Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtu.be/67KO6Egtjzc?si=1Sq5OARThm_nqdqi Gadarwara एनटीपीसी गाडरवारा प्रदेश की ऊर्जा प्रगति का मजबूत स्तंभ,
पं. सतीश लबानिया
https://youtu.be/67KO6Egtjzc?si=1Sq5OARThm_nqdqi Gadarwara एनटीपीसी गाडरवारा प्रदेश की ऊर्जा प्रगति का मजबूत स्तंभ,
More news from Narsinghpur and nearby areas
- https://youtu.be/98kqyrYqlPw?si=uBuEG5v_g2kroF0F Narsinghpur अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन1
- 10 साल पूरे हुए विशाल राम रोटी संस्था के गाडरवारा में हमने विस्तार से जानकारी ली पूरी खबर देखें1
- #गौ माता के लिए यदि प्रत्येक व्यक्ति ऐ साही प्रयास करने लगे -जैसे- यह बहन जी कर रही हैं तो क्या कहना रोड़ों पर सड़कों पर गलियों में गलियारों में कहीं भी गौ माता असुरक्षित नहीं रह सकती- शासन प्रशासन भी सक्रिय हो जाएगा, यदि आप में सक्रियता है, तो डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में यह बहन जी साध्वी श्याम दीदी मां का अथक प्रयास निश्चित ही गौ संस्कृत को बचाने का कार्य करेगी -जय गौ माता जय गोपाल#1
- पुलिस कप्तान सांई एस कृष्णा थोटा के निर्देशन में पुलिस में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई अंतर्गत सोहागपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के विरुध्द सबसे बडी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में 11 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 64 लाख 65 हजार से ज्यादा है। इसके साथ ही शराब परिवहन में उपयोग करने वाले ट्रक को भी जब्त कर लिया है। रविवार को मुखबिर द्वारा ग्राम करनपुर थाना सोहागपुर में बडी मात्रा में शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा दल बल के साथ तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर ट्रक का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया । तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 11,229.59 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 64,65,638 रु सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक क्र. 5398 कीमत तकरीबन 4,00,000 कुल मशरुका 68,65,638 रु का जब्त कर आरोपी ट्रक चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी पिता रतन गिर गोस्वामी निवासी ग्राम नानूखेडा, हाटपीपल्या, देवास के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चालक देवेन्द्र गिर गोस्वामी फरार हो गया।। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान, थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मराबी, उनि सुरेश चौहान, आकाशदीप पचाया, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, नरेन्द्र पटेल, विनोद नागर, हेमंत चौधरी, शिवशंकर पटेल, आरक्षक मनोहर दायमा, विवेक सोनपुरे, राहुल पदम, राजेन्द्र सिंह तोमर, अजमेर सिंह परिहार, दिनेश धुर्वे, संदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।4
- बनखेड़ी ब्लॉक में अनामक धान तुलाई का बड़ा खेल समनापुर खरीदी केंद्र में खरीदी जा रही अमानक धान बनखेड़ी ब्लॉक के चाँदोन सोसायटी में बुधवार सुबह 10 बजे अमानक धान की तुलाई को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम जब मीडियाकर्मी बनखेड़ी के खरीदी केंद्र पहुंचे तब यह मामला सामने आया वीडियो में यह साफ देखा गया है कि मयंक तोमर द्वारा सोसायटी प्रबंधन की आड़ में किसानों के नाम पर व्यापारियों का धान तौली जा रही है, जिससे शासन को भारी राजस्व हानि और वास्तविक किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। जिसे मौके पर पहुंच धान की तुलाई से लेकर भराई तक की प्रक्रिया का वीडियो कवरेज किया गया। कवरेज में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो इस पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दो केंद्र, एक नाम — नियमों की खुलेआम अनदेखी , जानकारी के अनुसार, मयंक तोमर एक ही समय में चाँदोन सोसायटी समनापुर वेयरहाउस दोनों जगह धान उपार्जन केंद्र संचालित कर रहा है, जबकि नियमों के अनुसार यह गंभीर अनियमितता मानी जाती है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना, प्रशासनिक संरक्षण की आशंका को और गहरा करता है। तहसीलदार को जानकारी, फिर भी कार्रवाई शून्य सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा मामला बनखेड़ी तहसीलदार महोदया को अवगत कराए जाने के बाद भी न तो केंद्र सील किया गया न ही तुलाई रोकी गई और न ही किसी प्रकार की जांच सामने आई जिससे यह सवाल उठना लाजमी है क्या मयंक तोमर को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है या फिर यह पूरा खेल “पैकेज सिस्टम” के तहत चल रहा है? किसानों के हक पर डाका, व्यापारी हो रहे मालामाल स्थानीय किसानों का आरोप है कि उनके नाम पर व्यापारी धान बेच रहे हैं, किसान कतार में खड़े हैं जबकि व्यापारी अंदर से धान तुड़वा रहे हैं यह न केवल उपार्जन नीति का उल्लंघन है, बल्कि गरीब किसानों के हक पर सीधा डाका भी है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा? क्या मयंक तोमर पर कार्रवाई होगी या मामला ठंडे बस्ते में जाएगा? क्या दोषी अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी1
- Post by SATYA MAHAJAN1
- केसला दूधी नदी पर अवैध खनन माफिया कर रहे उत्खनन जनपद अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कलेक्ट्रेट में की शिकायत1
- https://youtu.be/67KO6Egtjzc?si=1Sq5OARThm_nqdqi Gadarwara एनटीपीसी गाडरवारा प्रदेश की ऊर्जा प्रगति का मजबूत स्तंभ,1