Shuru
Apke Nagar Ki App…
बसी बांगर फ्रोड का पूरा सच थाना नरसेना के गांव बसी बांगर में फ्रोड केस सामने आया जहां एक ग़रीब परिवार को एक अनजान व्यक्ति ने लगा दिया हजारों का चुना
Barahbastitv Youtuber
बसी बांगर फ्रोड का पूरा सच थाना नरसेना के गांव बसी बांगर में फ्रोड केस सामने आया जहां एक ग़रीब परिवार को एक अनजान व्यक्ति ने लगा दिया हजारों का चुना
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- थाना नरसेना के गांव बसी बांगर में फ्रोड केस सामने आया जहां एक ग़रीब परिवार को एक अनजान व्यक्ति ने लगा दिया हजारों का चुना1
- गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया। रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान गौकशी करने का प्रयास कर रहे शातिर गौकश बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किए जाने के बाद आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि कुल चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।मुठभेड़ का विवरण: नेह नीड़ तिराहे पर चकरोड पर खूनी खेलपुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ ग्राम पालवाड़ा-बागड़पुर मार्ग पर नेह नीड़ तिराहे के पास चकरोड पर हुई। सूचना के आधार पर गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने संदिग्धों को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इससे बौखलाए बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने नियंत्रित जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गोली लगने से घायल कर दिया, जबकि अन्य दो को सुरक्षित रूप से दबोच लिया।2
- जिला अमरोहा ब्लाक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव सिलारा मां गंगा की रेती में एक आश्रम धाम बना हुआ है जिसमें शुक्रवार को बसंत पंचमी का बड़ी धूमधाम से मनाया । जिसमें दूर दराज से महात्मा संत कबीर आए हुए हैं और इस आश्रम पर भंडारे का आयोजन किया गया समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा इस मौके पर राजेश कुमार, तिरथपाल ,करण सिंह, योगेश आदि लोग मौजूद रहे।1
- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई कथित व्यक्तिगत और विवादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है। इस बयान के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर जोरदार प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें भाजपा पर तीखा हमला बोला गया। कांग्रेस नेताओं ने बयान को अशोभनीय बताते हुए तत्काल माफी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं दी गई तो प्रदेशभर में भाजपा के जिला मुख्यालयों पर व्यापक आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे, जिससे सियासी टकराव और तेज होने के आसार हैं।#HapurNews #RahulGandhi #CongressVsBJP #BrajeshPathak #PoliticalNews #UPPolitics #BreakingNews1
- Post by Labour addaa.1
- सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं अपने प्रभार क्षेत्र में जिलों के अंदर जो तहसील हैं उनके ग्राम सभाओं की सूची निकलना और निषाद बाहुल ग्राम सभा को चिन्हित करना तथा हर एक आदमी को प्रत्येक दिन गांव में निम्नलिखित कार्य कराने है एक ही चर्चा हर हाथ में होगा, संवैधानिक मछुआ आरक्षण का पर्चा ! घर घर में होगा बुद्ध और अंबेडकर के विचारों की चर्चा वाल मछुआरों को ओबीसी से खारिज करो, मछुआरों को मझवार का सर्टिफिकेट जारी करो केवट मल्लाह बिंद मझवार है बनाए में जा कर करे पर भेजे कर पोस्ट करे क्षमतानुसार सदस्य बनाए और आई कार्ड प्राप्त कराए हेल्प लाइन को लोगों के मोबाइल में कराए और घर बैठे समस्याओं का समाधान कराए सभी के मोबाइल में कराए लोकसभा और विधानसभा के ग्रुप में बने और सबको जोड़े आपका विस्तृत जानकारी के लिए पर संपर्क करें1
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- बुगरासी चौकी के गांव बसी बांगर में एक ग़रीब परिवार को लगा दिया हजारों का चुना जनपद बुलन्दशहर के थाना नरसेना के गांव बसी बांगर में हो गया बड़ा स्कैम रु 31500 का लगा दिया चुना1