Shuru
Apke Nagar Ki App…
UGC के खिलाफ मंगलवार को देंगे DM SIR को ज्ञापन आप सबसे से निवेदन है DM office आके हमारा मनोबल बढ़ाए 🙏
Rudra Singh
UGC के खिलाफ मंगलवार को देंगे DM SIR को ज्ञापन आप सबसे से निवेदन है DM office आके हमारा मनोबल बढ़ाए 🙏
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के खड्डा में मतदाता जागरूकता को लेकर एक मतदान रैली निकाली गई। इस रैली में एसडीएम खड्डा स्वयं उपस्थित रहे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रैली में मौजूद रहे। रैली के माध्यम से लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।1
- आप सबसे से निवेदन है DM office आके हमारा मनोबल बढ़ाए 🙏1
- खड्डा के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र प्रमुख मार्गों पर आये दिन गन्ना लदे ओवरलोड ट्राले के चपेट में आकर राहगीर हादसे का शिकार हो रहे, तो कोई घायल हो लम्बे समय तक इलाज करा रहा हैं। हादसे दर हादसे होने के बाद भी इन मौत के ट्रालो पर अंकुश लगाने में सरकारी महकमा फिसड्डी साबित हो रहा है। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग चीनी मिलों के गन्ना तौल केन्द्र बनाए गए हैं। मिल चालू होने के बाद सेंटरों से अवैध जुगाड़ू ट्रालो से चीनी मिलों को गन्ना ढुलाई कराईं जा रही है। जबकि यह ट्राले न कृषि कार्य में पंजीकृत हैं न ही कामर्शियल में। यातायात नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दो पहिया से लेकर छः पहिया इन ट्रालो पर तीन सौ से चार सौ कुंतल गन्ने लादे जा रहें हैं। नाबालिग लड़के जब गन्ना लदे ट्राला लेकर रोड़ पर फर्राटा भर रहे हैं तो लोगों की सांसें अटक जा रही है। भीड़भाड़ जगहों पर ट्रालो को आता देख लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए इधर-उधर भागने लग रहें हैं। साउंड सिस्टम लगा कर तेज आवाज में फ़ूहड़ गाने बजाते हुए चलने से पीछे से आ रहे वाहन चालकों को पास लेने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ रही है। अधिक उंचाई तक गन्ना लदे होने से इमरजेंसी में ब्रेक लगाते हीं ट्राले रोड़ पर पलट जा रहें। पिपरा वर सिवान के किसान राकेश मोहन ने कहा कि जब ट्राले से ढुलाई प्रतिबंधित है तो किसके सह पर संचालन हो रहा है। क्या ठेकेदार कानून से ऊपर है।सौरहा खुर्द के किसान कुंवर पटेल ने कहा कि शाम होते ही जब ट्रालो का रेला सड़क पर दिख रहा है तो मन आशंकित हो जा रहा है।आये दिन हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं। प्रशासन को रोक लगानी चाहिए _______________________________________ तीन वर्षों में 30 लोग ट्राले से गंवा चुके हैं जान खड्डा के बहोरा छपरा नहर पर महराजगंज के धनेवा निवासी अनूप शर्मा की ट्राले से दब कर मौत, सात दिसंबर को खैरी निवासी विष्णु की ट्राला के चपेट में मौत, एक दिसम्बर को जड़ार निवासी राज कुशवाहा व अल्ताफ की गन्ना लदे ट्राले से दब कर मौत,बिहार के हथुवा निवासी सुधाकर की विशुनपुरा के बांसगांव के पास ट्राल की ठोकर से मौत। कप्तानगंज के आनंद दुबे की छः जनवरी को ट्राले से मौत हो चुकी है।नौरंगिया निवासी रामू, धर्मेंद्र को 14 जनवरी को ढोलहा के पास ट्राले ने ठोकर मार दिया था जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हो पाये हैं। कोटवा में बाड़ी के पास 17 जनवरी को मठिया आलम निवासी मुलाजीम को ट्राले से कुचल कर मौत हो गई थी। कोटवा बाज़ार निवासी प्रदीप की भी 22 जनवरी को ट्राला के चपेट में आने के चलते मौत। नौरंगिया की शोभा देवी की 5 फरवरी को सिंगहा में ट्राले से कुचल कर मौत हो गई।रामकोला में महेन्द्र की 22 जनवरी को ट्राले के चपेट में आकर मौत हो गई। 4 मार्च को मलाही पट्टी निवासी राजकुमार की ट्राले से दब कर मौत हो गई।13 मार्च को बेलवा घाट निवासी सिंधु की पिपरा बुजुर्ग में ट्राले से दब कर मौत ।धुआटीकर निवासी राशिद की भी पिछले वर्ष ट्राले से दब कर मौत हो गई थी। __________________________ टैक्स बचाने के लिए कर रहे हैं ट्राले से ढुलाई। सेन्टरों से चीनी मिल को गन्ना ढुलाई कराने के जो ट्राले लगायें गये हैं उनका कामर्शियल कार्य में पंजिकरण भी नहीं है। बेल्डिंग वर्कशॉप के यहां से अपने मन माफिक ट्राले बनवा उसे गन्ना ढुलाई में लगा दिया गया है।जान कारों के मुताबिक कागज़ों में ट्रक से ढुलाई दिखा कर भूगतान लिया जा रहा है। टैक्स बचाने के लिए ठेकेदार ट्रालो का संचालन करा रहे हैं क्या कहते हैं अधिकारी। _____________________________ इस सम्बन्ध में डीसीओ हुद्दा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना ढुलाई ट्रकों से ही किया जाना है। सभी ट्रांसपोर्ट को पत्र जारी कर मिल संचालन से पूर्व ही अवगत करा दिया गया है।यह कानून का उलंघन है।2
- ये कहा का वीडियो है क्या हुआ है 😄1
- Post by Budhai kumar Nishad1
- सुकरौली। तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। पिपरा उर्फ तितला गांव के पास फोरलेन क्रॉसिंग पर पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल दंपती की पहचान भुआलाल गुप्ता और उनकी पत्नी श्यामपति के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी देवतहा पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।1
- सुकरौली में एटीएम से पैसा निकालना बना परेशानी का कारण… एक छोटी सी लापरवाही, और खाते से उड़ गए पूरे चौबीस हजार रुपए। कुशीनगर के सुकरौली स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पर तितला गांव की रहने वाली गुंजा देवी पैसे निकालने पहुंचीं। एटीएम के अंदर पहले से मौजूद एक अजनबी ने मदद के बहाने उनका कार्ड लिया… और चुपचाप कार्ड बदल दिया। महिला को तब शक नहीं हुआ, लेकिन घर पहुंचते ही सच्चाई सामने आ गई। कार्ड पर नाम था किसी और का… और खाते से निकल चुके थे पहले एक हजार, फिर दो बार दस-दस हजार और आखिर में चार हजार रुपए। घबराई महिला दोबारा एटीएम पहुंची, पुलिस को सूचना दी गई, खाता तुरंत ब्लॉक कराया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि इसी एटीएम पर पहले भी इसी तरह चालीस हजार की ठगी हो चुकी है। अब सवाल यही है— क्या एटीएम सुरक्षित हैं? और कब रुकेगा ये कार्ड बदलने वाला खेल? 👉 सावधान रहें, सतर्क रहें… एटीएम में किसी अजनबी पर भरोसा न करें।1
- ये कहा का वीडियो है भाई 😁1