तिल चतुर्थी पर गजानन टेकरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब जात-पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई के नारों से गूंजा दमोह दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह ब्यूरो विजय यादव दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के उपाध्यक्ष राजीव राय सावजी ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को हिंदू धर्म के प्रथम देव के रूप में विख्यात भगवान गणपति की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की गई। इस मौके पर शहर के गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर परिसर में नगर पुरोहित पंडित राजेश पाठक के मार्गदर्शन में हवन पूजन प्रारंभ किया गया। सिद्धि विनायक के दर्शनार्थ मानो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा हो। सुबह से ही मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जो क्रम शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा। फूल-माला और विद्युत झालरों से सुसज्जित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के संरक्षक गजानन मंदिर के व्यवस्थापक दिलीप चौरसिया,कोमल चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद गजानन की पूजा एवं आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के द्वार खोल दिए गए। मंदिर के बाहर माला फूल और मिष्ठान की दुकानें सज गई थीं। आस्थावान भक्तों ने गणपति बप्पा के चरणों में दूर्वा (दूब घास) व गेंदा फूल की माला तथा भगवान गणेश को प्रिय मोदक अर्पित कर महिलाओं ने अपनी संतान की आयु को दीर्घायु एवं स्वास्थ्य रहने को लेकर वृत रखकर मंगलमय जीवन की कामना की। मंदिर पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक नजर आई। मंदिर व आसपास के इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस तिथि को व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने देर शाम चन्द्र देव के दर्शनोपरांत अघ्र्य देकर कच्ची मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की अपने आंगन में स्थापित कर उन्हें काले तिल से बने लड्डू, गाजर, शकरकंद आदि का भोग लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। जात-पात की करों विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई - कपिल सोनी सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि दमोह जिले ही नहीं वल्कि देश के लिए जातिवाद से मुक्त करना है। इस लिए जात-पात की करों विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई का नारा आज दमोह में तिल गणेश मेला के दौरान गुंजायमान हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार और कार्यक्रम तिल गणेश मेले में पधारे नगर के गण मान्य लोग व भक्तौ का आभार सकल हिन्दू समाज के जिला उपाध्यक्ष व गजानन टेकरी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष राजीव राय सावजी के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व नपाध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा,कैलाश शैलार,सकल हिन्दू समाज जिला उपाध्यक्ष राजीव राय सावजी, युवा जिलाध्यक्ष मोंटी रैकवार,कोमल चोरसिया विमल चौरसिया, सकल हिन्दू समाज के संरक्षक संजय सरवरिया, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमन खत्री,नगर अध्यक्ष राम मनोहर घारू, जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत चौरसिया,उमाशंकर चौरसिया,मोनू राजपूत, संजय पलनीटकर, अरविंद श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष मोनू चौरसिया, नंदन चक्रवर्ती,नीलेश पारोचे, संजय गौतम, रीतेश सोनी, अरूण दीक्षित,विनय असाटी,बसंत खरे, राौोकेश पलंदी,संवेद जैन, सतीश सेन,वैभव नायक,नरेश ठाकुर,धीरज अहिरवार,सुरजीत राजपूत, बसंत श्रीवास्तव, अरविंद चौधरी,कंचन रोहिताश सहित बड़ी संख्या में प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
तिल चतुर्थी पर गजानन टेकरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब जात-पात की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई के नारों से गूंजा दमोह दैनिक हिंदुस्तान समाज दमोह ब्यूरो विजय यादव दमोह। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के उपाध्यक्ष राजीव राय सावजी ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को हिंदू धर्म के प्रथम देव के रूप में विख्यात भगवान गणपति की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की गई। इस मौके पर शहर के गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर परिसर में नगर पुरोहित पंडित राजेश पाठक के मार्गदर्शन में हवन पूजन प्रारंभ किया गया। सिद्धि विनायक के दर्शनार्थ मानो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा हो। सुबह से ही मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जो क्रम शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा। फूल-माला और विद्युत झालरों से सुसज्जित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के संरक्षक गजानन मंदिर के व्यवस्थापक दिलीप चौरसिया,कोमल चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद गजानन की पूजा एवं आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के द्वार खोल दिए गए। मंदिर के बाहर माला फूल और मिष्ठान की दुकानें सज गई थीं। आस्थावान भक्तों ने गणपति बप्पा के चरणों में दूर्वा (दूब घास) व