Shuru
Apke Nagar Ki App…
माइंड वेली स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के पालको के बीच हुई क्रिकेट प्रतियोगिता छिन्दवाड़ा छिन्दवाड़ा जिले के परासिया के माइंड वैली CBSE स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता,खो खो,रस्सी खीच प्रतियोगिता संपन्न हुई । यह आयोजन माइंड वेली CBSE स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए पालको एवं छात्र-छात्राओं ने स्टॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खो खो रस्सी खींच प्रतियोगिता का आनंद लिया , खो खो प्रतियोगिता में हैप्पी किड्स के पालक विजय रहे रस्सी खींच प्रतियोगिता में माइंड वेली के पालको ने विजय हासिल की क्रिकेट प्रतियोगिता माइंड वेलि के पालको द्वारा विजय हासिल की गई । *इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परासिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहनलाल बाल्मीकी एवं अन्य उपस्थित रहे ।
यश भारत
माइंड वेली स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के पालको के बीच हुई क्रिकेट प्रतियोगिता छिन्दवाड़ा छिन्दवाड़ा जिले के परासिया के माइंड वैली CBSE स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता,खो खो,रस्सी खीच प्रतियोगिता संपन्न हुई । यह आयोजन माइंड वेली CBSE स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए पालको एवं छात्र-छात्राओं ने स्टॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खो खो रस्सी खींच प्रतियोगिता का आनंद लिया , खो खो प्रतियोगिता में हैप्पी किड्स के पालक विजय रहे रस्सी खींच प्रतियोगिता में माइंड वेली के पालको ने विजय हासिल की क्रिकेट प्रतियोगिता माइंड वेलि के पालको द्वारा विजय हासिल की गई । *इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परासिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहनलाल बाल्मीकी एवं अन्य उपस्थित रहे ।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- छिन्दवाड़ा छिन्दवाड़ा जिले के परासिया के माइंड वैली CBSE स्कूल एवं हैप्पी किड्स स्कूल के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता,खो खो,रस्सी खीच प्रतियोगिता संपन्न हुई । यह आयोजन माइंड वेली CBSE स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए पालको एवं छात्र-छात्राओं ने स्टॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खो खो रस्सी खींच प्रतियोगिता का आनंद लिया , खो खो प्रतियोगिता में हैप्पी किड्स के पालक विजय रहे रस्सी खींच प्रतियोगिता में माइंड वेली के पालको ने विजय हासिल की क्रिकेट प्रतियोगिता माइंड वेलि के पालको द्वारा विजय हासिल की गई । *इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परासिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहनलाल बाल्मीकी एवं अन्य उपस्थित रहे ।2
- Post by BSP news2
- बीजेपी में नितिन नबीन का "अध्यक्षीय तिलक", धन्यवाद किया राम लला को, मोदी जी ने कांग्रेस को आईना दिखाया, राजनाथ- नड्डा - गडकरी का नबीन आशीर्वाद, शिवराज की शुभकामनाएं योगीजी चार्मिंग मुख्यमंत्री रहे कार्यक्रम में... देखिए राजपथ न्यूज़ पर....1
- बनखेड़ी पिपरिया रोड बांसखेड़ा के पास भीषण बाइक बुरेलो हादसा बनखेड़ी के तीन युवक गंभीर घायल बुधवार शाम 4 बजे पिपरिया बनखेड़ी रॉड बरेठा दादा के पास एक बुरेलो एवं बाइक में जोरदार भिड़त हो गई जिसमे बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए तीनों घायल बनखेड़ी थाना क्षेत्र के बताए गए है जिन्हें गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों की मदद से सभी को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर किया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुरेलो क्रमांक mp05ba 1222 एवं बाइक क्रमांक MP49mm6922 के बीच भिड़त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंचे एवं आपातकालीन वाहन को बुलाया गया घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं स्थानीय पुलिस ने भी मौका स्थल घायलों की मदद की।1
- शंकराचार्य से माफी मांगना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी योगी जी बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करे।। हिंदुओं के रक्षक धर्म रक्षक शंकराचार्य जी के साथ गलत हुआ1
- ग्राम सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी और बालक हाई स्कूल में पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान यातायात जागरूकता अभियान के तहत एवं यातायात पुलिस नर्मदापुरम के द्वारा एक विशेष अभियान राह वीर योजना के तहत जागरूकता के लिए बुधवार दोपहर 3 बजे के लगभग सेमरीहरचंद कृषि मंडी एवं बालक हाई स्कूल में थाना सोहागपुर एवं चौकी सेमरी के पुलिस बल के साथन एसडीओपी सोहागपुर के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी सोहागपुर में आए हुए किसानों व्यापारियों एवं अन्य लोगों को राह वीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने के संबंध में एवं दुर्घटना के 1 घंटे के भीतर घायल को अस्पताल पहुंचने में योजना के अंतर्गत जो लाभ राज्य शासन के द्वारा दिया जाता है उसे बताया गया। ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम पट्टी इत्यादि लगाई गई । यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सभी को कहा गया है इसी तरह बालक हाई स्कूल में भी स्कूली छात्रों को एवं स्कूल स्टाफ के साथ यातायात के संबंध में जानकारी दी गई सभी को जागरूक किया गया। सोहागपुर पुलिस यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए प्रतिदिन विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर रही है।1
- नरसिंहपुर - किराए से गु़डभट्टी लेकर संचालित कर रहा उत्तराखंड निवासी,किसानों के गन्ने के पैसे लेकर हुआ फरार1
- पिपरिया बैंक से सावधान रहो नर्मदा पुरम जिला आईबीएल बैंक पेपर नकली दस्तावेज लगाकर पैसे निकलवाए।। किसान ने आरोप लगाए कलेक्टर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करें।1