Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtu.be/VYh4hnncDqA?si=DrTX370TWacEYNGn Dhanteras vah dipawali ke Shubh avsar per Khatu Shyam business idea ki taraf se aap sabhi ko dheron sari badhai 🪔🧨🙏♥️
Suraj chaurasiya camedyan
https://youtu.be/VYh4hnncDqA?si=DrTX370TWacEYNGn Dhanteras vah dipawali ke Shubh avsar per Khatu Shyam business idea ki taraf se aap sabhi ko dheron sari badhai 🪔🧨🙏♥️
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ थाना बाजार खाला क्षेत्र में तेज रफ्तार कहर। गुलजार नगर चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार जा घुसी डिवाइडर बलीनो कार गुलजार नगर चौकी के पास टकराई डिवाइडर से नशे में धुत्त है कार चालक । कार की इतनी जोरदार डिवाइडर में हुई टक्कर की कार के खुले एयरबैग। बाजार खाला थाना क्षेत्र में नशे ने धुत्त होकर चला रहे थे कार बालबाल बचा बड़ा हादशा । गुलजार नगर चौकी के ऐशबाग स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराई कार1
- जय गंगे मैय्या1
- आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा, उसको छोड़ूंगा नहीं...1
- शिवांकी यादव ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की सगी भतीजी है शिवांकी यादव उमरी निवासी प्रदीप कुमार यादव की पुत्री ने पेश किया ईमानदारी की मिसाल दुर्घटना के समय पर्स में मिले लाखों के जेवरात किया वापस अरविंद कुमार पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम कैमई थाना देवा बाराबंकी की मोटरसाइकिल से विगत 19 दिसंबर को चोटिल हुई थी शिवांकी यादव बाईक पर पीछे बैठी अरविंद की पत्नी सीमा देवी का पर्स शिवांकी यादव की साइकिल में फंसकर गया था छूट। प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़ देवा से पढ़कर वापस आ रही थी शिवांकी यादव शिवांकी यादव के साथ पढ़कर वापस लौट रही सहेलियों ने पर्स के साथ शिवांकी यादव को पहुंचाया था घर आज उनको घर बुलाकर जे के ए चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने अपनी भतीजी से वापस कराया उनका पर्स ,जेवरात व 585 रुपए।1
- सर्वजन आम पार्टी1
- 🚨*ब्रेकिंग न्यूज़*🚨 *मलिहाबाद तहसील में विकलांगजनों का हंगामा* *कम्बल वितरण को लेकर विकलांगों और एसडीएम के बीच हुई नोक-झोंक* *सुबह से तहसील परिसर में बैठे विकलांगजनों को कम्बल बांटने से एसडीएम ने किया इनकार,* *जिससे नाराज़ होकर विकलांग सड़क पर उतरे।* *मौके पर तनाव का माहौल, प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें।*1
- दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने में मिले कीड़े-मकोड़े लखनऊ। दुबग्गा स्थित मशहूर कूल कॉर्नर (पूड़ी वाले) पर खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का गंभीर आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोग यहां अच्छी क्वालिटी और स्वादिष्ट भोजन की उम्मीद में पहुंचते हैं, लेकिन परोसे गए खाने में मरे हुए कीड़े-मकोड़े मिलने से ग्राहकों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, आए दिन बड़े और फेमस होटलों व खाने-पीने की जगहों पर ऐसी लापरवाही सामने आ रही है। इसके बावजूद फूड विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे जांच-पड़ताल कर ऐसे प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी कर दिया जाता है। लोगों का आरोप है कि महंगे दामों पर थाली परोसने वाले इस कूल कॉर्नर में साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्राहकों ने फूड विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है कि दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने से पहले सावधानी बरतें।1
- *गांजे का वीडियो वायरल, फिर भी जानकीपुरम पुलिस मौन* *लखनऊ।* जानकीपुरम थाना क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल वीडियो में खुलेआम गांजा बेचे जाने का दावा किया जा रहा है, जिससे इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित स्थान पर लंबे समय से अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को कई बार दी गई, लेकिन न तो छापेमारी हुई और न ही किसी की गिरफ्तारी। वीडियो के सामने आने के बाद भी पुलिस की चुप्पी संदेह को और गहरा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, गांजा बिक्री का यह धंधा दिनदहाड़े चल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों में नाराज़गी है कि वायरल सबूत होने के बावजूद कार्रवाई न होना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। अब देखना यह है कि उच्चाधिकारी इस मामले का संज्ञान लेते हैं या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।1
- लखनऊ : विधान परिषद में भारी हंगामा विधान परिषद में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जवाब देने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी की लेखपाल में आरक्षण की गड़बड़ी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली। भारी हंगामे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पिछड़ों के हक से खिलवाड़ नहीं होने देंगे आरक्षण में गड़बड़ी नहीं होने देंगे- केशव प्रसाद मौर्य दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे- केशव प्रसाद मौर्य सच सुनने का साहस दिखाओ हिम्मत है तो सच सुनिए- केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने कहा बीजेपी आरक्षण विरोधी सरकार है।1