Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anish Yadav
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी घिरोर पुलिस ने मंडी में आढ़ती की दुकान से हुई चोरी का खुलासा किया है पुलिस ने आढ़त पर काम करने वाले पल्लेदार को चोरी के पैसो व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है दिनांक 5 जनवरी के दिन थाना घिरोर क्षेत्र के मंडी परिसर स्थित आढ़ती से रात के समय चोरी की घटना घटी थी जिस घटना का घिरोर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के पर्यवेक्षण में थाना घिरोर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 70,200 रुपये की नकदी व एक अवैध तमंचा एक कारतूस भी बरामद किया है।अभियुक्त की पहचान संजय उर्फ भूरा, पुत्र लालता प्रसाद, निवासी नगला गंजु कलेक्ट्रेट पछौं, थाना घिरोर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है बाइट,, sp city अरुण कुमार सिंह मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट3
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (100 दिवसीय अभियान) के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अवध नगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।* मैनपुरी। आज दिनांक 8 जनवरी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कमल सिंह द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम के दौरान गंगा सहाय कन्या इंटर कालेज की एन एस एस इकाई की छात्राओं एवं उनके साथ उनकी शिक्षकाओ को बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, तथा बाल अधिकारों एवं बाल विवाह रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। प्राथमिक विद्यालय अवध नगर में सात दिवसीय चल रहे एन एस एस के विशेष कैंप की सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओ को बाल विवाह न करने एवं न होने देने की शपथ दिलाई गई। बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प भी लिया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत छात्राओं द्वारा पोस्टर रंगोली निबंध प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता की गई जिससे बालिकाओं में शिक्षा, आत्मविश्वास एवं खेल गतिविधियों के प्रति उत्साह को बढ़ावा मिला। संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों को बाल विवाह न करने एवं इसकी सूचना समय रहते संबंधित विभाग/हेल्पलाइन पर देने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमल सिंह, संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा एवं ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश प्रधानाचार्य, गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज, रेखा दीक्षित एवं अन्य सहकर्मी व विद्यालय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।1
- @यूपी लखनऊ की सड़कों पर बीजेपी नेता चेतन बिष्ट (महानगर संयोजक) और पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह ने मिलकर एक 'पूर्व सैनिक' पूरन सिंह अधिकारी को लातों से रौंद डाला क्या यही है आपका राष्ट्रवाद? वर्दी का सम्मान तो दूर, इन नेताओं ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है। यह गुंडागर्दी साबित करती है @1
- Prajapati 100k1
- *भूमाफियाओं का बेलगाम आतंक: तहसीलदार की सरपरस्ती में महिलाओं पर बर्बर हमला, पुलिस ने पीड़ितों को ही पुलिस गाड़ी में खींचा* *रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा ✍️* एटा/जलेसर ~ उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में भूमाफियाओं का खुल्लम खुल्ला शैतानी राज चल रहा है। जलेसर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीतम सिंह की पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश के दौरान सैकड़ों की संख्या में आए माफिया गिरोह ने उनके परिवार की महिलाओं पर जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट इतनी क्रूर थी कि एक महिला की हड्डी टूट गई और दूसरी महिला बेहोश हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही। पीड़ित पक्ष की महिलाओं को जबरन पुलिस की गाड़ी में खींचकर बैठा लिया गया। विवाद गाटा संख्या 306 (रकबा 1.627 हेक्टेयर) की पैतृक भूमि का है, जिसका मुकदमा अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त न्यायालय में विचाराधीन है और अगली सुनवाई 16 जनवरी 2026 को तय है। इसके बावजूद विवादों में रहे तहसीलदार संदीप सिंह बिना हल्का लेखपाल अरुण कुमार जादौन की मौजूदगी में इंची टेप से पैमाइश करने पहुंच गए। वीडियो में तहसीलदार खुद दावा करते सुनाई दे रहे हैं - "जब मैं मौजूद हूं तो लेखपाल की क्या आवश्यकता है?" सवाल उठता है कि बिना लेखपाल के तहसीलदार कब से पैमाइश करने लगे हैं ? क्या यह माफिया गिरोह की मिलीभगत का सबूत नहीं है ?घटना के दौरान मजिस्ट्रेट लिखी सरकारी गाड़ी (नंबर UP82 AS4469) का शीशा मारपीट में टूट गया, जिसे तहसीलदार वीडियो में खुद स्वीकार करते सुनाई दे रहे हैं। महिलाओं को खींचकर इसी मजिस्ट्रेट गाड़ी में नहीं, बल्कि पुलिस लिखी गाड़ी में जबरन बैठाया गया। वीडियो फुटेज में सब साफ दिख रहा है - माफिया की भीड़ बेखौफ हमला कर रही है, पुलिस पीड़ितों को ही दबा रही है।