कब्रिस्तान में लगा JVVNL ट्रांसफॉर्मर बना जानलेवा खतरा, स्थान परिवर्तन की मांग कब्रिस्तान में लगा JVVNL ट्रांसफॉर्मर बना जानलेवा खतरा, स्थान परिवर्तन की मांग गंगापुर रोड स्थित कब्रिस्तान में हादसे की आशंका, खेड़ा (JVVNL) जेईएन को सौंपा गया ज्ञापन संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर खेड़ा क्षेत्र के गंगापुर रोड पर स्थित कब्रिस्तान परिसर में लगाए गए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के ट्रांसफॉर्मर को लेकर क्षेत्र में गंभीर चिंता का माहौल बना हुआ है। कब्रिस्तान जैसी संवेदनशील और सार्वजनिक जगह पर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में सदर इलियासखाँन, सांनती देवी, नफीस, जुम्माखान, महबूब, फरमान, मोहसिन, सिराजुद्दीन, युसूफ, अजीज, मुनीर, जाविद अली, जमील, हारून, रियाज खान, मलेन्द्र, सोनू जाट एवं संजू जार सहित स्थानीय नागरिकों ने खेड़ा JVVNL जेईएन को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया और ट्रांसफॉर्मर को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर किसी सुरक्षित अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान में आमजन की नियमित आवाजाही रहती है, ऐसे में ट्रांसफॉर्मर से करंट फैलने या तकनीकी खराबी की स्थिति में गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान होता है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मजबूरन आगे की कानूनी एवं जनहित से जुड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या JVVNL प्रशासन समय रहते इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेता है या किसी अप्रिय घटना के बाद ही कदम उठाए जाएंगे।
कब्रिस्तान में लगा JVVNL ट्रांसफॉर्मर बना जानलेवा खतरा, स्थान परिवर्तन की मांग कब्रिस्तान में लगा JVVNL ट्रांसफॉर्मर बना जानलेवा खतरा, स्थान परिवर्तन की मांग गंगापुर रोड स्थित कब्रिस्तान में हादसे की आशंका, खेड़ा (JVVNL) जेईएन को सौंपा गया ज्ञापन संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर खेड़ा क्षेत्र के गंगापुर रोड पर स्थित कब्रिस्तान परिसर में लगाए गए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) के ट्रांसफॉर्मर को लेकर क्षेत्र में गंभीर चिंता का माहौल बना हुआ है। कब्रिस्तान जैसी संवेदनशील और सार्वजनिक जगह पर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में सदर इलियासखाँन, सांनती देवी, नफीस, जुम्माखान, महबूब, फरमान, मोहसिन, सिराजुद्दीन, युसूफ, अजीज, मुनीर, जाविद अली, जमील, हारून, रियाज खान, मलेन्द्र, सोनू जाट एवं संजू जार सहित स्थानीय नागरिकों ने खेड़ा JVVNL जेईएन को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया और ट्रांसफॉर्मर को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर किसी सुरक्षित अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान में आमजन की नियमित आवाजाही रहती है, ऐसे में ट्रांसफॉर्मर से करंट फैलने या तकनीकी खराबी की स्थिति में गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान होता है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे मजबूरन आगे की कानूनी एवं जनहित से जुड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या JVVNL प्रशासन समय रहते इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेता है या किसी अप्रिय घटना के बाद ही कदम उठाए जाएंगे।
- सिकराय पंचायत समिति के हिगवा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की 16 बीघा भूमि से आज प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण को हटाया है यहां कुछ दबंग लोगों के द्वारा गेहूं और सरसों की फसल लगा रखी थी उसे आज ट्रैक्टर और जेसीबी चलाकर नष्ट किया है।1
- गांव मिल्सवा का पूरा रोड ख़राब हो चुका हैं हीये यह गंभीर नदी की पुलिया है जो कभी भी हादसा हो सकता है राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि इस जिसे जल्दी बनवा मिल्सवा , रूपवास, भरतपुर, राजस्थान1
