Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजनगर : शिव पूजा कमेटी भीमखाॅंदा के द्वारा आयोजित मकर एवं आखान यात्रा पर विराट टुसू मेला का हुआ आयोजन।
NUNU RAM MAHATO
राजनगर : शिव पूजा कमेटी भीमखाॅंदा के द्वारा आयोजित मकर एवं आखान यात्रा पर विराट टुसू मेला का हुआ आयोजन।
More news from झारखंड and nearby areas
- ram janki mela kachi bundu 20261
- पचम्बा पुलिस ने बालू तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल1
- Makar Sankranti ke Avsar mein Gett Together Track Singing Ramgarh 😊1
- आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का असर नहीं देखा बसिया प्रखंड में, सामान्य दिनों की तरह ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और वाहनों का परिचालन हो रहा है, हालांकि यात्री बस कम ही चलते नजर आए।1
- झींझी पहाड़ी पंचायत में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने दर्जनों लाभुकों को कंबल वितरण किया।1
- स्वर्गीय महेन्द्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर बगोदर-खम्भरा में श्रद्धांजलि सभा, नेताओं ने लिया संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प गिरिडीह। भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता और बगोदर विधानसभा के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खम्भरा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। 16 जनवरी 2005 को बगोदर में माओवादियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे जिले सहित राज्य की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस अवसर को पार्टी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। पुण्यतिथि भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, निरसा विधायक अपूर्व चटर्जी बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, गिरिडीह से राजेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने महेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान “महेन्द्र सिंह तुम जिंदा हो खेतों में, खलिहानों में”, “महेन्द्र सिंह अमर रहें” और “लाल सलाम” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। वक्ताओं ने महेन्द्र सिंह के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वे गरीबों, किसानों और मजदूरों की बुलंद आवाज थे। उन्होंने अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया और जनआंदोलनों को मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के क्रम में बगोदर–सरिया रोड स्थित किसान भवन के पास तथा बगोदर बस पड़ाव में स्थित महेन्द्र सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया। हर स्थान पर बड़ी संख्या में समर्थक और आम लोग मौजूद रहे। इसके बाद बगोदर बस स्टैंड परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने, सामाजिक न्याय, समानता और जनहित की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि महेन्द्र सिंह के विचार आज भी जीवित हैं और संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इधर कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन संगठनों से देश की आज़ादी और लोकतंत्र को खतरा है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने आगामी 12 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किए जाने की जानकारी दी और कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए तमाम लोग अभियान में जुटे रहेंगे। वही नगर के माले नेता राजेश सिन्हा ने शहादत को याद करते हुए बंद का समर्थन किया।4
- ganga arti baranash ki khubsurti1
- उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को 12 बजे डीसी ऑफिस में जनता दरबार का आयोजन किया।1
- *बसिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत* बसिया थाना क्षेत्र के ममरला में बृहस्पतिवार रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक संजय बाड़ा उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्वर्गीय पतरस बाड़ा ग्राम बकासपुर का रहने वाला था. बृहस्पतिवार को वह गांव टेंगरा में लगे मेले में गया हुआ था, जब वह मेले से अपने घर अपनी बाइक पल्सर आरएस से लौट रहा था तभी मरला पंचायत भवन के पास, रोड पर जानवर आने के कारण अनियंत्रित होकर वाल बाउंड्री से टकरा गया. जिससे मृतक संजय के सर पर गंभीर चोट लग गई एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बसिया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।2