जनता का पैसा नाली और पानी में अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे पेंच वर्क और नाली निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों में जोरशोर से धांधली दिखाई दे रही है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सभी कार्यों की बात करें तो ठेकेदारों के द्वारा खाना पूर्ति करके जनता का पैसा नाली और पानी में बहाया जा रहा है। अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में प्रतिभा कॉलोनी में किये जा रहे पेंच वर्क में टूटी हुई सड़क पर धांधली कार्य और नाली के पेंच वर्क में कीचड़ और पानी के ऊपर सीमेंट को लगाकर ईंटे लगाई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद प्रांत मीडिया प्रभारी प्रतीक रघुवंशी ने धांधली भरे हुए कार्यों का विरोध करते हुए तत्काल मौके से महापौर प्रशांत सिंघल को लगातार कॉल किया । कई बार कॉल करने पर महापौर का कॉल नहीं उठा। कुछ समय बाद स्वयं महापौर प्रशांत सिंहल का कॉल वापस आने पर जब इस घोर लापरवाही की शिकायत की गई तो मेयर प्रशांत सिंघल के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्य को रोकने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर कई निवासियों के द्वारा भी निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से धांधली और लापरवाही की शिकायत की गई है।
जनता का पैसा नाली और पानी में अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे पेंच वर्क और नाली निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों में जोरशोर से धांधली दिखाई दे रही है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सभी कार्यों की बात करें तो ठेकेदारों के द्वारा खाना
पूर्ति करके जनता का पैसा नाली और पानी में बहाया जा रहा है। अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में प्रतिभा कॉलोनी में किये जा रहे पेंच वर्क में टूटी हुई सड़क पर धांधली कार्य और नाली के पेंच वर्क में कीचड़ और पानी के ऊपर सीमेंट को लगाकर ईंटे
लगाई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद प्रांत मीडिया प्रभारी प्रतीक रघुवंशी ने धांधली भरे हुए कार्यों का विरोध करते हुए तत्काल मौके से महापौर प्रशांत सिंघल को लगातार कॉल किया । कई बार कॉल करने पर महापौर का कॉल नहीं उठा। कुछ समय बाद स्वयं महापौर प्रशांत सिंहल का
कॉल वापस आने पर जब इस घोर लापरवाही की शिकायत की गई तो मेयर प्रशांत सिंघल के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्य को रोकने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर कई निवासियों के द्वारा भी निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से धांधली और लापरवाही की शिकायत की गई है।
- जनता का पैसा नाली और पानी में अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा कराए जा रहे पेंच वर्क और नाली निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों में जोरशोर से धांधली दिखाई दे रही है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सभी कार्यों की बात करें तो ठेकेदारों के द्वारा खाना पूर्ति करके जनता का पैसा नाली और पानी में बहाया जा रहा है। अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र में प्रतिभा कॉलोनी में किये जा रहे पेंच वर्क में टूटी हुई सड़क पर धांधली कार्य और नाली के पेंच वर्क में कीचड़ और पानी के ऊपर सीमेंट को लगाकर ईंटे लगाई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद प्रांत मीडिया प्रभारी प्रतीक रघुवंशी ने धांधली भरे हुए कार्यों का विरोध करते हुए तत्काल मौके से महापौर प्रशांत सिंघल को लगातार कॉल किया । कई बार कॉल करने पर महापौर का कॉल नहीं उठा। कुछ समय बाद स्वयं महापौर प्रशांत सिंहल का कॉल वापस आने पर जब इस घोर लापरवाही की शिकायत की गई तो मेयर प्रशांत सिंघल के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्य को रोकने की बात कही गई। वहीं दूसरी ओर कई निवासियों के द्वारा भी निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से धांधली और लापरवाही की शिकायत की गई है।4
- Rss ke 100वर्ष होने पर अलीगढ़ में विशाल बाइक रैली1
- Post by Ramkumar sing thakur Rajput1
- hddueidodf1
- Post by महाशय भूपेन्द्र गौरौला1
- हाथरस। सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में डॉ. पंकज ने नए प्रभारी अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। अस्पताल परिसर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने फूल-मालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। डॉ. पंकज लंबे समय से इसी केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं। पदभार संभालते ही डॉ. पंकज ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और मरीजों को सुलभ सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और निष्ठा के साथ सुधार लाने का संकल्प दोहराया।4
- जिला कलेक्ट्रेट परिसर में घोड़ापछाड़ सांप निकलने से हड़कंप मच गया। डीएम कार्यालय के सामने स्थित पार्क में सांप दिखते ही लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर सांप को मार डाला। घटना मथुरा रोड स्थित जिला कलेक्ट्रेट परिसर की है।1
- कोल तहसील में न्याय को भटक रहा विकलांग, कानूनगो पर लगाए विपक्षी से सांठगांठ के आरोप। अपने ही घर पर कब्जे की लेकर कोल तहसील आया विकलांग पीड़ित। एसडीएम कोल के आदेश को भी दरकिनार कर रहे कानूनगो साहब। अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र का मामला।4