Shuru
Apke Nagar Ki App…
han Baba kaho Baba kya hai Baba
User3951
han Baba kaho Baba kya hai Baba
- Aurnob Royआगरा, आगरा, उत्तर प्रदेश🤝1 day ago
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- उन्नाव पुलिस कृपया ध्यान दीजिए1
- Guru Kaun hai tumhara Guru batao Guru1
- कानपुर : नाबालिग के दुष्कर्म केस से जुड़ी बड़ी खबर पुलिस जांच में दारोगा का नाम सामने दारोगा अमित मौर्या भी वारदात में शामिल शिवबरन के साथ मिलकर किया दुष्कर्म अमित मौर्या भीमसेन चौकी का है इंचार्ज घटना क्षेत्र की चौकी का इंचार्ज है दारोगा अपने ही क्षेत्र में दिया घटना को अंजाम सचेंडी थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पर गिरी गाज थानाध्यक्ष की भूमिका भी सवालों के घेरे में थानाध्यक्ष और दारोगा अमित मौर्या निलंबित दारोगा अमित फरार, 4 टीमें तलाश में जुटीं एक आरोपी शिवबरन पहले हो चुका गिरफ्तार #Kanpur#anoopkumarnisgad #crime #breaking1
- बैक्टीरिया प्रतिक्रिया1
- कंबलों की रस्सी बनाकर कैदी हुए जेल से फरार1
- *👆ब्रेकिंग न्यूज़ 🖥️🖥️ प्राइम टीवी चैनल 🖥️🖥️ लेटेस्ट अपडेट उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र से ✍️* *✍️📡--📺prime tv chainal live distric unnao police staition aseewavan 📺--📡🎤* *👉उन्नाव जिले के थाना आसीवन क्षेत्र में कार हटाने को लेकर मामूली विवाद हो गया जिसे देखते ही खूनी संघर्षों में बदल गया जिसमें फायरिंग भी हुई इसी दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया (थाना आसीवन क्षेत्र से) ➡️वहीं घायल युवक को स्थानीय सीएचसी मियागंज भर्ती कराया गया जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां इलाज़ के दौरान मौत हो गई ➡️वहीं परिजनों ने पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर एक युवक के घर पर धावा बोलने और फायरिंग करने का लगाया गम्भीर आरोप,जांच में जुटी स्थानीय आसीवन पुलिस✍️ *👉 ऐसे ही लेटेस्ट ख़बरों को प्राइम टीवी चैनल की स्क्रीन पर देखते रहिए सहयोगी क्षेत्रीय संवाददाता पत्रकार अनिल सिंह चौहान के साथ ✍️* *➡️प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्षेत्रीय संवाददाता (तहसील हसनगंज) ज़िला उन्नाव यूपी* * 👉संपर्क सूत्र मो0न0*📞🪀9569621769*4
- महिला की हत्या कर शव जमीन में दफनाया ,9 महीने बाद खुला राज पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, महिला के गायब होने पर पुत्र ने पुलिस से की शिकायत सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में 9 महीने पहले पति के मृत्यु होने के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला को प्रेमी ने मार कर जमीन में दफना दिया था और महिला के गायब होने की बात उसके पुत्रों को बताई थी। बेटे ने प्रेमी और उसके भाइयों के खिलाफ सजेती थाना में शिकायत की थी। पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने महिला को मार कर शव दफनाने की बात कबूली,जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी के द्वारा बताये गए स्थान की खुदाई की तो वहां पर महिला का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। परिवार के अनुसार दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते अप्रैल माह में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल कटाई के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के बाहर एक नलकूप पर रह रहे थे। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा शामिल नहीं हुई, जिससे बेटे बबलू को शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बबलू ने गोरेलाल से पूछताछ की। आरोप है कि गोरेलाल ने कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी।इस पर बबलू ने सजेती थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जब गोरेलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के बताए गए स्थान पर पुलिस ने देर रात खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कंकाल को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।1
- "दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"1