- लालसोट उपखंड में आसपास के गांवों में धनै कौहरै व शीतलहर के कारण लोगों का जीवन व रोजमर्रा की दिनचर्या अयसत व्यस्त हो गई। जिसके कारण लोग सुबह से ही अलाव लगा कर तापते हुये नजर आये। ठंड की वजह से लोगों के शरीर में कंपकंपी लगी रही जिसके कारण लोगों ने अलाव का सहारा लेकर ठंड कम करने का प्रयास किया । वही धने कोहरे कारण सड़कों पर वाहन रैगते हुऐ नजर आए । लोग दिन में भी वाहनों की लाइटें जोड़कर वाहन चलाते हुए नजर आए। कोहर इतना ज्यादा था कि 12:00 बजे तक लालसोट शहर व आसपास के गांव कोहरे की चपैट में रहा। 12:00 बजे बाद जाकर ही सूर्य निकला व धूप दिखाई दी।1
- प्रशांत कुमार जायसवाल जी का धमाकेदार भाषण आप सभी लोग सुने और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- धौलपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इकाई सचिव निशा कुशवाह ने बताया कि पहले महाविद्यालय के लिए जो रास्ता था वह छोटे रेलवे ट्रैक पार करके गुजरता था लेकिन अब बड़ा रेलवे ट्रैक बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है महाविद्यालय जाने के लिए सिर्फ एकमात्र रास्ता है जो प्रेरणा नगर से होकर गुजरता है वह भी टूटा फूटा जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें आए दिन छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की सड़क केवल रास्ता ही नहीं बल्कि हजारों छात्राओं के भविष्य का मार्ग है धूल और कीचड़ के कारण छात्राओं के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि अगले 7 दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए ।काजल ने बताया टूटी फूटी सड़क के कारण वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं । टेंपो कॉलेज में जाने के लिए आना-कानी करते हैं उस सड़क पर छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं । एसएफडी सहसंयोजक मुस्कान वरुण ने बताया कि अगर हमारे महाविद्यालय के मार्ग का कार्य 7 दिन के अंदर शुरू नहीं किया तो हम आंदोलन की राह पकड़ लेंगे और चक्का जाम भी करेंगे जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कशिश सक्सेना, इकाई एसएफएस संयोजक साक्षी चौधरी ,एसएफएस सहसंयोजक पावनी, प्रीति,सोनम, मुस्कान सोलंकी, संजना ,रिया, तनीषा, निधि, काजल करुणा, निशा कुशवाह, मुस्कान वरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।4
- हर तरहा की सॉन्ग सुनने की लिये YouTube चैनल सब्सक्राइब करें प्लीज कमेंट और लाइक शेयर करें @ChupkeSeBeats1
- पेचवर्क की पोल खुली 20–25 साल से सड़क निर्माण नहीं, फिर भी दिखा कागज़ी सुधार टूटी सड़क और अमृत नालियों ने खोली सिस्टम की सच्चाई संवाददाता हनीस शेख कुतकपुर यह वही सड़क है, जिस पर कुछ समय पहले पेचवर्क के नाम पर खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगा था और जिसकी खबर अख़बारों में प्रमुखता से प्रकाशित भी हुई थी। लेकिन सवाल यह है कि — खबर छपने के बाद प्रशासन ने क्या किया? क्या किसी अधिकारी ने मौके पर आकर हालात देखे? या फिर फाइलों में ही जांच पूरी मान ली गई? आज हालात यह हैं कि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं और सड़क के दोनों ओर बनी नालियां भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर अमृत हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क टूटने के कारण नालियों का पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे रास्ता और ज्यादा खराब होता जा रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सड़क की सतह पूरी तरह टूट चुकी है और नालियों की हालत भी बद से बदतर हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 20 से 25 वर्षों से इस सड़क का कोई नया निर्माण नहीं कराया गया, ऐसे में सवाल उठता है कि — ▪️ जब सड़क का मूल निर्माण ही वर्षों से नहीं हुआ, ▪️ तो फिर पेचवर्क किस आधार पर और किस मानक पर कराया गया? ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गड्ढों में गिट्टी डालने के बजाय कच्ची मिट्टी भर दी गई और ऊपर से सिर्फ डामर डाल दिया गया, जिसके चलते सड़क कुछ ही दिनों में दोबारा उखड़ गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि खबर छपने के बाद भी ▪️ न तो ठेकेदार पर कोई कार्रवाई हुई, ▪️ न ही काम की दोबारा गुणवत्ता जांच कराई गई। अब सवाल प्रशासन से है — ▪️ क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है? ▪️ क्या ग्रामीणों की जान की कोई कीमत नहीं? ▪️ और क्या जिम्मेदार अधिकारियों को सिर्फ कागज़ी रिपोर्ट से ही संतोष हो जाता है? ग्रामीणों की साफ मांग है कि — ▪️ इस सड़क के निर्माण और पेचवर्क की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ▪️ दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ▪️ और सड़क व नालियों का निर्माण मानकों के अनुसार दोबारा कराया जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस बार जागता है या फिर यह सड़क और नालियां यूं ही बदहाली की मिसाल बनी रहेंगी।1
- धौलपुर । ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल ने की, बैठक में मंगल ने बताया समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जिले के पीएमश्री विद्यालयों को आवंटित राशि का व्यय का प्रबंध पोर्टल पर अपडेशन, जिला रैकिंग सुधार एवं जर्जर भवन संबंधी कार्याे की माॅनिटरिंग करते हुए शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित किया जावे। शाला संबलन टिकिट्स समाधान की प्रगति व शाला संबलन विद्यालय अवलोकन Data Review using new reports ;Workbook corrections, Homework correction, ABl usage, and Spot check report)] लम्बित न्यायालय प्रकरण, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा, अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, आरटीई प्रवेश/सत्र 2025 26 मे भौतिक सत्यापन एवं पुनर्भरण पर समीक्षा, विभागीय व अन्य जाचों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, ईएलसी गठन एवं दिसम्बर माह में आयोजित समीक्षा बैठक के बैठक चर्चा की गई है। इस दौरान सीबीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जर्जर भवनो के संबंध में चाही जा रही सूचनाऐं एवं कार्यवाही तत्काल उपलब्ध करायी जावे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर जीतेन्द्र सिंह जादौन ने समस्त सीबीईओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा पीएमश्री विद्यालयों को जारी बजट को एसएनए स्पर्श के माध्यम से व्यय किया जाना सुनिश्चित करावें एवं व्यय की गई राशि का गतिविधिवार प्रबंध पोर्टल पर अपडेशन 3 दिवस में कराया जाने हेतु निर्देष दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सुक्खो देवी रावत एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह ने जर्जर भवनो के संबंध में चाही जा रही सूचनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं एमडीएम संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु समस्त सीबीईओं को अल्र्ट मोड पर रहने के लिए कहा। साथ ही समस्त सीबीईओ द्वारा अपने-अपने ब्लाॅक की प्रगति रिपोर्ट ब्लाॅक स्तरीय समीक्षा बैठक में रखी। प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सीडीईओं धौलपुर अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया शासन सचिव एवं निदेशक महोदय द्वारा की गई वी सी का ध्यान दिलाते हुए जिले की प्रगति को बढाने एवं जिन अधिकारियों द्वारा अपने वास्तविक यात्रा कार्यक्रम नही भेजे गये है उनको तत्काल भिजवाने की बात कही। अंत में सीडीईओ मंगल ने कहा जिले की प्रगति को बढाने का प्रयास हम सभी को एक साथ करना है। बैठक में सीबीईओ धौलपुर महेश कुमार शर्मा,सीबीईओ बाड़ी नंद राम मीणा, सीबीईओ बसेड़ी पुरूषोत्तम राजपुरोहित, सीबीईओ राजाखेड़ा सी.पी वसिष्ठ, रमाकान्त शर्मा, एसीबीईओ कल्याण सिंह मीणा, राम गोपाल मीणा , अमर सिंह एवं विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।4
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1