गेंदा फूल की माला तथा भगवान गणेश को प्रिय मोदक अर्पित कर महिलाओं ने अपनी संतान की आयु को दीर्घायु एवं स्वास्थ्य रहने को लेकर वृत रखकर मंगलमय जीवन की कामना की। मंदिर पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक नजर आई। मंदिर व आसपास के इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस तिथि को व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने देर शाम चन्द्र देव के दर्शनोपरांत अघ्र्य देकर कच्ची मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की अपने आंगन में स्थापित कर उन्हें काले तिल से बने लड्डू, गाजर, शकरकंद आदि का भोग लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। जात-पात की करों विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई - कपिल सोनी सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के अध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि दमोह जिले ही नहीं वल्कि देश के लिए जातिवाद से मुक्त करना है। इस लिए जात-पात की करों विदाई हम सब हिन्दू भाई भाई का नारा आज दमोह में तिल गणेश मेला के दौरान गुंजायमान हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा सकल हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार और कार्यक्रम तिल गणेश मेले में पधारे नगर के गण मान्य लोग व भक्तौ का आभार सकल हिन्दू समाज के जिला उपाध्यक्ष व गजानन टेकरी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष राजीव राय सावजी के द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पूर्व नपाध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा,कैलाश शैलार,सकल हिन्दू समाज जिला उपाध्यक्ष राजीव राय सावजी, युवा जिलाध्यक्ष मोंटी रैकवार,कोमल चोरसिया विमल चौरसिया, सकल हिन्दू समाज के संरक्षक संजय सरवरिया, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रमन खत्री,नगर अध्यक्ष राम मनोहर घारू, जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत चौरसिया,उमाशंकर चौरसिया,मोनू राजपूत, संजय पलनीटकर, अरविंद श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष मोनू चौरसिया, नंदन चक्रवर्ती,नीलेश पारोचे, संजय गौतम, रीतेश सोनी, अरूण दीक्षित,विनय असाटी,बसंत खरे, राौोकेश पलंदी,संवेद जैन, सतीश सेन,वैभव नायक,नरेश ठाकुर,धीरज अहिरवार,सुरजीत राजपूत, बसंत श्रीवास्तव, अरविंद चौधरी,कंचन रोहिताश सहित बड़ी संख्या में प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
- ख़बर आप tk1
- वाह रे निर्दयी मां_ अपने 24 घंटे के नवजात को फेंक दिया जंगलों में रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला1
- कलयुगी मां ने अपना पाप छुपाने जंगल में नवजात शिशु को फेंका बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और स्वस्थ है अस्पताल में भर्ती कराया1
- Post by Ankit Raikwar1
- हड्डी रोग विशेषज्ञ निर्माणबोन एंड क्लिनिक गल्ला मंडी रोड पन्ना मोड कटनी दिल्ली एवं ऑस्ट्रेलिया से प्रशिक्षित डॉक्टर जितेंद्र सिंह लोधी जबलपुर संपर्क करे +9183194263371
- 🔶 कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन पीर बाबा दरगाह पर भास्कर राव रोकड़े के आगमन पर गूंजा कांग्रेस का परचम, संवाददाता बाल किशन नामदेव अमित शुक्ला बने आकर्षण का केंद्र कटनी। आज कटनी की राजनीति में एक अहम दिन देखने को मिला, जब श्री भास्कर राव रोकड़े जी के कटनी आगमन पर पीर बाबा दरगाह में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन केवल एक स्वागत नहीं, बल्कि कांग्रेस की एकजुटता, ताकत और जनाधार का प्रदर्शन बनकर उभरा। इस कार्यक्रम में सबसे खास और प्रभावशाली मौजूदगी रही कांग्रेस पार्टी के कटनी अध्यक्ष अमित शुक्ला जी की, जिनकी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क ने पूरे आयोजन को नई ऊर्जा दी। 🔴 अमित शुक्ला : ज़मीनी नेता, जनता की आवाज़ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला कटनी की राजनीति में एक ऐसा नाम हैं, जो संघर्ष, समर्पण और संगठन कौशल के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं। गरीब, किसान, युवा और आदिवासी वर्ग के मुद्दों को लेकर वे हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते रहे हैं। संगठन के हर कार्यकर्ता से सीधा संवाद, समय पर सहायता और संघर्ष के समय आगे खड़े रहना — यही उनकी पहचान है। आज के स्वागत कार्यक्रम में अमित शुक्ला की मौजूदगी ने यह साफ संदेश दिया कि कटनी में कांग्रेस न केवल संगठित है, बल्कि आने वाले समय में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। 🔷 सर्वदलीय मंच पर भी कांग्रेस की छाप इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ नेता महेश यादव, चेतु पटेल, एवं अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम की कमांड और राजनीतिक संदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ✊ जनता में भरोसा, संगठन में जोश कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि कटनी की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनहित, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी नजर आ रही है।1
- ग्राम–ग्राम तक पुलिस की पहुँच, कटनी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजित हुई पुलिस ग्राम चौपाल1
- अच्छी पुलिसिंग के साथ-साथ जरूरतमंदों को भीषण ठंड से बचाने समाजसेवी व हटा थाना टीआई बने मसीहा1