदिर त्रिपाठी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल सांदीपनी स्कूल प्रांगण पहुंची जिसका हिंदू समाज द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया मुख्य वक्ता अशोक जी पांडे मध्य भारत प्रांत केमाननीय संघ चालक एवं विशिष्ट अतिथि दिवाकर जी महाराज पीठाधीश् बनखेड़ी संकट मोचन हनुमान मंदिर पुजारी रघुवीर दास त्यागी महाराज उपस्थित रहे भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम समस्त हिंदू समाज एवं समस्त मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति का मुख्य आधार हमारे कुटुंब व्यवस्था थी जिसके कारण हमारी कई समस्याएं खुद ही समाप्त हो जाती थी किंतु आज हमारा परिवार एक इकाई के रूप में एकाकी होता जा रहा है कई परिवार टूटे जा रहे हैं एक मात्र मातृशक्ति ही अपने प्रयास से हिंदू समाज को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर हिंदू समाज को संगठित कर सकती है हिंदू की परिभाषा बताते हुए हिंदुओं को संगठित रहने का आवाहन किया तथा पांच परिवर्तन के बारे में बताते हुए पर्यावरण संरक्षण कुटुंब प्रबोधन नागरिक शिष्टाचार एवं सामाजिक समरसता एवं स्वयं का भाव जागृत करते हुए हिंदू समाज को अपने जीवन में लाने का आग्रह किया छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं जात-पात की करो विदाई का संदेश दिया इसके तत्पश्चात हवन में पूर्णाहुति दी गई तत्पश्चात भारत माता की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ फिर समस्त हिंदू समाज द्वारा सहभोज किया पचमढ़ी से मुकेश बान की रिपोर्ट1