गीतम सिंह ने पहले ही एसएसपी एटा को शिकायत देकर जान का खतरा बताया था। आरोपियों में सतेंद्र सिंह (महापुर थाना शकरौली), माधवेंद्र सिंह (बदनपुर), जय सिंह (नगला महासुख), अमर सिंह (नगला धारा), संजीव कुमार गुप्ता उर्फ वासी (मंडी जवाहरगंज), पुष्पेंद्र कुमार उर्फ बड्डन (शंकरगढ़) और गौहर सिंह उर्फ टीकम शामिल हैं। इन पर 03 मार्च 2025 को छद्म महिला लोंगश्री से फर्जी बैनामा कराने और "कब्जा नहीं छोड़ा तो परिवार समेत मार डालेंगे" जैसी खुली धमकियां देने के आरोप हैं। सूत्र बताते हैं कि तहसील के कुछ कर्मचारी माफिया के साथ मिलकर फर्जी नामों से जमीन खरीद-फरोख्त करते हैं और बाद में सांठ-गांठ से कब्जा करा देते हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख होने से मामला राजनैतिक भी हो गया है। गीतम सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही,परिवार की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस शिकायत पर "विचार" कर रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। योगी सरकार का 'भूमाफियाओं पर जीरो टॉलरेंस' का दावा एटा में महज खोखला साबित हो रहा है। जब तहसीलदार खुद नियम तोड़कर माफिया के पक्ष में खड़े हों, पुलिस पीड़ितों को ही सताए, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा? प्रशासन की यह नाकामी कब तक बर्दाश्त की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा?4
- सकीट नगर में भीषण आग से छह बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान सकीट नगर के मोहल्ला खरा पश्चिमी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मोहल्ला निवासी चमन बाबू पुत्र रमजानी (उम्र लगभग 50 वर्ष) के घर में रात्रि करीब एक बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में बंधी बकरियों को बचाने का मौका नहीं मिल सका। इस हादसे में छह बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बकरी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान चमन बाबू ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना आग में फंसी बकरियों को बचाने की कोशिश की, जिससे वह स्वयं भी झुलसकर घायल हो गए। परिजनों और मोहल्ले के लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आग की चपेट में आकर घर में रखा पशु चारा, घरेलू सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी जलकर राख हो गईं। पीड़ित परिवार के अनुसार इस हादसे में लगभग दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने हालात का जायजा लिया और नुकसान का आंकलन किया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। मोहल्ले के लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।1
- थाना टूंडला क्षेत्र में उसायनी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से गुड़गांव से फिरोजाबाद आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठ दिवस में कंस वध एवं रुक्मणी विवाह की कथा श्रवण कराई* मैनपुरी। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के षष्ठ दिवस की कथा में सर्वप्रथम कथा यजमान डॉ जितेंद्र सक्सेना एवं श्रीमती नीरजा सक्सेना, पुत्री दिव्या सक्सेना एवं अमन सक्सेना,पुत्री साक्षी सक्सेना एवं पीयूष भटनागर, पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा का तिलक लगाकर कर एवं मल्यार्पण कर ब्यास गद्दी का पूजन किया तत्पश्चात आचार्य चंदन मिश्रा ने इंद्र के द्वारा भगवान की स्तुति के प्रसंग की कथा श्रवण कराई एवं उन्होंने बताया कि जब भगवान कृष्ण ने गोपिकाओं के साथ में राष रचाया उसमें भगवान भोलेनाथ गोपी का रूप बनाकर के भगवान के समक्ष उपस्थित हुए थे वहां पर भगवान का नाम एक गोपेश्वर महादेव पड़ा था। आज पंचम दिवस की कथा में कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण की कंस वध की कथा बताया कि मथुरा के अत्याचारी राजा कंस द्वारा अपनी बहन देवकी के आठवें पुत्र कृष्ण को मारने के प्रयास और अंततः कृष्ण द्वारा उसका वध कर धर्म स्थापना की कहानी है। उन्होंने रुक्मिणी विवाह की कथा में बताया कि विदर्भ नरेश भीष्मक की पुत्री रुक्मिणी के श्रीकृष्ण से एकतरफा प्रेम और उनके भाई रुक्मिणी का शिशुपाल से विवाह तय करने पर, रुक्मिणी द्वारा कृष्ण को पत्र भेजकर अपहरण कराने और कृष्ण द्वारा रुक्मिणी का हरण कर द्वारका ले जाकर विवाह करने की कथा है, जिसके बाद कृष्ण ने कंस के भाइयों को भी परास्त किया और द्वारका बसाया। कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा द्वारा भागवत भगवान की पूजा, अर्चना के उपरांत आरती की गई। कथा में विभिन्न वाद्ययंत्रों पर मधुर संगीत देने वालों में अनुज दीक्षित-ऑर्गन कीबोर्ड पर, पूरन भाई- तबला पर,विंदु - ऑक्टोपैड पर,रोहित आर्यन बैंजो पर संगति करते है। षष्ठ दिवस की पावन कथा में आयोजक सिद्धार्थ सक्सेना एवं युग, कास्वी, दिव्या सक्सेना,अमन सक्सेना, साक्षी, पियूष भटनागर,अंजना सक्सेना, राजेश सक्सेना, दीपाली, दिव्या सक्सेना, आचार्य चंदन मिश्रा,आचार्य श्री कृष्ण दुबे, डॉ सूर्यमोहन सक्सेना, राजू रंगशाल,,आकाश तिवारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ, अमित कौशिक, प्रशांत कुलश्रेष्ठ,अल्का,निशा, निहारिका,मधु चौहान,निधि सक्सेना,दीपा,गोरी, सुरभि,विकास सक्सेना, मोहित, स्मृति,सोनेश,सुशील,गौरव,सुनील,अरुण, सोनेश, क्रांति,राजेंद्र बाबू, दीपक, मोहित,गौरव मुवार,पायल,ईशान,गौरव,सचिन, नेहा शुक्ला,पूजा, सचिन, कुलदीप आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।1
- *राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी की एन.एस.इस. इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ।* मैनपुरी। आज दिनांक 8 जनवरी 2026 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत दिनांक 02जनवरी.2026 से प्रारंभ हुए सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन, समापन समारोह का आयोजन किया गया। आज यह शिविर कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय छपट्टी मैनपुरी के प्रांगण में अंतिम दिवस की प्रातः बेला में समापन हुआ1