#मानवीय_कार्य !! #कंबल_वितरण !! #सबका_साथ_सबका_विकास_सबका_विश्वास_सबका_प्रयास !! ठिठुराती ठंड में आम जरूरतमंद लोगों की समस्या को देखते हुए, पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर की लोकप्रिय महिला विधायक "पूर्णिमा दास साहू" जी के सौजन्य से जमशेदपुर महानगर के बारीडीह मंडल स्थित बाग़ुननगर में स्थानीय दुर्गा पूजा मैदान और नामचीन भाजपा नेता "काजू शांडिल" जी के आवास के समीप, भाजपा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष "कुमार अभिषेक" जी के नेतृत्व में, मंडल से जुड़े कई नामचीन हस्तियों की सक्रिय उपस्थिति में, बस्ती क्षेत्र की गरीब महिलाओं व जरूरतमंद पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया।। भाजपा विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू जी द्वारा आमजन की समस्या को कम करने के प्रयास और भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष कुमार अभिषेक जी की सक्रियता के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को सहृदय धन्यवाद।। "भाजपा है तो भरोसा है" !! संकलक:: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड
#मानवीय_कार्य !! #कंबल_वितरण !! #सबका_साथ_सबका_विकास_सबका_विश्वास_सबका_प्रयास !! ठिठुराती ठंड में आम जरूरतमंद लोगों की समस्या को देखते हुए, पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर की लोकप्रिय महिला विधायक "पूर्णिमा दास साहू" जी के सौजन्य से जमशेदपुर महानगर के बारीडीह मंडल
स्थित बाग़ुननगर में स्थानीय दुर्गा पूजा मैदान और नामचीन भाजपा नेता "काजू शांडिल" जी के आवास के समीप, भाजपा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष "कुमार अभिषेक" जी के नेतृत्व में, मंडल से जुड़े कई नामचीन
हस्तियों की सक्रिय उपस्थिति में, बस्ती क्षेत्र की गरीब महिलाओं व जरूरतमंद पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया।। भाजपा विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू जी द्वारा आमजन की समस्या को कम करने के
प्रयास और भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष कुमार अभिषेक जी की सक्रियता के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को सहृदय धन्यवाद।। "भाजपा है तो भरोसा है" !! संकलक:: कुमार विश्वजीत जमशेदपुर झारखंड
- ganga arti baranash ki khubsurti1
- आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रस्तावित नए कैंपस ( सिनियर सेक्सन) , पांड्रा रोड, निलकुटी मोड़ में एनुअल स्पोर्ट्स के तहत कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए शॉर्ट पीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेले गए । सेमीफाइनल मुकाबले का पहला राउंड विराट सुपर VIII एवं गावस्कर सुपर X तथा दूसरा राउंड सचिन सुपर VII एवं लारा सुपर X के बीच खेला गया । टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विराट सुपर VIII एवं लारा सुपर X के बीच हुआ जो काफी रोमांचक रहा । फाइनल मुकाबले में लारा सुपर X ने बाजी मारी । हालांकि विराट सुपर VIII के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण लारा सुपर X के खिलाड़ियों को जीत के लिए अच्छी खासी मस्सकत करनी पड़ी ।3
- अंश और अंशिका को मिर्जापुर में बेचने की थी तैयारी1
- धनबाद: हथियारों के जखीरे के साथ कैमरे पर आया फरार गैंगस्टर प्रिंस खान, दुबई से दी जान से मारने की धमकी1
- *बसिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत* बसिया थाना क्षेत्र के ममरला में बृहस्पतिवार रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक संजय बाड़ा उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्वर्गीय पतरस बाड़ा ग्राम बकासपुर का रहने वाला था. बृहस्पतिवार को वह गांव टेंगरा में लगे मेले में गया हुआ था, जब वह मेले से अपने घर अपनी बाइक पल्सर आरएस से लौट रहा था तभी मरला पंचायत भवन के पास, रोड पर जानवर आने के कारण अनियंत्रित होकर वाल बाउंड्री से टकरा गया. जिससे मृतक संजय के सर पर गंभीर चोट लग गई एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बसिया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।2
- तालाब में डूबने से 32 वर्ष महिला की हुई मौत,परिजनों के रो रो कर,हुआ बुरा हाल https://youtu.be/uUdx3Ho4Kmg?si=WWMg7QVCf0MNjSUe1
- kanshi varanashi... shorts video..1
- स्वर्गीय महेन्द्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर बगोदर-खम्भरा में श्रद्धांजलि सभा, नेताओं ने लिया संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प गिरिडीह। भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता और बगोदर विधानसभा के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खम्भरा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। 16 जनवरी 2005 को बगोदर में माओवादियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे जिले सहित राज्य की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस अवसर को पार्टी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। पुण्यतिथि भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, निरसा विधायक अपूर्व चटर्जी बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, गिरिडीह से राजेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने महेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान “महेन्द्र सिंह तुम जिंदा हो खेतों में, खलिहानों में”, “महेन्द्र सिंह अमर रहें” और “लाल सलाम” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। वक्ताओं ने महेन्द्र सिंह के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वे गरीबों, किसानों और मजदूरों की बुलंद आवाज थे। उन्होंने अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया और जनआंदोलनों को मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के क्रम में बगोदर–सरिया रोड स्थित किसान भवन के पास तथा बगोदर बस पड़ाव में स्थित महेन्द्र सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया। हर स्थान पर बड़ी संख्या में समर्थक और आम लोग मौजूद रहे। इसके बाद बगोदर बस स्टैंड परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने, सामाजिक न्याय, समानता और जनहित की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि महेन्द्र सिंह के विचार आज भी जीवित हैं और संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इधर कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन संगठनों से देश की आज़ादी और लोकतंत्र को खतरा है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने आगामी 12 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किए जाने की जानकारी दी और कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए तमाम लोग अभियान में जुटे रहेंगे। वही नगर के माले नेता राजेश सिन्हा ने शहादत को याद करते हुए बंद का समर्थन किया।4
- सिसई : *प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में (एसआईआर) संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सिसई प्रखंड के सभी बीएलओ को अपना और अपने परिवार का पहचान पत्र की छायाप्रति से अपने और अपने परिवार का मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई l प्रखंड सह अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो सिसई प्रखंड के मतदाता हैं उनका भी मैपिंग का कार्य किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मैपिंग के कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरतेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्टिकर सभी जिला को प्राप्त हुआ है जिसे सभी बीएलओ को वितरण किया जाएगा। जिसे बीएलओ के द्वारा उनके मतदान केंद्र क्षेत्र में जितने भी घर हैं उन सभी में स्टिकर चिपकाया जाना है l बैठक में सोमराई किंडो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिसई, सुमित केशरी निर्वाचन शाखा सिसई, सिसई प्रखंड के सभी 112 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।4