Shuru
Apke Nagar Ki App…
gau mata ki jaan bachao
Deepak Sharma
gau mata ki jaan bachao
More news from राजस्थान and nearby areas
- gau mata ki jaan bachao1
- कटकड़ मोड़ पर कल महापंचायत, पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड़ की आमजन से अपील1
- यमुना जी म कालिया नाग आये 👏1
- उपाध्याय फार्म हाउस पर गायत्री परिवार लालसोट द्वारा, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार लालसोट एवं गायत्री शक्तिपीठ दौसा द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। नगर के उपाध्याय फार्म हाउस कोथून रोड लालसोट पर वैदिक विधि विधान से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ मैं नगर के गायत्री परिजनों ने आहुतियां दी कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ दौसा से पधारे रमेश चंद्र लाटा ने गायत्री परिवार से गुरु दीक्षा लेने वाले साधकों को गायत्री मंत्र व गुरुदेव के जीवन दर्शन की जानकारियां प्रदान की रूपनारायण मामोदिया रमेश चंद्र शर्मा रामनारायण शर्मा गिरधर शर्मा ने गायत्री प्रज्ञा गीत गाकर यज्ञ की महिमा का वर्णन किया महायज्ञ में लालसोट गायत्री परिवार से सुभाष शर्मा जगदीश पार्टीवाला विकास माठा विनीत उपाध्याय मनीष बढ़ाया गिर्राज अग्रवाल मुकेश मिश्रा उमेश गॉड विष्णु अग्रवाल श्याम सुंदर शर्मा हंसराज गोयल मुकेश जैन रामबाबू शर्मा एडवोकेट रिंकू जैन श्याम बिहारी मंगल राम कल्याण उपाध्याय दिनेश अग्रवाल रमेश चंद्र सैनी प्रेमचंद जैन अग्रवाल बनवारी व्यास गायत्री जैन सीमा गौतम सरोज मिश्रा शिखा उपाध्याय सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे महायज्ञ में गायत्री परिजनों ने लोक कल्याण आत्म परिष्कार के लिए आहुतियां प्रदान की कार्यक्रम में 51 कुंडिय राष्ट्र शक्ति संवर्धन महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा गायत्री शक्तिपीठ दौसा से पधारे गायत्री परिजनों का शॉल उड़ाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।4
- toxy hindaun road se toxy Link road jeen Singh halat mein prashasan ka koi Dhyan nahin 10 complaint ke bad bhi prashasan sachet nahin1
- जिला दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही अनाज मंडी महवा से चोरी के मामले में गिरोह के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी पर थाना चाकसू जयपुर से पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित है आरोपी के कब्जे से चोरी के 50 हजार रुपये किये बरामद घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है।आरोपी ने गिरोह के साथ महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो में चोरी को अंजाम दिया था आरोपी ने अनुसंचान के दौरान बालाजी नगर महवा, गणपति इन्टरप्राईजेज आफिस महवा व चाकसू में 02 चोरी की बारदात सहित कुल 05 जगह चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है आरोपी से थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओ के सम्बन्य में अनुसंधान जारी है। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर एच. जी. राघवेन्द्र सुहास (1P.s.), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (T.P.S.) व अति. पुलिस अधीक्षक जिला दौसा हेमन्त कलाल (1.P.S.) के निर्देशान्सार वृत्ताधिकारी वृत महवा मनोहरलाल मीना (R.P.S.) के सूपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार पु०नि० थाना महवा के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में बॉछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतु मीना को जरिये प्रोड़कशान वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। कार्यवाही विवरण दिनांक 29.12.24 को सुमन कार पुत्र हरिप्रसाद जाति महाजन उम्र 65 साल निवासी अनाज मंडी महवा थाना महवा जिला दौसा ने थाना महवा पर एक रिपोर्ट इस आशय्र की पेश कर दिनांक 26.12.24 को अज्ञात व्यक्ति महवा अनाज मंडी की 07 दुकानो से नगदी चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 596 /2024 धारा 331(4),305(ए) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर राजेन्द्र कुमार मीना पु नि० थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व मे थाना महवा पर गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 15.01.2026 को अनाज मंडी से चोरी के मामले में वाछित मुलजिम जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना को जरिये प्रोडक्शन वारंट जिला काराग्रह दौसा से गिरफ्तार कर चोरी के 50 हजार रुपये बरामद किये है। घटनाक्रम में शामिल विधि से संघर्षरत एक किशोर को पूर्व में निरुद्ध कर चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किये जा चुके है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम का विवरण 1.जितेन्द्र उर्फ जीतृ पुत्र चन्दरलाल जाति मीना उम्र 26 साल निवासी पाली थाना महवा जिला दौसा बरामदगीः- चोरी के 50 हजार रुपये टीम का विवरण 1 राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना महवा जिला दौसा 2. विजयराज उनि० पुलिस थाना महवा जिला दौसा 3.राजेश कुमार कानि० 597 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 4.सोनवीर कानि० 275 पुलिस थाना महवा जिला दौसा 5.अख्तर खान कानि० चालक 1072 पुलिस थाना महवा जिला दौसा आदी शामिल रहे2
- कैमरी में श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई आयोजित, जगदीश धाम कैमरी में बसंत पंचमी मेले में पहुंच रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को दिया जाएगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्री महावीर जी नादौती विधानसभा बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनस्याम खटाना ने की एवं मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ रहे, संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश अलीपुरा ने कहा कि 2026 के परिसीमन में नादौती श्री महावीर जी को अलग गठन कर इसे अलग से विधानसभा बनाई जाए।उन्होंने कहा कि यह मांग नादौती श्री महावीर जी के सर्व समाज के लोग पूरे जोर शोर से उठा रहे हैं।मुख्य अतिथि संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह निमरोठ ने कहा कि नई सीट का गठन परिसीमन आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के अनुमोदन से होता है, जिसमें जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखा जाता है जो नादौती श्री महावीर जी में जनसंख्या ओर भौगोलिक स्थिति परिसीमन के आधार पर है उन्होंने कहा नादौती में 37 ग्राम पंचायत एवं श्री महावीर जी में 24 ग्राम पंचायत है जो मिलाकर कुल 61 ग्राम पंचायत का गठन हो रहा है जो कि जनसंख्या एवं भौगोलिक दृष्टि से सभी मापदंडों पर खरा उतर रहा है।आगामी 23 जनवरी को को जगदीश धाम केमरी में वसंत पंचमी के वार्षिक मेले में पधार रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। मंच संचालन सुमरन पीलबाड़ ने किया। इस दौरान भूरसिंह डीलर, महाराजसिंह , साहब सिंह,शीशराम खटाना, नरपत खटाना, सियाराम वकील, हिम्मत ताजपुर, देवेंद्र खटाना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे2
- कांग्रेस की नाजरीन शाह ने हिंडौन सदर थाने में भाजपा की जिला अध्यक्ष और जिला सीएलजी संयोजक का किया स्वागत इस दौरान सभी सदस्य मौजूद रहें2