कैमरी में श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित, जगदीश धाम कैमरी में बसंत पंचमी मेले में पहुंच रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को दिया जाएगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनस्याम खटाना ने की एवं मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ रहे, संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश अलीपुरा ने कहा कि 2026 के परिसीमन में नादौती श्री महावीर जी को अलग गठन कर इसे अलग से विधानसभा बनाई जाए।उन्होंने कहा कि यह मांग नादौती श्री महावीर जी के सर्व समाज के लोग पूरे जोर शोर से उठा रहे हैं।मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ ने कहा कि नई सीट का गठन परिसीमन आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के अनुमोदन से होता है, जिसमें जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखा जाता है जो नादौती श्री महावीर जी में जनसंख्या ओर भौगोलिक स्थिति परिसीमन के आधार पर है उन्होंने कहा नादौती में 37 ग्राम पंचायत एवं श्री महावीर जी में 24 ग्राम पंचायत है जो मिलाकर कुल 61 ग्राम पंचायत का गठन हो रहा है जो कि जनसंख्या एवं भौगोलिक दृष्टि से सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है।आगामी 23 जनवरी को को जगदीश धाम केमरी में वसंत पंचमी के वार्षिक मेले में पधार रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। मंच संचालन सुमरन पीलबाड़ ने किया। इस दौरान भूरसिंह डीलर, महाराजसिंह , साहब सिंह,शीशराम खटाना, नरपत खटाना, सियाराम वकील, हिम्मत ताजपुर, देवेंद्र खटाना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
कैमरी में श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित, जगदीश धाम कैमरी में बसंत पंचमी मेले में पहुंच रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को दिया जाएगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनस्याम खटाना ने की एवं मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ रहे, संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश अलीपुरा ने कहा कि 2026 के परिसीमन में नादौती श्री महावीर जी को अलग गठन कर इसे अलग से विधानसभा बनाई जाए।उन्होंने कहा कि यह मांग नादौती श्री महावीर जी के सर्व समाज के लोग पूरे जोर शोर से उठा रहे हैं।मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ ने कहा कि नई सीट का गठन परिसीमन
आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के अनुमोदन से होता है, जिसमें जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखा जाता है जो नादौती श्री महावीर जी में जनसंख्या ओर भौगोलिक स्थिति परिसीमन के आधार पर है उन्होंने कहा नादौती में 37 ग्राम पंचायत एवं श्री महावीर जी में 24 ग्राम पंचायत है जो मिलाकर कुल 61 ग्राम पंचायत का गठन हो रहा है जो कि जनसंख्या एवं भौगोलिक दृष्टि से सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है।आगामी 23 जनवरी को को जगदीश धाम केमरी में वसंत पंचमी के वार्षिक मेले में पधार रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। मंच संचालन सुमरन पीलबाड़ ने किया। इस दौरान भूरसिंह डीलर, महाराजसिंह , साहब सिंह,शीशराम खटाना, नरपत खटाना, सियाराम वकील, हिम्मत ताजपुर, देवेंद्र खटाना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
- Post by Chhotu kahsyap1
- gau mata ki jaan bachao1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- उत्तर प्रदेश के जोनपुर के जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ की हुई पिटाई1
- धौलपुर खाद्य विभाग की टीम ने रिको फैक्ट्री में की कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह ने दी जानकारी1
- उपाध्याय फार्म हाउस पर गायत्री परिवार लालसोट द्वारा, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार लालसोट एवं गायत्री शक्तिपीठ दौसा द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। नगर के उपाध्याय फार्म हाउस कोथून रोड लालसोट पर वैदिक विधि विधान से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ मैं नगर के गायत्री परिजनों ने आहुतियां दी कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ दौसा से पधारे रमेश चंद्र लाटा ने गायत्री परिवार से गुरु दीक्षा लेने वाले साधकों को गायत्री मंत्र व गुरुदेव के जीवन दर्शन की जानकारियां प्रदान की रूपनारायण मामोदिया रमेश चंद्र शर्मा रामनारायण शर्मा गिरधर शर्मा ने गायत्री प्रज्ञा गीत गाकर यज्ञ की महिमा का वर्णन किया महायज्ञ में लालसोट गायत्री परिवार से सुभाष शर्मा जगदीश पार्टीवाला विकास माठा विनीत उपाध्याय मनीष बढ़ाया गिर्राज अग्रवाल मुकेश मिश्रा उमेश गॉड विष्णु अग्रवाल श्याम सुंदर शर्मा हंसराज गोयल मुकेश जैन रामबाबू शर्मा एडवोकेट रिंकू जैन श्याम बिहारी मंगल राम कल्याण उपाध्याय दिनेश अग्रवाल रमेश चंद्र सैनी प्रेमचंद जैन अग्रवाल बनवारी व्यास गायत्री जैन सीमा गौतम सरोज मिश्रा शिखा उपाध्याय सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे महायज्ञ में गायत्री परिजनों ने लोक कल्याण आत्म परिष्कार के लिए आहुतियां प्रदान की कार्यक्रम में 51 कुंडिय राष्ट्र शक्ति संवर्धन महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा गायत्री शक्तिपीठ दौसा से पधारे गायत्री परिजनों का शॉल उड़ाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।4
- गणतंत्र दिवस और आगामी त्यौहारों को लेकर सदर थाने में CLG सदस्यों के साथ थाना अधिकारी ने ली बैठक कहा आपसी भाईचारे से मनाएं गणतंत्र पर्व हिंडौन सदर थाना परिसर में गणतंत्र दिवस और आगामी त्यौहारों मेलों को मद्देनजर नजर रखते हुए थाना अधिकारी पुरुषोत्तम लाल की अध्यक्षता में CLG सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।रविवार दोपहर 12:00 बजे आयोजित बैठक में थाना अधिकारी पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाए।बैठक सीएल सदस्य भगवान तिवाडी ने आवारा सांड और आवारा बंदरों को पकडवाने का सुझाव दिया।पूर्व उपसभापति नफीस अहमद और कलमुद्दीन खान राजेश तिवाडी ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और वाहनों में तेज आवाज से लाउड स्पीकर बजाने वाले और मोटरसाइकिल से तेज आवाज में पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।थानाधकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सीएलजी सदस्य असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखे।उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस थाना मे दे, पुलिस आपकी हर संभव सहायता करेगी।उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर बताया कि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन करते समय सावधानी बरते, किसी भी अनजान लिंक को ओपन ना करें आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।इससे पहले थाना अधिकारी का साफा माला पहना कर सीएलजी मेंबरों ने स्वागत किया।बैठक में पूर्व उपसभापति नफीस अहमद कलमुद्दीन खांन, जिला CLG सदस्य लज्जा रानी अग्रवाल नाजरीन शाह, नरेश सिंह गुर्जर, भगवान तिवारी, राजेश तिवारी, छुट्टनलाल मीना कटकड, शिवसिंह मीना, प्रेमसिंह गुर्जर अलीपुरा, मोहन सिनेमा, रामगोपाल गुप्ता, शकील अहमद, मुनेश सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।3
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- राजस्थान के भरतपुर जिले मे बयाना विधानसभा क्षेत्र के रूपवास में वर्तमान विधायक डॉक्टर रीतूबनावत और पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के बीच हुई मंच पर नोंकझ चौक1