सड़क पर घायल छात्रा को देख रुके ASP संदीप भूरिया, अपनी ही गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल नरसिंहपुर। अक्सर सख्त दिखने वाली पुलिस जब अपनी संवेदनशीलता दिखाती है, तो समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। ऐसा ही एक वाक्या आज नरसिंहपुर में देखने को मिला, जहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संदीप भूरिया ने प्रोटोकॉल किनारे रख एक घायल छात्रा की मदद कर मानवीय संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल पेश की। घटनास्थल पर मसीहा बनकर पहुँचे ASP मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी संदीप भूरिया अपने शासकीय वाहन से विभागीय कार्य हेतु नगर क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक दुर्घटना पर पड़ी, जहाँ स्कूटी से जा रही एक छात्रा का वाहन अचानक फिसल गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री भूरिया ने तत्काल अपना वाहन रुकवाया। उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार कर समय गंवाने के बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और घायल छात्रा को अपने ही शासकीय वाहन में बिठाकर तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया।
सड़क पर घायल छात्रा को देख रुके ASP संदीप भूरिया, अपनी ही गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल नरसिंहपुर। अक्सर सख्त दिखने वाली पुलिस जब अपनी संवेदनशीलता दिखाती है, तो समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। ऐसा ही एक वाक्या आज नरसिंहपुर में देखने को मिला, जहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संदीप भूरिया ने प्रोटोकॉल किनारे रख एक घायल छात्रा की मदद कर मानवीय संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल पेश की। घटनास्थल पर मसीहा बनकर पहुँचे ASP मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी संदीप भूरिया अपने शासकीय वाहन से विभागीय कार्य हेतु नगर क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक दुर्घटना पर पड़ी, जहाँ स्कूटी से जा रही एक छात्रा का वाहन अचानक फिसल गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री भूरिया ने तत्काल अपना वाहन रुकवाया। उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार कर समय गंवाने के बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और घायल छात्रा को अपने ही शासकीय वाहन में बिठाकर तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया।
- नरसिंहपुर - शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज ने किया श्री मुक्तानंद संस्कृत पाठशाला का जीर्णोद्धार भूमि पूजन1
- सड़क पर घायल छात्रा को देख रुके ASP संदीप भूरिया, अपनी ही गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल नरसिंहपुर। अक्सर सख्त दिखने वाली पुलिस जब अपनी संवेदनशीलता दिखाती है, तो समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। ऐसा ही एक वाक्या आज नरसिंहपुर में देखने को मिला, जहाँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संदीप भूरिया ने प्रोटोकॉल किनारे रख एक घायल छात्रा की मदद कर मानवीय संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल पेश की। घटनास्थल पर मसीहा बनकर पहुँचे ASP मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी संदीप भूरिया अपने शासकीय वाहन से विभागीय कार्य हेतु नगर क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक दुर्घटना पर पड़ी, जहाँ स्कूटी से जा रही एक छात्रा का वाहन अचानक फिसल गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री भूरिया ने तत्काल अपना वाहन रुकवाया। उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार कर समय गंवाने के बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और घायल छात्रा को अपने ही शासकीय वाहन में बिठाकर तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया।1
- अंजदा में जल संरक्षण को लेकर हुआ विशाल बोरी बंधान कार्य साईं खेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में मप्र जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति अंजदा द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से दूधी नदी के अंजदा घाट पर बोरी बंधान का कार्य किया गया। यह कार्य समिति अध्यक्ष श्री भोपाल पटेल के नेतृत्व में तथा ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई और श्रमदान करते हुए नदी में बोरी बंधान किया। इस पहल से नदी में जल का संचयन होगा, जिससे क्षेत्र में भूजल स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही भीषण गर्मी के दौरान पशु-पक्षियों के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने बताया कि जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि आज हम जल बचाने के लिए प्रयास नहीं करेंगे तो आने वाले समय में गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर जल संरक्षण के उपाय अपनाएं, जैसे वर्षा जल संचयन, पानी का सीमित उपयोग और जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखना।3
- मां नर्मदा प्रकटोत्सव – स्वच्छता का संकल्प आज मां नर्मदा जी के पावन प्रकट उत्सव के अवसर पर मुआर घाट में सभी सदस्यों के साथ सार्थक संवाद हुआ। हर सदस्य ने अपने-अपने विचार रखे और एक बात पर सभी एकमत रहे — मां नर्मदा को स्वच्छ रखना और निर्मल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आइए, इस पावन अवसर पर हम यह संकल्प लें कि 🚩 घाटों पर गंदगी नहीं करेंगे 🚩 प्लास्टिक व अपशिष्ट नर्मदा में नहीं डालेंगे 🚩 दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे स्वच्छ नर्मदा – निर्मल नर्मदा ही सच्ची श्रद्धांजलि है 🌊🙏 यदि आप भी इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क करें— कैलाश गुप्ता 📞 9329446506 — Narmada River (नर्मदा नदी) 👉 https://www.facebook.com/narmadariverindia/ 👉 https://www.facebook.com/groups/812057326903977/ � Facebook — NARMADA PARIKRAMA (नर्मदा परिक्रमा) Facebook #NarmadaParikrama1
- मां नर्मदा की विशाल चुनरी निकली जा रही है सभी यात्रा में शामिल साली चौका से नर्मदा तट झिकोली। भक्त मनीष राय साथियों द्वारा।1
- https://youtube.com/shorts/O8Qi469-5jU?feature=share👈 ☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️1
- सामूहिक श्रमदान करके दुधी नदी पर अन्हाई के पास 500 बोरियों का विशाल बोरी बंधान बनाया बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश के ग्राम विकास पखवाड़ा अंतर्गत सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वाबलंबन एवं स्वदेशी, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज,गौ संरक्षण,के विषयों को लेकर सेक्टर सहित विकास खंड के विभिन्न ग्रामों में गतिविधियां आयोजित करती रहती है।इसी क्रम में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से ग्राम अन्हाई के पास दुधी नदी पर जल संचयन को लेकर बोरी बंधान का निर्माण किया गया। ओमकार सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति गोबिंद नगर व भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंद नगर व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अन्हाई की सहभागिता रही।इस अवसर पर अन्हाई से सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा,गब्बर कुशवाहा सुरेश विश्वकर्मा,रिषभ कुशवाहा मोहित पटैल संतोष पटैल, तीरथ पटैल, वलवान पटैल, टीकाराम बडकुर मदन कुशवाहा, विनोद पटैल महेंद्र सिंह राजपूत, परामर्शदाता मकरन सिंह कुशवाहा, गोबिंद पटैल, ज्योति ,श्री मंत पटैल, प्रस्फुटन समितियों के सदस्य,सी एम सी एल डी पी के विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।1
- नरसिंहपुर - शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी के सर्टिफिकेट विवाद पर बोले शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज कहा,प्रमाण की आवश्यकता नही1