Shuru
Apke Nagar Ki App…
*जोधपुर शहर में नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला चोरों के हौसले हो रहे बुलंद चौपासनी क्षेत्र में देर रात घर के बाहर से चुराई बुलेट गाड़ी घर के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ*
Jitendra dave
*जोधपुर शहर में नहीं थम रहा बाइक चोरी का सिलसिला चोरों के हौसले हो रहे बुलंद चौपासनी क्षेत्र में देर रात घर के बाहर से चुराई बुलेट गाड़ी घर के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ*
More news from Rajasthan and nearby areas
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जालौर शुक्रवार को बसंत पंचमी के पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजितहुआ, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक हनुमान सिंह राजपुरोहित ने बताया की आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने देश-विदेश विश्व कल्याण शांति के लिए मंगल कामना की, इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे1
- नागौर जिले में प्रशासन ने डेह रोड क्षेत्र में बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को अंजाम दिया। लंबे समय से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाते हुए प्रशासन ने करोड़ों रुपये मूल्य की बेशकीमती जमीन को मुक्त कराया। इस दौरान जेसीबी और भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।1
- खुशी की वो रात आ गई कोई गीत बजने दो। यह पंक्तियां आज खुशी के उन लम्हों की यादगार पलों के लिए मैं समर्पित कर रहा हूं । मेरे अनुज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र के विवाह समारोह में जो उन प्रशासनिक राजनेताओं का अधिकारियों का डॉक्टर का पत्रकारों का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला। आज आशीर्वाद समारोह में स्पीकर ओमबिरला 2 घंटे तक उनके लाडले छोटे भाई और शहर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश जैन के सुपुत्र की शादी में आए सभी लोगों का अभिवादन कर रहे थे।उनके साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी साथ थी। और वह आने वाली हर मेहमान को हर अधिकारी हर कार्यकर्ता पत्रकार का डॉक्टर इंजीनियर सभी का अभिवादन अंगीकार कर रहे थे ।और उन्हें शादी की बधाई दे रहे थे। प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता चाचा भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जैन समाज और छत्तीस कोमो के सभी स्नेही प्रणो से प्यारे। देवतुल्य अतिथि की अगवानी अभिनंदन वंदन कर रहे थे शहर अध्यक्ष राकेश जैन। जहां एक और मंच पर वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए उम्र पड़ा था। जन सैलव उसमें प्रमुख अतिथि मेरे पिता तुल्य स्पीकर ओम बिरला। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी प्रशासनिक बेड़ा में कमिश्नर अनिल अग्रवाल आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम सहित सैकड़ों इस याद घर शादी की महफिल में मौजूद थे। वही डॉक्टर इंजीनियर समाजसेवी और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। यादगार राकेश जैन के सुपुत्र की शादी की महफिल थी शोभा 5 से 7000 लोग कार्यक्रम मैं शिरकत कर बड़ा रहे थे। वही हर अतिथि हर अधिकारी राजनेता पत्रकार और आए हुए सभी आगंतुकों के मुखारविंद से यही निकल रहा था। कि अमर पंजाबी की स्पेशल खाने ने सभी अतिथियों का आगंतुकों का दिल जीत लिया। लाजवाब व्यंजन थे यह 56 भोग से काम नहीं थे।1
- फतेहगढ़ उपखड के देवीकोट कस्बे मे विधुत पोल के पास करंट की चपेट मे आने से गाय की दर्दनाक मौत हो गई,1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- नावां (नागौर), राजस्थान — सरकारी कंपनी के परिसर में बड़ी कार्रवाई और अवैध स्टॉक का खुलासा हुआ है। नावां तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल के नेतृत्व में प्रशासन ने स्थानीय सरकारी उपक्रम सांभर साल्ट रिफाइनरी में निरीक्षण किया, जहाँ प्रतिबंधित खेजड़ी की गीली लकड़ियों का भारी स्टॉक बरामद किया गया। 160 क्विंटल से अधिक खेजड़ी लकड़ियों को वैध दस्तावेजों के बिना रखा गया पाया गया, जो नियमों और पर्यावरण सुरक्षा के दायरे का स्पष्ट उल्लंघन है। � Public1
- ओम शांति। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जालौर राजयोग केंद्र की प्रभारी रंजू बहन ने बताएं की नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग द्वारा एक विशेष जागरूकता प्रदर्शनी वैन के माध्यम से गांव-गांव एवं शहर-शहर लोगों को नशा मुक्त रहने हेतु जागरूक करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को जालौर में इस नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान की वैन को राज्य सरकार के मुख्य सचेतक एवं कैबिनेट मंत्री माननीय जोगेश्वरजी गर्ग तथा डॉ. सूरज राजपुरोहित (सरकारी चिकित्सालय, जालौर) द्वारा परमपिता शिव की झंडा और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अब उस गाड़ी के साथ पधारे हुए दो भाई बीके विजय भाई जी एवं बी के धनशेखर भाई जी द्वारा यह सेवा की जा रही है। इस अवसर पर माननीय मंत्री जोगेश्वर जी गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था समाज कल्याण के लिए निरंतर नए-नए सकारात्मक और प्रेरणादायी कार्य करती रहती है, जो समाज के लिए एक मिसाल है। कार्यक्रम में डॉ. दालीचंद पूंसल, आई अस्पताल के डॉक्टर धनेश्वर जी इंजीनियर बि एल सुथार, कांतिलाल भाई, ललित सुथार, बीके धनेश्वर भाई, बीके नितेश कुमार, सुरेश जी (मैनेजर, एसबीआई), राजेश जी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सेवाभावी भाई-बहनों ने सहभागिता की। आज इस जागरूकता वैन के माध्यम से रॉयल अकैडमी स्कूल राजेंद्र नगर सरकारी स्कूल, रणछोड़ नगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए स्वस्थ, सकारात्मक एवं नशा-मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया।1
- बाबा बागेश्वर धाम ने आज कोटा शहर में दस्तक दी। भक्त जनों को कार्यक्रम अधिकत जारी किया था। किंतु मंत्री दिलावर ने कोटा के नेता विधायक बाबा के चेलों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बाबा बागेश्वर धाम का कोटा का रोड शो और हजारों शिष्यों को मिलन का आशीर्वाद का कार्यक्रम रद्द करवा दिया। इस समय बाबा मदन दिलावर के इशारों पर चल रहे हैं। उन्होंने सारे कार्यक्रम स्थगित करवा दिए। रखे रह गए सैकड़ो तोरण द्वार हजारों जनता जो एक झलक दर्शन के लिए सुबह से ही तैयारी कर रही थी। हजारों शिषय सेवक निराशा के सागर में डूबे गये। बाबा ने अपने धन्ना सेठ राजीव के आवास पर जाकर उसकी इज्जत बचाई। वहां भी धक्के खाकर नेताओं ने मंत्रियों ने बाबा की एक झलक देखी। जनता द्वारा नारेबाजी करने पर बाबा राजे महाजन की तरह बालकनी में आए हाथ हिलाकर चले गए। हवाई अड्डे पर पुलिस के आला अधिकारी पत्रकार भारतीय जनता पार्टी के नेता और बाबा के शिष्य भी धक्के खाते रहे। बाबा ने अखबार नबीसो के सामने भी उस हिटलर मंत्री मदन दिलावर की तारीफ की। क्या जादू कर दिया है। दिलावर ने बाबा बागेश्वर धाम पुजारी धीरेंद्र शास्त्री पर यह समझने में जनता को नहीं आ रहा है।1