Shuru
Apke Nagar Ki App…
District.reporter.babulaljogawat
More news from राजस्थान and nearby areas
- *सांडेराव में पैंथर ने गाय बछड़े को बनाया निवाला* सांडेराव। स्थानीय नगर के भूतमगरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पैथर के आतंक से स्कूल परिसर में भय का माहौल है, बच्चों की स्कूल जाने परेशानी पैदा कर रही है. मवेशियों के लिए चारा लाने तक के लिए पुरुष और महिलाएं लाठियां लेकर निकल रहे हैं. पैंथर अब तक सात भेड-बकरी, गाय के बचडे, पालतू कुत्तों को निशाना बना चुका है. जिस कारण ये ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतमगरी स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम लोहार ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायका गीताकंवर और कार्यकर्ता ममता गर्ग ने पैंथर को एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आया. इस पैंथर के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं अब ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.1
- सुमेरपुर में परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, उपखंड कार्यालय, सुमेरपुर बस स्टैंड से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थानों, प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों को समझाइश दी जाएगी। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, राजेन्द्र मारू, सुनील इंकिया, शिवलाल मीणा, पारस गहलोत के अलावा पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक शिवदयाल सोनी, पाबुसिंह, पार्षद मेहबूब, जिला परिवहन कार्यालय के सुचना सहायक अशोक माधव, सहित समस्त स्टॉफ एवं आमजन मौजूद रहे।2
- जालौर गुरुवार को पुलिस थाना करड़ा द्वारा नकबजनी के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया1
- चारभुजा नाथ की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- chori ki bijali chalane walon ki jaanch karne Gai team to use team ke sath Kiya jhagada ladiss logon ke aage karne per aadha Pai Ho Gai bahut jyada ladai Hui use ladai ka Karan Hai chori Se bijali Le jaane ke liye koi hamen dhamkay nahin iska matlab yahi hai iski jald se jald jankari ki jaaye1
- जालौर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार केंद्र प्रबंधक आज दिनांक 07/01/2026 को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/01/2026 को ज्योति विद्या मंदिर दुदावा जाव गोड़ीजी जालौर में बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु किया जागरूक जिसमें पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से प्रबंधक तरूणा दवे ने 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान तहत शपथ ग्रहण करवाई साथ ही विभागीय योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना, काली बाई भील उड़ान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी साथ ही बालक बालिकाओं को तेरे मेरे केंद्र के बारे मे जानकारी साझा की गई। विभाग द्वारा संचालित पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, mssk, osc (सखी केंद्र)के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक भंवर सिंह अध्यापक हितेश कुमार, मनीष , अध्यापिका पूजा,गंगा,सरोज, खुशबू,मनीषा ,कंचन ,दीपिका व प्रमिला सहित 84 बालक बालिकाएंआज दिनांक 07/01/2026 को महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/01/2026 को ज्योति विद्या मंदिर दुदावा जाव गोड़ीजी जालौर में बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु किया जागरूक जिसमें पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से प्रबंधक तरूणा दवे ने 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान तहत शपथ ग्रहण करवाई साथ ही विभागीय योजनाओं लाडो प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना, काली बाई भील उड़ान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी साथ ही बालक बालिकाओं को तेरे मेरे केंद्र के बारे मे जानकारी साझा की गई। विभाग द्वारा संचालित पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र, mssk, osc (सखी केंद्र)के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक भंवर सिंह अध्यापक हितेश कुमार, मनीष , अध्यापिका पूजा,गंगा,सरोज, खुशबू,मनीषा ,कंचन ,दीपिका व प्रमिला सहित 84 बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। उपस्थित रहे। दवे ने बाल विवाह रोकथाम व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होने की ज्योति विद्या मंदिर में जानकारी दी,1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- पिण्डवाड़ा तहसील के सरूपगंज कस्बे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पंचायत व प्रशासन की लापरवाही से ठेले वाले बेतरतीब तरीके से खड़े रहने से हमेशा जाम की स्थिति रहती है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।1