Shuru
Apke Nagar Ki App…
आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का असर नहीं देखा बसिया प्रखंड में, सामान्य दिनों की तरह ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और वाहनों का परिचालन हो रहा है, हालांकि यात्री बस कम ही चलते नजर आए।
Niraj kumar Sahu
आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का असर नहीं देखा बसिया प्रखंड में, सामान्य दिनों की तरह ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और वाहनों का परिचालन हो रहा है, हालांकि यात्री बस कम ही चलते नजर आए।
More news from झारखंड and nearby areas
- आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद का असर नहीं देखा बसिया प्रखंड में, सामान्य दिनों की तरह ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और वाहनों का परिचालन हो रहा है, हालांकि यात्री बस कम ही चलते नजर आए।1
- चैनपुर छतरपुर में लाईन ट्रक और कार में सिधी भिड़ंत स्कूल टीचर कि मौत। चैनपुर प्रखंड के छतरपुर में कार और लाईन ट्रक के बीच सिधी भिड़ंत हो गई जिसमें जारी प्रखंड के +2 हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार खलखो 35 वर्ष कि मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर ईतना जबरदस्त था कि ट्रक कार को घसीटते हुए 50 मिटर ले गया वहीं घटना के बाद मृत स्कूल शिक्षक अपने कार पर ही फंसा रहा जीसे 1 घंटे के मशक्कत के बाद निकाला गया। बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर अशोक कुमार खलखो अपनें कार JH 01Q 3111से स्कुली काम से गुमला ऑफिस जा रहा था जिसमें छतरपुर में विपरित दिशा से आ रहे लाईन ट्रकJH02 7481 जो कि राशन चावल लेकर डुमरी गोदाम जा रहा था दोनों के बीच टक्कर हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर तिखा मोढ़ है और सड़क संकरा है साथ ही सड़क के दोनों ओर खेत और गड्ढा है जिस कारण वाहन को ना ही साईड लेने का जगह है और ना ही साईड देने का जगह है जिस कारण यहां बार बार दुर्घटना हो रहा है। वहीं बार बार घटना को देखते हुए जनप्रतिनिधियों नें सड़क के किनारे मिट्टी भराव सड़क के चौड़ीकरण कि मांग कि है।4
- सिसई : *प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई में संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का हुआ आयोजन* सिसई (गुमला)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिसई के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में (एसआईआर) संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण-सह-बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सिसई प्रखंड के सभी बीएलओ को अपना और अपने परिवार का पहचान पत्र की छायाप्रति से अपने और अपने परिवार का मैपिंग करने संबंधी जानकारी दी गई l प्रखंड सह अंचल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो सिसई प्रखंड के मतदाता हैं उनका भी मैपिंग का कार्य किया गया है। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मैपिंग के कार्य में किसी भी प्रकार का लापरवाही नहीं बरतेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा स्टिकर सभी जिला को प्राप्त हुआ है जिसे सभी बीएलओ को वितरण किया जाएगा। जिसे बीएलओ के द्वारा उनके मतदान केंद्र क्षेत्र में जितने भी घर हैं उन सभी में स्टिकर चिपकाया जाना है l बैठक में सोमराई किंडो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिसई, सुमित केशरी निर्वाचन शाखा सिसई, सिसई प्रखंड के सभी 112 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सभी निर्वाचन पर्यवेक्षक उपस्थित थे।4
- अभिभावक शिक्षक बैठक से विधायक ने डीएसई को लगाया फोन,1
- सिसई थाना क्षेत्र में अज्ञात शव की हुई पहचान, नागफेनी मेला से लौटते समय किसी अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया1
- रघुनाथ बाबा के समाधि स्थल पर ग्रामीणों की सहयोग से आयोजित हुआ खिचड़ी कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को आयोजन किया जाता है1
- शंकर भगवान को तोड़ दिया.? #shivling #shankar #bhagwan #nadi #pani #short #shorts #viral #ytshorts1
- *बसिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत* बसिया थाना क्षेत्र के ममरला में बृहस्पतिवार रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक संजय बाड़ा उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्वर्गीय पतरस बाड़ा ग्राम बकासपुर का रहने वाला था. बृहस्पतिवार को वह गांव टेंगरा में लगे मेले में गया हुआ था, जब वह मेले से अपने घर अपनी बाइक पल्सर आरएस से लौट रहा था तभी मरला पंचायत भवन के पास, रोड पर जानवर आने के कारण अनियंत्रित होकर वाल बाउंड्री से टकरा गया. जिससे मृतक संजय के सर पर गंभीर चोट लग गई एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बसिया पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।2